Cricketcricket news

अभागा खिलाड़ी जहीर खान?|जहीर खान

जहीर खान

   video में देखने के लिए यहां clik kre ✅जहीर खान ने भारत का साथ कब-कब दिया

इस खिलाड़ी को बहुत कम लोग जानते है इसका एक कारण यह भी है हमारे देश में बेस्टमैनो को ज्यादा highp मिलती है बोलिंग की अपेक्षा तभी तो एक ऐसा प्लेयर अंडररेटेड है 2011 का वर्ल्ड कप ही नहीं बल्कि हर बड़े मैच में सुपर हीरो था

video में देखने के लिए यहां clik kre ✅youtu.be/j6g0w3i2Z2M

जहीर साल 2000 से 2012 तक क्रिकेट खेलते है और उनके इस टाइम पीरियड में भारत 6 बड़े आईसीसी इवेंट के फाइनल मैच खेलता और इन बड़े मैच के फाइनल की बात करे तो जहीर खान

icc nock आउट ट्रॉफी फाइनल 2000 यह जाहिर का पहला ही बड़ा मैच था जो भारत हार गया था और इस हार में जहीर का बहुत बड़ा हाथ रहा था क्योंकि जहीर खान इस मैच में सबसे ज्यादा रन खर्चे और 6 9बॉल इस मैच में जहर खान ने डाली यहां से जहीर का का करियर शुरू होने से पहले ही खत्म होने की कागर पर था।

video में देखने के लिए यहां clik kre ✅youtu.be/j6g0w3i2Z2M

पर दादा ने इस खिलाड़ी पर अपना विश्वास दिखाया और आगे मौका दिया इस इंसिडेंट का बदला जहीर खान अब अपने दूसरे आईसीसी के बड़े फाइनल यानि Netwest सीरीज फाइनल 2002 जी हा दोस्तो ये वही फाइनल मैच था जिसमे दादा का बदला पूरा हुआ था और उन्होंने टी-शर्ट निकालकर इस मैच को सेलिब्रेट किया था बहुत कम लोगो को पता होगा इस मैच में इंग्लैंड के बस 5 विकेट गिरे थे और जहीर ने अकेले 3 विकेट लिए थे तब जाकर दादा को इस तरह सेलिब्रेट करने का मौका मिला था।इस मैच को ज्यादा दिन नहीं होते है।

और भारत चैंपियन ट्रॉफी 2002 के फाइनल में पहुंच जाता है ये मैच बारिश की वजह से नही हुआ था जिस कारण दोनो टीमों को विजेता घोषित किया गया था पर अगर यह मैच होता तो भारत आसानी से जीत जाता क्योंकि श्री लंका के रन इतने ज्यादा नही थे जिसका कारण था जहीर खान, जहीर खान यहां शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 इकोनॉमी से रन देकर 3 विकेट लिए थे इस मैच के बाद जहीर का इंतजार आईसीसी का सबसे बड़ा इवेंट यानी odi वर्ल्ड कप 2003 कर रहा था इस पूरे वर्ल्ड कप में जहीर खान लाजवाब बोलिंग करते हैं मगर अनफॉर्चूनेटली फाइनल जहीर खान का सबसे खराब जाने वाला था उन्होंने अपने पहले ही ओवर में 15 रन खर्च दिए थे इस मैच में जाहिर ही नहीं बल्कि सभी भारतीय बॉलर फ्लॉप रहे थे जहीर खान ने इस टूर्नामेंट मैं भारत की ओर से सर्वाधिक 18 विकेट लिए थे बस एक मैच की वजह से जहीर की इस टूर्नामेंट की सारी परफॉर्मेंस छुप गई थी यहां से अगला पड़ाव भारतीय टीम का 2007 का वर्ल्ड कप था इस वर्ल्ड कप में जहीर खान चोट के कारण बाहर थे।

तो 2011 के वर्ल्ड कप में जहीर खान अपनी वापसी करते हैं एक तरफ जहां जहीर खान ने 2003 के वर्ल्डकप फाइनल में 15 रन के ओवर से शुरुआत की थी वहीं 2011 में जबरदस्त वापसी के करते हुए अपने शुरू के तीन ओवर मेडन फेके यह क्रिकेट हिस्ट्री में किसी बॉलर का फाइनल जैसे इवेंट में सबसे धाकड़ प्रदर्शन था।

जो कोई भी बॉलर आज तक नही कर पाया है पर फिर भी अनफॉर्चूनेटली हमें यह सब याद नहीं है जहीर खान ने होते तो शायद 2011 का वर्ल्ड कप भी हमारे पास न होता जहीर खान की बोलिंग ही थी जो श्रीलंका बल्लेबाजों पर उन्होंने इतना प्रेशर बनाया था जो उन्हें एक सीमित स्कोर पर रोक लिया था

ज़हीर खान  और जालीबीन घटना

जहीर खान जब अपने रग में होते थे तो फिर बड़े से बड़ी बल्लेबाजी को अकेले दम ताश के पत्तो की तरह बिखेर देते थे चहरे से मासूम से दिखने वाले जहीर जब अग्रेशन में होते थे तो तब वे बॉल से इतने घातक हो जाते थे की विपक्षी टीम के खिलाड़ी भी बोलने लगते थे की हमने गलत आदमी से पंगा ले लिया है ऐसा हम क्यों कह रहे है।

इसके पीछे भी एक घटना है जो जहीर खान और जेलीबीन के नाम से मशहूर हुई थी दरअसल 2007 में भारत और इंग्लैड की test सीरीज चल रही थी और सीरीज का दूसरा मैच चल रहा था मैच से पहले इंग्लैंड के कप्तान माइकल वोन और केविन पीटरसन ओपनली बोल रहे थे की इंडिया की बोलिंग वो दम दम खम नही है इंग्लैंड को नुकसान पहुंच सके और फिर आता है जवाब फील्ड पर पहली इन इनिंग में जहीर 4 weket और कुंबले 3 विकेट लेकर इंग्लैंड को 198 रन पर ऑल out कर देते है अब भारत अपनी पहली इनिंग खेलता है और एक अच्छी बदत बना लेता है।

इसी बीच इंग्लैंड की तरफ से स्लेजिंग भी होने लगती है और अब जहीर क्रीज पर होते है तो यहा एक ऐसी घटना होती है जो सारी सीरीज का रुख बदल देती है दरअसल जब जहीर खान स्ट्राइक ले रहे थे तो देखा एक जेली बीन उनकी क्रीज पर है उनको लगा यह इंग्लैंड प्लेयर्स का स्लाइस करने का एक नया तरीका है जो बातों से शुरू हुआ और अब हरकतों पर आ गया है पहले तो उन्होंने इग्नोर किया पर जब यह दोबारा हुआ तो जाहिर का पारा चढ़ गया और ग्राउंड पर ही इयन बल मैक प्रयाण और केविन पीटरसन से बहस करने लगे जहीर 10 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए मगर अपने साथ ले गए बहुत सारा गुस्सा वह गुस्सा जो इंग्लैंड की सेकंड इनिंग पर निकला जहीर ने जिस अग्रेशन से उस मैच में बोलिंग की शायद ही होर किसी मैच में की हो, वे बेस्टमैन सेलिंग करते रहे और एक के बाद एक इंग्लैंड के बल्लेबाजों को समेटते गए सारा टॉप ऑर्डर इंग्लैंड का जहीर खान ने अकेले ही समेट दिया था दूसरी इनिंग में पांच विकेट लेकर जहीर खान ने इस मैच में टोटल 9 विकेट लिए और इस मैच के बाद इंग्लैंड के बॉलर क्रिएस एमलेट ने कहा की हमने शायद गलत आदमी से पंगा ले लिया है तो कुछ तरह के बॉलर थे जहीर खान

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button