Uncategorized

पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें 2023 में

नमस्कार दोस्तों! आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी लोगों को बताने जा रहे हैं कि पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें 2023 में वो भी बड़ी ही आसानी से।

पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें 2023 में

जैसा कि हम सभी लोग जानते ही होंगे कि समय के साथ साथ हर चीज़ में कितना ज्यादा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। पहले के समय में हमारे जो सरकारी Documents यानी कि कागजात जो होते थे उनका कोई महत्व नही रहता था।

परन्तु आज के समय में हमारी हर एक सरकारी Document जैसे कि Aadhar Card और Pan Card भी काफी जरूरी हो गए हैं।

अब इनके बिना कोई भी काम नही होता है, फिर चाहे वह किसी बड़े Hospital में इलाज कराना हो, या फिर कहि पर कुछ भी काम कराना हो। सबमें इन दो Documents की जरूरत तो पड़ती ही है और अब तो सरकार ने एक नया नियम भी पेश कर दिया है।

जिसके अंतर्गत आपको अपना Aadhar Card अपने Pan Card के साथ Link करवाना बहुत जरूरी हो गया है।

अगर आप इस आदेश का पालन नही करते हैं, तो आपका Pan Card रद्द यानी कि Block कर दिया जाएगा और फिर आपका Pan Card किसी भी काम का नही बचेगा।

और अगर आप ये सोच रहे हो कि आप दूसरा Pan Card बनवा लेंगे, तो हम आपको बतादे कि आप अपने पूरे जीवन में मात्र एक ही Pan Card बनवा सकते हैं।

अगर आप ऐसे में एक से ज्यादा Pan Card के साथ पकड़े जाते हैं तो आपका चालान तो कटेगा ही साथ साथ में आप पर क़ानूनी कार्यवाही भी हो सकती है।

इसलिए आपके लिए सबसे अच्छा यही रहेगा कि आप अपना Pan Card अपने Aadhar Card से Link करवालें। अगर आप लोग भी अपना Pan Card Aadhar Card से Link करवाने के बारे में सोच रहे हैं, परन्तु आपको इसके तरीके के बारे में पता नही है।

तो फिर आपको चिंता नही करनी है। क्योंकि अब हम आपको इसी तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं।

Pan Card को Aadhar Card से Link कैसे करें

दोस्तों Pan Card को Aadhar Card से Link करना बहुत ही आसान काम है। यह आप अपने Mobile Phone से घर बैठे बैठे आसानी से कर सकते हैं।

Pan Card को अपने Adhar Card से Link करने के लिए निम्नलिखित Steps को Follow करें, जोकि कुछ इस प्रकार हैं-

Step- 1. सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone के कोई Browser को Open करके ITR लिखकर Search कर देना है।

फिर आपको यहाँ पर सबसे पहली Website incometaxindiaefiling.gov.in पर चले जाना है।

Step- 2. और फिर आपको यहाँ पर Account बनाना पड़ेगा जिसके लिए आपको Register Yourself के Option पर Click करके Pan Card Type चुनना पड़ेगा।

पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें 2023 में

और फिर यहाँ पर आपको अपने Pan Card Details जैसे कि Pan No., First Name, Middle Name, Last Name और State इत्यादि।

Step- 3. फिर आपको Continue के Option पर Click कर देना है।

पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें 2023 में

Step- 4. Pan Card Link करने के लिए आपको Registration Form भरना पड़ेगा जिसके लिए आपको सबसे पहले Password बनाना है।

फिर अपना Primary Mobile Number यानी कि आपका Registered Mobile Number, email address और Self को चुनना है।

Step- 5. फिर यहाँ पर अपने Adhar Card पर दिया गया पता और उसकी सारी Personal Details भरके आपको Verification Complete करना पड़ेगा।

Verification Complete करने के लिए आपको 6 अंक का OTP दर्ज करना पड़ेगा जोकि आपके Registered Mobile Number पर आएगा।

Step- 6. फिर आपको Website पर Login कर लेना है। यहाँ पर आपको Adhar Link करने का Option मिल जाएगा जिस पर आपको Click करके I

Agree पर Click करना है। फिर Link Now कर देना है।

CONCLUSION-

ऊपर दी गयी जानकारी की मदद से आसानी से आप अपने Mobile Phone से अपना Pan Card Adhar Card से Link कर पाएंगे।

और जैसे ही आप Link Now के Option पर Click करेंगे आपका Pan Card आपके Aadhar Card से Link कर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button