Basic InfoBiography

Neeraj Chopra Biography, Age, Height, Family, Career & More

नमस्कार आपका हमारी website में बहुत-बहुत स्वागत है आज हम आपको Neeraj Chopra के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देंगे यानी उनकी जिंदगी, उनका परिवार उनकी उम्र उनका पूरा Biodata आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे Neeraj Chopra को कौन नहीं जानता यह एक भारतीय Athlete है, जो भारत क Represent करता है javelin Throw में तो आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से।

Bio 

Nickname Nijju
ProfessionsJavelin Thrower and Junior Commissioned Officer

Physical Stats & More

HeightIn Centimetre 180cmIn metres 1.80mIn Feet & inches 5’11”
WeightIn kilograms 86 kgIn pounds 189 ibs
Eye ColourBlack
Hair ColourBlack

Javelin Throw 

Coaches/ Mentors Gary CalvertNaseem AhmadKlaus BartonietzWerner DanielsUse John (personal Coach)Rajkumar (army Coach)
MedalsGold Medals2016 South Asian games in Guwahati India2016 world u20 championships in Bydgoszcz,Poland2017 Asian Championship in Bhubaneswar, India2018 Commonwealth Games in Gold Coast, Australia2018 Sotteville Athletics Meet in Sotteville-Ies-Rouen, France2018 Savo Games in Lapinlahti, Finland2018 Asian Games in Jakarta and pelembang, Indonesia2021 Tokyo OlympicsSilver Medal2016 Asian Junior Championship in Ho Chi Minh City, Vietnam2017 Asian Grand Prix Series in Jinhua, China 2017 Asian Grand Prix Series in Jiaxing, China2018 Offenburg, GermanyBronze Medal2017 Asian Grand Prix Series in Taipei, Taiwan
Records2018 National Record of 88.06m mark at the Asian Games2021 National Record of 88.07m mark at the Indian Grand prix
Awards, Honours, Achievements2017 Hindustan Times Top 30 Under 30 Awarded by Captain Amarinder Singh2018 Arjuna Award2020 Vishisht Seva Medal (VSM)2021 Sportsman of the Decade (Track and Field)

Personal Life

Date of birth24 December 1997 (Wednesday)
Aage (as of 2020)23 years
BirthplaceKhandra Village, Panipat District Haryana
Zodiac SignCapricorn
NationalityIndian
Home TownKhandra Village, Panipat District Haryana
College/UniversityDAV College ChandigarhKurukshetra University, Haryana
Educational QualificationGraduation (Correspondence)
Ethnicity Ror Maratha
Food HabitVegetarian turned Non vegetarian

Relationship and More 

Marital statusUnmarried

Family

Parents Father- Satish Kumar Chopra (work as a farmer)
MotherSaroj Devi
SiblingsSangeeta and sareeta

Favorites

Javelin Thrower Jan Zelezny
SingersRajender kharkia and KD
FilmRocky Series
ActorAkshay kumar
Virtual GamesJavelin Master2, Brothers in Arms and Asphalatate

नीरज चोपड़ा के बारे में कुछ खास बातें :-

  • नीरज चोपड़ा भारत के नागरिक है जो कि Athlete में Javelin Thrower को Represent कर चुके हैं भारत के अंदर साथ ही साथ यह Junior Commission Officer भी है।
  • यह अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं इनके परिवार में 17 लोग हैं और यह पानीपत हरियाणा के हैं, इनका बचपन एक Chubby Kids की तरह गुजरा है यह बचपन में कुर्ता पजामा पहन के थे और इनके गांव में इन्हें सरपंच बुलाया जाता था।
  • इनसे एक Interview में पूछा गया कि इन्होंने अपना Interest Javelin में कैसे Develop किया तो इनका जवाब था की।

 जब मैं 14 साल का था मेरा वजन 80 किलो था तब इन्होंने पानीपत के Stadium में Visit किया था अपनी छुट्टियों के समय पर और उस समय इनकी pocket Money ₹30 थी और कभी-कभी ऐसा भी होता था कि इनके पास इतने भी पैसे नहीं होते थे कि यह एक गिलास जूस का पी सके। Stadium में जाने के लिए नहीं 17 kilometres का सफर तय करना पड़ता था और यह अपने अंकल के साथ वापस आते थे जो कि पानीपत में ही काम करते थे, उन्होंने कहा कि मैंने अपने जयवीर सीनियर को देखा जो कि हरियाणा में जैवलिन रिप्रेजेंट करते थे उसके बाद इन्होंने भी उन्हें देखकर javelin try किया नीरज चोपड़ा ने इसके माध्यम से भोजन की खोज की और इस अहसास ने उन्हें आत्मसम्मान वापस पाने की मदद दी।

  • एक Interview में नीरज चोपड़ा से उनके परिवार के बारे में पूछा गया और उनके गांव के बारे में उनके अंकल भीम सिंह जी ने उनका अध्ययन में इंटरेस्ट बढ़ाया था जिसमें कि उनके परिवार में बहुत सी कमियां जिसकी वजह से वह बहुत परेशान रहते थे तो उन्होंने interview में क्या बताया यह जानते हैं।

Neeraj Chopra ने बताया कि उन्होंने 14 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था और कक्षा 9 में उनकी पढ़ाई भी Disturb हो गई थी नीरज चोपड़ा का सपना है कि जिस तरह से मैं पंचकूला आया था, गांववालों को शहर में शिफ्ट होने की जरूरत नहीं है, हरियाणा से एथलीट National, International Olympics Level पर आता है पर उनका कहना था कि उनके गांव में आज भी playground नहीं है, उन्हें Road पर practice करनी पड़ती थी नीरज चोपड़ा ने कहा अगर Olympics Nation Game खेलना है तो हर गांव में एक  Stadium होना जरूरी है और एक coach भी होना चाहिए जिससे वे Trainy ले सकें लेकिन नीरज चोपड़ा नहीं patiala में Training ली थी।

बचपन में नीरज भैसों की पूंछ घुमाते थे, नीरज चोपड़ा का पूरा परिवार प्राउड फील करता था नीरज चोपड़ा के पिता जी जॉइंट फैमिली में रहते थे जिसमें 17 लोग थे, नीरज चोपड़ा ने शिवाजी स्टेडियम में विजिट किया था और उन्होंने अपने सीनियर जयवीर से कांटेक्ट किया था Javelin के लिए।

नीरज चोपड़ा ने अपनी ट्रेनिंग स्टार्ट कर दी थी पंचकूला हरियाणा में कुछ कमियों की वजह से नीरज चोपड़ा ने अपनी Training Tau Devi Lal Stadium Panchkulu में की थी।

एक Interview के समय पर नीरज चोपड़ा ने बताया कि उन्होंने पहली Training अपने सीनियर Jaiveer चौधरी से शुरू की थी जिन्होंने उनका इंटरेस्ट बढ़ाया था Javelin Thrower के लिए। नीरज चोपड़ा ने बताया कि उनका पहला जूनियर नेशनल गेम लखनऊ में 2012 में था जिन्होंने उसमें National Record को तोड़ा और 68.46 मीटर का शुरू किया था।

Neeraj ने Copy, Pen लेकर मैं लिखना शुरू कर दिया था कि क्या क्या टिप्स है जैवलिन थ्रोअर के लिए और उन्हें बहुत ज्यादा इंटरेस्ट आने लगा था, इसमें जब उन्होंने देखा कि इसमें Gold Medal भी लोग लिखते हैं उसके बाद नीरज कुछ सालों बाद अपनी Training खत्म करने के बाद National, International level पर खेलने लगे थे और उन्होंने बहुत से Medal भी प्राप्त किए थे जैसे कि Asian Games, Commonwealth Games, Asian Championship इत्यादि।

Neeraj Chopra ने Youth National के बाद Guntur में Silver प्राप्त किया था और इनको World Youth Championship के लिए Select किया गया था Ukraine में सन 2015 के अंदर इसके बाद इनको National Games के लिए भी चुना गया Kerela में, Javelin Thrower मैं ही इनके Senior हरियाणा से थे जिनका नाम था राजेंद्र सिंह और इन्होंने रिकॉर्ड बनाया था 82. 23।

2016 में इन्होंने U20 world Championship प्राप्त की और National Record बनाया इसके लिए इन्हें फेसबुक के CEO Mark Zuckerberg ने Congratulate किया था Social Media पर।

इसके बाद इनको junior Commission Officer नैब सूबेदार की Rank मिली 2016 में और कुछ समय बाद इनको Mission Olympics wing के लिए चुना गया Army Sports Institute Pune में और इनको नैब सूबेदार से सूबेदार की Rank मिल गई।

  • Asian Games 2018 में Neeraj Chopra को भारत के flag bearer के रूप में चुना गया था.
  • 2019 में उन्होंने सर्जरी करवाई थी क्योंकि 2018 Services Athletics 68 के समय पर उनकी सीधी कोहनी में चोट लग गई थी।
  • सन 2020 31 मार्च को इन्होंने ₹2,00,000 Pm Care Fund में भी Transfer किए जब हमारा देश Coronavirus महामारी से जूझ रहा था।
  • उन्होंने भारत को 2020 में Tokyo Olympics Javelin Thrower में  Present किया था जो कि Coranavirus की वजह से  2021 में हुआ था।
  • 7 अगस्त 2021 में इन्होंने Gold Medal प्राप्त किया था Tokyo Olympics में और यह पहले भारतीय कह लाए थे जिन्होंने Gold Medal जीता था टोक्यो ओलंपिक्स 2020 का यह भारत के पहले नागरिक थे जिन्होंने Gold Medal प्राप्त किया था Athletes में और दूसरे नंबर पर इन्होंने Gold Medal प्राप्त किया था Olympic में Shooter Abhinav Bindra के बाद।

उनकी जीत पर BCCI ने 1 करोड़ रुपये के नकद इनाम की घोषणा की थी, और हरियाणा के चीफ मिनिस्टर मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें ₹6 करोड़ Prize के तौर पर दिए थे क्योंकि उन्होंने हरियाणा का नाम रोशन किया था। 

टोक्यो ओलंपिक 2020 से पहले नीरज ने अपने लंबे बाल काट लिए थे और मैं पूरी तरीके से जोरों शोरों से Javelin Thrower की practice में लग गए थे। नीरज चोपड़ा का कहना है कि एक जीत के बाद मैं एक cheat meal चाहता हूं मैं आमतौर पर कुछ मीठा खाता हूं।

यह थी Neeraj Chopra के व्यक्तित्व से जुड़ी कुछ खास बातें जिनके बारे में हमने आपको आज बताया यह भारत के पहले नागरिक थे जिन्होंने Athlete में Gold Medal प्राप्त किया था, और यह हरियाणा के एक गांव से Belong करते हैं जिन्होंने हमारे देश का नाम रोशन किया था Athlete में।

उम्मीद करते हैं हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक साबित होगा अगर आपको हमारे आज के आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो इसे आगे भी जरूर शेयर करें हम आपके लिए आगे भी ऐसे जानकारी भरे आर्टिकल लाते रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button