Mobile Review

बड़ी खुशखबरी: 7 हजार रुपए सस्ता मिल रहा iPhone 14, ऐसे मिलेगा बड़ा फायदा?

Introduction:-

iPhone 14 big Discount: क्या आप भी अपने पुराने फोन से बोर हो चुके है और अब iphone खरीदना चाहते है. क्या आप भी सोच रहे की एक iphone 14 खरीदना चाहिए. यदि ऐसा है तो आज आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. आज हम आपको इस पोस्ट मे  iphone पर मिल रहे बिग डिस्काउंट के बारे मे बताने जा रहे है. जी हाँ दोस्तों आईफोन पर मिल रही है भारी छूट जिसे देखने के बाद सभी खुशी से झूम उठे है. जी हाँ आईफोन यदि अभी आप खरीदने जाते है तो आपको 7 हजार रुपए का मुनाफा हो सकता है अब ये कैसे होगा और क्या है ये डिस्काउंट जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

ऐसे खरीदेंगे तो मिलेगी भारी छूट ?

यदि बात करे iphone पर मिल रही भारी छूट की तो हम आपको बता देना चाहते है की Apple ने September में अपनी New Series  iPhone 14 को लॉन्च किया था. कंपनी के इस लाइनअप में चार फोन- iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल है. Apple iphone 14 को भारत में 79,900 रुपये के शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था, लेकिन खास बात ये है कि इसे आप 7,000 रुपये के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं. जियोमार्ट पर इस फोन को 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया है, जिसके बाद इसकी कीमत 77,900 रुपये हो जाती है.

iPhone 14 big Discount

और इसके साथ ही यदि आप पेमेंट करने के लिए HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इसपर आपको 5% का कैशबैक भी दिया जाएगा. इन सभी डिस्काउंट के बाद इस आईफोन की कीमत 72,900 रुपये हो जाती है. बता दें कि ये ऑफर सिर्फ जियोमार्ट पर ही लिस्टेड है. अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अभी भी ये फोन अपने ओरिजिनल कीमत पर ही लिस्ट किया गया है.

यह भी पढे—

चार कैमरों के साथ,4500mAh की धांसू बैटरी,जल्द होगा लॉन्च Realme X9 Max Pro

Realme GT Neo 3 5G Launch Date, specifications, Price, Review in Hindi

Realme 9 Pro:- जबरदस्त कैमरा और 5000 mAh की तगड़ी बैटरी, जानिए फीचर्स?

क्या खेल सकेंगे Oppo A53 मे गेम? | Oppo A53 Mobile Review in Hindi

जाने आईफोन के कुछ Spacification के बारे मे?

यदि बात करे iphone 14 की spacifications के बारे मे तो इस फोन मे आपको A15 बायोनिक चिपसेट देखने को मिलती है जिसमें 6-कोर CPU ड्यूल परफॉरमेंस और 4 एफिशिएंसी कोर, 5-कोर GPU और एक 16-कोर न्यूरल इंजन है. ये आईफोन iOS 16 पर काम करता है. iPhone 14 24 fps, 25 fps, 30 fps या 60 fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है.

कैमरे के बारे मे हमे कोई जरूरत नहीं है क्यूँकी आप सभी जानते है की आईफोन का कैमरा कैसा रहता है. लेकिन इस फोन के लॉन्च होने के बाद जो बात सबसे ज्यादा फेमस हुई वह है Dynamic Island जी हाँ इस फीचर ने तो कमाल की कर दिया. नॉच स्क्रीन का इससे जबरदस्त इस्तेमाल तो कहीं हो ही नहीं सकता है. तो आपकी क्या राय है इस फोन को लेने के बारे मे, हमे कमेन्ट मे जरूर बताए।

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे iPhone 14 पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे मे बताया है की किस तरह से आप इस फोन पर 7000 रुपए की छूट ले सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

 Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button