AndroidApps

अब अपनी आवाज़ से ही फोन को चलाये बिना टच किए ?

अब अपनी आवाज़ से ही फोन को चलाये बिना टच किए ?

आज मे आपको इस पोस्ट मे बताऊंगा की कैसे आप अपने मोबाइल फोन को बिना टच किए सिर्फ अपनी आवाज़ से फूल कंट्रोल कर सकते है। मतलब जैसे आप बोलोगे “opan youtube” तो youtube ओपन हो जाएगी ऐसे ही आप बहुत सारे जो काम है वो सिर्फ आप बोलकर कर सकते है ये तो सिर्फ एक उधारण दिया है मैंने आपको।

अपने फोन को अपनी आवाज़ मे कंट्रोल करने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने फोन मे एक Application को Download करना होगा।

apni aawaz se phone kaise chalaye

Application Name और उसके Important Features.

दोस्तो इस जबरदस्त Application का नाम है जो आपकी आवाज़ से ही आपके फोन को कंट्रोल रखती है  Voice Access.

ये Application यदि आपको फोन चलाने मे प्रोब्लेम होती है जैसे आपके हाथ कापते हो या फिर आपके हाथ मे चोट लग रही हो तो आप इस application की help से बोलकर अपने फोन को चला सकते है।

   Download App

Voice Access Commands.

इस Application मे आपको कुछ important Commands प्रोवाइड कराई जाती है जो आपको पता होनी चाहिए।

  • यह App आपको कुछ Basic Navigation प्रोवाइड करता है जैसे- ( “go back”, “go home”, “open gmail”).

 

  • इस App मे आप Current Screen के लिए use कर सकते है जैसे- (“tap next”, “scroll down”).

 

  • यह App आपको सर्च करने के लिए भी ऑप्शन देता है जैसे यदि आपको कुछ सर्च करना है तो आप बोलेंगे “search” इसके बाद आपको जो सर्च करना है वो बोलना है इसके बाद आप “enter” बोलेंगे तो आपके सामने जो आपने सर्च किया है वो आ जाएगा।

 

  • कभी कभी क्या होता है दोस्तो हम यह भूल जाते है की क्या बोलने से क्या ओपन हो रहा था तो आप ऐसे मे “help” बोलेंगे तो आपके सामने आपने जो commands है उनकी एक list आ जाएगी फिर आप वहाँ देख सकते है।

 

  • जैसे ही आप इस Application को अपने फोन मे ओपन करोगे तो आपको इस App मे एक Tutorial देखने को मिल जाएगा जहां आप अच्छे से read करके और ज्यादा समझ सकते है जैसे- App को सुरू करना, टेप करना, Basic text, text editing, getting help.

 

  • इस App मे आप Google Assistant का इस्तेमाल “Hey google voice acccess” कहेकर Voice access सुरू करने के लिए कर सकते है। ऐसा करने के लिए आपको पहले “Hey Google” पहेचान को enable करना होगा।

 

  • Voice Access को अस्थाई रूप से रोकने के लिए “Stop” कहें।

 

  • Voice Access को पूरी तरहा से disable करने के लिए अपने फोन की सेटिंग मे जाए फिर Accessibility सेटिंग मे जाकर Voice Access को ऑफ करदे।

तो दोस्तो ये थी वो कमाल की Application जो आपकी आवाज़ से ही सब करेगी आपको सिर्फ बोलना होगा और आपका फोन खुद चलेगा। आसा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे comment करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button