Internet

Instagram Par Block Unblock Kaise Kare | How to Block Unblock on Instagram

Introduction:-

Instagram Par Block Unblock Kaise Kare: इंस्टाग्राम तो दोस्तों आप सभी इस्तेमाल करते है लेकिन कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स को ये पता नहीं होता है की वह किसी Account को Block kaise kare और यदि Block है तो उसे Unblock kaise kare, तो यदि आपका भी यही सवाल है की ‘Instagram Par Block Unblock Kaise Kare’ या ‘How to Block Unblock on Instagram’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे, यही जानकारी देने जा रहे है. जाने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है।

Instagram Par Block Unblock Kaise Kare

जैसा की दोस्तों आप सभी जानते है की इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए अपडेट करता रहता है जिसकी वजह से कुछ सेटिंगस इदर से उदर हो जाती है और आपको पता होकर भी आप वह काम नहीं कर पते है. ठीक वैसे ही इंस्टाग्राम पर Block/Unblock को लेकर सीन चल रहा है की कुछ यूजर्स इस सेटिंगस के बारे मे बेहद ज्यादा परेशान हो चुके है. तो यदि आपका भी यही सवाल है की ‘Instagram Par Block Unblock Kaise Kare’ या ‘ How to Block Unblock on instagram’ तो हम आपको इसका जवाब नीचे कुछ आसान स्टेप्स की मदद से देंगे, आइए जानते है।

सबसे पहले आपको बता दे की किसी भी Account को Block ओर Unblock करने के तरीके अलग-अलग है इसलिए पहले हम आपको किसी भी Account को Block करना बताएंगे।

Instagram Par Block Unblock Kaise Kare | How to Block Unblock on Instagram

यह भी जाने–

कैसे पता करे हमारी बात चित कोई Record कर रहा है

मेरी Girlfriend कहाँ है कैसे पता करू ? – अब पकड़ी जाएगी वो कहाँ है ?

Instagram पर किसी भी Account को Block ऐसे करे?

1- सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम को ओपन करे।

2- अब यहाँ आप उसकी चैट पर जाए जिस अकाउंट को आप ब्लॉक करना चाहते है।

3- इसके बाद ऊपर दिए गए उसके username पर क्लिक करे।

4- जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके समाने बहुत सारे विकल्प आते है।

5- सबसे नीचे आने के बाद आपको Block का विकल्प मिल जाएगा।

6- तो बस आपको Block पर क्लिक कर देना है।

तो कुछ इसी तरह से आप इंस्टाग्राम पर किसी भी आकॉउन्ट को ब्लॉक कर सकते है। अब यदि आप इसे Unblock करना चाहते है तो उसके लिए अब नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

Instagram पर किसी भी Block Account को Unblock कैसे करे ?

1- सबसे पहले इंस्टाग्राम को ओपन करे।

2- अब अपने profile लोगों पर क्लिक करे।

3- इसके बाद ऊपर दिए गए राइट साइड 3 डॉटस पर क्लिक करे।

4- अब यहाँ सेटिंगस मे जाए।

5- इसके बाद यहाँ आपको एक Privacy का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

6- यहाँ पर ही आपको सबसे नीचे एक Blocked Account की सेटिंग मिलती है, क्लिक करे।

7- अब यहाँ आपके सामने सभी Blocked Account की लिस्ट आ जाती है।

8- आप जिसे भी unblock करना चाहते है, क्लिक करे और unblock करे।

तो कुछ इसी तरह से आप इंस्टाग्राम पर किसी भी ब्लॉक आकॉउन्ट को unblock कर सकते है।

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की कैसे आप अपने इंस्टाग्राम पर किसी भी अकाउंट को ब्लॉक और किसी भी ब्लॉक अकाउंट को unblock कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

One Comment

  1. Next time I read a blog, Hopefully it won’t fail me just as much as this particular one. After all, I know it was my choice to read through, but I really believed you would have something interesting to say. All I hear is a bunch of complaining about something you can fix if you were not too busy seeking attention.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button