AndroidApps

फोन को चलाने के तरीके को बनाए आसान, आजमाएं  अब यह तरीका।

फोन को चलाने के तरीके को बनाए आसान, आजमाएं  अब यह तरीका।

बहुत सी बार यह देख गया है की जैसे जैसे हमारा फोन पुराना होता जाता है तो उसमे बहुत सारी Apps हो जाती है, जिसे हम या तो सर्च करके ढूंढते  है या फिर मेनुअली देखते है, ऐसे मे आपको कई बार बहुत ढूंढने पर भी Apps नहीं मिलती जिससे आपको बहुत गुस्सा भी आता होगा, इसीलिए आज मे आपको एक ऐसा जबरदस्त तरीका इस पोस्ट मे बताऊँगा जिससे आपको कोई भी App को ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

जो तरीका आज मे आपको इस पोस्ट मे बताने वाला हूँ उससे आप अपनी डेली यूजिस एप को अपने Notification बार मे सेट कर सकते है और आपको इस तरीके से App को ढूंढने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। जब भी आपको किसी App को चलना हो तो बस अब आप अपने Notification बार को ओपन करेंगे और आपकी चुनी गई apps आपके सामने आ जाएगी। फिर आप उन apps को बड़ी ही आसानी से यूज कर सकते है।

यदि आप भी यह तरीका आजमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने फोन मे एक Application को डाउनलोड करना होगा जिसके बारे मे आप नीचे अच्छे से देख सकते है।

Application Name और Feature. 

(App Shortcuts)

Add App Shortcuts for any app to the Notification panel for quick and easy access from any screen. It works like a quick launch bar for your favorite apps.

No ads or device permissions. Tiny size, just 0.1MB! Give it a try today!

Note: You can add up to 5 of your favorite apps for free. Upgrade to premium within the app to store as many as 20 quick shortcuts.

App shortcut phone

Application को इस्तेमाल कैसे करे। 

जब आप पहली बार इस Application को अपने मोबाईल फोन मे ओपन करते है तो यह Application आपसे कुछ पर्मिशन मांगती है जो आपको इसे दे देनी ही। जैसे ही आप इसे वो सभी पर्मिशन दे देते है , अब आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है जो कुछ इस प्रकार है-

Step #1- सभी पर्मिशन को एक्सेप्ट करने के बाद अब आपकी स्क्रीन के सामने एक नोटिस टाइप का आता है।

 

Step #2- इस नोटिस बोर्ड के नीचे आपको दो ऑप्शन देखने को मिल जाते है, जैसेकी-

  • Edit
  • Close

Step #3- आपको Edit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

 

Step #4- अब आपके सामने आपके मोबाईल फोन की वो सभी App देखने को मिल जाती है, जो आपके फोन मे है।

 

Step #5- अब आपको अपनी पसंद या जिस जिस App का इस्तेमाल आप ज्यादातर करते है। वो सिलेक्ट करनी है।

  Download App

Step #6- ध्यान रहे दोस्तों यहाँ आप सिर्फ 5 Apps ही सिलेक्ट कर सकते है , यदि आप और भी ज्यादा ऐड करते है तो आपको यह एप परचेस करनी होगी।

 

Step #7- जैसे ही अब आप 5 App सिलेक्ट कर लेते है तो अब आपको ऊपर राइट साइड मे 3 डॉट देखने को मिल जाती है उन पर क्लिक करना है।

 

Step #8- 3 डॉट पर क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आते है आपको सबसे पहले वाला सिलेक्ट करना है।

 

अब आप अपनी Notification बार मे देख सकते है की आपकी चुनी गई App अब आपके Notification बार मे आ चुकी है।, अब आप बड़ी ही सरलता की साथ इनका यूज कर सकते है , और अपने फोन के चलाने के तरीके को और भी ज्यादा आसान बना सकते है।

तो दोस्तों यह थी वो जबरदस्त ट्रिक जिससे आप अपने मोबाईल फोन को एक स्मार्ट लेवल पर यूज कर सकते है, आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी, कुछ नया सीखने को मिल होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button