Cricketcricket newsIpl 2024Uncategorized

RCB जायेगी प्लेऑफ में?|RCB के पास अभी भी मौका|RCB

RCB प्लेऑफ

कौन-कौन टीम जायेगी प्लेऑफ में

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के प्लेऑफ में कौन सी चार टीमें अपना घर बनाएंगी, इसका फैसला होना अभी बाकी है। 10 टीमों में से आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई भी टीम  प्लेऑफ में नहीं पहुंची है।

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो एक बात तय नजर आ रहा है कि राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ पहुंचना लगभग तय ही है।वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु rcb के लिए प्लेऑफ का रास्ता कांटों से भरा हुआ है।

आरसीबी ने अभी तक 9 मैच खेले हैं और उसमें से महज 2 मैच में ही जीत दर्ज कर पाई है की है। ऐसे में आरसीबी प्लेऑफ में जायेगी या नही जाएगी ये देखना अभी बाकी है। वैसे जो अभी पॉइंट टेबल में टॉप 4 टीम है उनकी प्लेऑफ दावेदारी काफी प्रबल नजर आ रही है।

कैसे जा सकती है rcb प्लेऑफ में?

आरसीबी इस साल ipl में सबसे पिछड़ी हुई टीम है आरसीबी के लिए सबसे अच्छी स्थिति तो ये होगी कि जो टीमें इस वक्त टॉप पर चल रही हैं। वे अपने बचे हुए ज्यादातर मैच जीत जाएं।इस बार आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में अभी तक राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद क्रम से पहले, दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं।

चौथे नंबर पर लखनऊ सुपर जैंट्स है। अगर राजस्थान रॉयल्स अपने बचे हुए छह में से चार मैच जीत जाता है, और केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद बचे हुए सात- सात मैचों में से पांच-पांच मैच जीत जाते हैं, तो ऐसे में इन तीनों टीमों के पॉइंट्स क्रम से 22, 20, 20 हो जाएंगे। अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होगे, तब 14 अंक हो जाएंगे।

और बाकी टीमों के पास केवल 12 ही अधिकतम अंक होगे।यानी चौथी टीम के रूप में आरसीबी प्लेऑफ में एंट्री करने में कामयाब हो जाएगी। बस आरसीबी जीतने होगे और कुछ मैच तो बड़े अंतर से जीतने होगे ताकि उसका नेट रन रेट भी बेहतर हो जाए।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button