Android

किसी भी फोन मे Safe Mode Activate/Deactivate कैसे करे – नया तरीका 2023

How to Activate/Deactivate Safe Mode in Mi, Oppo, Vivo, Smasung

Introduction:-

किसी भी फोन मे Safe Mode Activate/Deactivate कैसे करे: क्या दोस्तों आपके फोन ओर भी safe mode चालू हो गया है या फिर आप इसे चालू करना चाहते है लेकिन आपको नही पता की ‘किसी भी फोन मे Safe Mode Activate/Deactivate कैसे करे’ या ‘How to Activate/Deactivate Safe Mode in any phone’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे बताएंगे की कैसे आप किसी भी एंड्रॉयड फोन मे सैफ मोड को बंद या चालू कर सकते है. दोस्तों यह सीखना आपके लिए बेहद जरूरी है क्यूंकी कई बार अनजाने मे आपसे यह सैफ मोड आपके फोन मे चालू हो जाता है और आप फिर इंटरनेट पर सर्च करते है की सैफ मोड को बंद कैसे करे या अपने फोन को सैफ मोड से बाहर कैसे निकाले, तो आपको ये सीखना जरूर से चाहिए, चलिए अब आपको बताते है।

Oppo phone me safe mode kaise activate kare

अब यदि दोस्तों आपके पास भी oppo का फोन है और आप अपने “oppo phone me safe mode kaise activate kare” या “How to Activate Safe Mode in Oppo” तो इसकी जानकारी अब हम आपको बताने जा रहे है आप अपने oppo phone me safe mode ko नीचे दिए गए स्टेप्स कॉ फॉलो करके activate कर सकते है.

1- सबसे पहले अपने Oppo phone को Switch off करे।

2- अब अपने Oppo phone को ऑन करे और ध्यान रहे जब फोन की स्क्रीन पर Oppo का लोगो आता है।

3- तो अपने फोन के Volume down button को दबा के रखे।

4- Volume down बटन को तब तक दबा के रखे जब तक phone पूरी तरह से ओपन न हो जाए।

5- जैसे ही आपका फोन on होता है आपके oppo फोन मे Safe mode activate हो चुका है।

तो कुछ इस तरह से आप अपने oppo फोन मे safe mode को activate कर सकते है।

किसी भी फोन मे Safe Mode Activate/Deactivate कैसे करे

Oppo phone me safe mode kaise deactivate kare

अब यदि आपने अपने फोन मे safe mode को activate तो कर लिया लेकिन अब आप उसे deactivate करना चाहते है और आपको नहीं पता “oppo phone me safe mode kaise deactivate kare” या “How to deactivate Safe Mode in Oppo” तो इसकी जानकारी अब हम आपको बताने जा रहे है.

1- Oppo फोन मे safe mode को deactivate करने के लिए अपने फोन को एक बार स्विच ऑफ या रिस्टार्ट करे।

2- जैसे ही आप यह करेंगे आपका फोन सैफ मोड से बाहर आ जाएगा।

तो कुछ इस तरह से आप अपने oppo फोन मे safe mode को deactivate कर सकते है।

Vivo phone me safe mode kaise activate kare

अब यदि दोस्तों आपके पास भी Vivo का फोन है और आप अपने “Vivo phone me safe mode kaise activate kare” या “How to Activate Safe Mode in Vivo” तो इसकी जानकारी अब हम आपको बताने जा रहे है आप अपने Vivo phone me safe mode ko नीचे दिए गए स्टेप्स कॉ फॉलो करके activate कर सकते है.

1- सबसे पहले अपने Vivo phone के Power बटन को दबाए रखे।

2- अब आपके सामने 4 विकल्प आते है जिनमे से आपको Power off के विकल्प पर थोड़ा दबाए रखना है।

3- Power बटन को दबाए रखने के बाद फोन की स्क्रीन पर एक pop up आता है जैसाकी आप image मे देख सकते है।

How to Activate Safe Mode in Vivo
How to Activate Safe Mode in Vivo

4- अब यहाँ आप OK पर क्लिक करेंगे तो आपके फोन मे Safe mode activate हो जाएगा।

तो कुछ इस तरह से आप vivo फोन मे सैफ मोड को activate कर सकते है।

Vivo phone me safe mode kaise deactivate kare

अब यदि आपने अपने फोन मे safe mode को activate तो कर लिया लेकिन अब आप उसे deactivate करना चाहते है और आपको नहीं पता “Vivo phone me safe mode kaise deactivate kare” या “How to deactivate Safe Mode in Vivo” तो इसकी जानकारी अब हम आपको बताने जा रहे है.

1- Vivo फोन मे safe mode को deactivate करने के लिए अपने फोन को एक बार स्विच ऑफ या रिस्टार्ट करे।

2- जैसे ही आप यह करेंगे आपका फोन सैफ मोड से बाहर आ जाएगा।

तो कुछ इस तरह से आप अपने Vivo फोन मे safe mode को deactivate कर सकते है।

Mi phone me safe mode kaise activate kare

अब यदि दोस्तों आपके पास भी Mi का फोन है और आप अपने “Mi phone me safe mode kaise activate kare” या “How to Activate Safe Mode in Mi” तो इसकी जानकारी अब हम आपको बताने जा रहे है आप अपने Mi phone me safe mode ko नीचे दिए गए स्टेप्स कॉ फॉलो करके activate कर सकते है.

1- सबसे पहले अपने Mi phone को Switch off करे।

2- अब अपने Mi phone को ऑन करे और ध्यान रहे जब फोन की स्क्रीन पर Mi का लोगो आता है।

3- तो अपने फोन के Volume down button को दबा के रखे।

4- Volume down बटन को तब तक दबा के रखे जब तक phone पूरी तरह से ओपन न हो जाए।

5- जैसे ही आपका फोन on होता है आपके Mi फोन मे Safe mode activate हो चुका है।

तो कुछ इस तरह से आप अपने Mi फोन मे safe mode को activate कर सकते है।

Mi phone me safe mode kaise deactivate kare

अब यदि आपने अपने फोन मे safe mode को activate तो कर लिया लेकिन अब आप उसे deactivate करना चाहते है और आपको नहीं पता “Mi phone me safe mode kaise deactivate kare” या “How to deactivate Safe Mode in Mi” तो इसकी जानकारी अब हम आपको बताने जा रहे है.

1- Mi फोन मे safe mode को deactivate करने के लिए अपने फोन को एक बार स्विच ऑफ या रिस्टार्ट करे।

2- जैसे ही आप यह करेंगे आपका फोन सैफ मोड से बाहर आ जाएगा।

तो कुछ इस तरह से आप अपने Mi फोन मे safe mode को deactivate कर सकते है।

Samsung phone me safe mode kaise activate kare

अब यदि दोस्तों आपके पास भी Samsung का फोन है और आप अपने “Samsung phone me safe mode kaise activate kare” या “How to Activate Safe Mode in Samsung” तो इसकी जानकारी अब हम आपको बताने जा रहे है आप अपने Samsung phone me safe mode ko नीचे दिए गए स्टेप्स कॉ फॉलो करके activate कर सकते है.

1- सबसे पहले अपने Samsung phone के Power बटन को दबाए रखे।

2- अब आपके सामने 4 विकल्प आते है जिनमे से आपको Power off के विकल्प पर थोड़ा दबाए रखना है।

3- Power बटन को दबाए रखने के बाद फोन की स्क्रीन पर एक pop up आता है जैसाकी आप image मे देख सकते है।

How to Activate Safe Mode in Samsung 
How to Activate Safe Mode in Samsung

4- अब आपको यहाँ दिए गए Logo पर क्लिक कर देना है।

5-जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके samsung phone me safe mode activate हो जाएगा।

तो कुछ इस तरह से आप अपने samsung फोन मे safe mode को activate कर सकते है।

Samsung phone me safe mode kaise deactivate kare

अब यदि आपने अपने फोन मे safe mode को activate तो कर लिया लेकिन अब आप उसे deactivate करना चाहते है और आपको नहीं पता “Samsung phone me safe mode kaise deactivate kare” या “How to deactivate Safe Mode in Samsung” तो इसकी जानकारी अब हम आपको बताने जा रहे है.

1- Samsung फोन मे safe mode को deactivate करने के लिए अपने फोन को एक बार स्विच ऑफ या रिस्टार्ट करे।

2- जैसे ही आप यह करेंगे आपका फोन सैफ मोड से बाहर आ जाएगा।

तो कुछ इस तरह से आप अपने Samsung फोन मे safe mode को deactivate कर सकते है।

किसी भी फोन मे Safe Mode Activate/Deactivate कैसे करे

अब यदि दोस्तों आपके पास इन सभी तरह के mobile मे से कोई अन्य मोबाईल है तो हम आपको बता दे की safe mode को activate या deactivate करने के सिर्फ और सिर्फ यही 2 तरीके जो हमने आपको इस पोस्ट मे डिटेल्स से बता दिए है आप इसी तरह से ही सभी फोन मे safe mode activate ओर deactivate कर सकते है.

कुछ जबरदस्त ट्रिक्स—

बिना किसी App के फोन को फास्ट चार्ज कैसे करे

बिना किसी App के एक नंबर से दो फोन मे WhatsApp कैसे चलाए

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे आपके एंड्रॉयड फोन के एक बहुत ही खास फीचर या सेटिंग को बंद कैसे करे और चालू कैसे करे की जानकारी दी है. यदि आप भी इस समस्या से परेशान है तो आप कुछ इसी तरह से अपने एंड्रॉयड फोन मे Safe mode activate/deactivate कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक, ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button