BCCI ने भेदभाव क्यों किया?|BCCI|Ishan Kishan|Hardik Pandya
BCCI|ishan kishan,shreyas iyer,hardik pandya
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर यह वह दो क्रिकेटर हैं जो अब बीसीसीआई के रडार में चढ़ चुके हैं। यानी बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर हो चुके है।
BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट
अभी हाल ही में बीसीसीआई ने 2023-24 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की है जिसमे ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ये वो दो क्रिकेटर हैं, जो इस लिस्ट से बाहर हो चुके हैं या बाहर निकाल दिए है।
वैसे तो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, उमेश यादव और दीपक हुड्डा शामिल हैं। परन्तु ईशान किशन और श्रेयस अय्यर पर ज्यादा विवाद हो रहा है।
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने BCCI की बातो को अनदेखा किया
बीसीसीआई ने ये भी कहा है कि जब एथलीट नेशनल टीम के लिए नहीं खेल रहे हैं तो वो घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने को प्राथमिता दें। लेकिन इन दोनों ने बीसीसीआई की बात को नजरअंदाज किया था और डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने से मना कर दिया इसके जवाब में बीसीसीआई ने इन दोनों का नाम सेंटल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर ले लिया है। ईशान किशन तो राहुल द्रविड़ और BCCI के कहने के बावजूद रणजी क्रिकेट में नहीं खेले
हार्दिक पंडिया को बाहर क्यों नही किया?
बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया है मगर हार्दिक पांड्या अभी तक टीम में बने हुए हैं आपको बता दे की बीसीसीआई ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को इसलिए बाहर किया है क्योंकि उन्होंने बीसीसीआई की डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की बात को नजरअंदाज कर दिया था मगर हार्दिक पांड्या भी बहुत दिनों से टीम से बाहर चल रहे हैं वे केवल आईपीएल में खेलते दिखते हैं इसीलिए बहुत से क्रिकेट फैंस का मानना है कि बीसीसीआई ने यह भेदभाव क्यों किया है।