Android फोन के लिए सबसे खतरनाक AppLock, एक बार जरूर ट्राइ करे?
Introduction
Table of Contents
आज की इस पोस्ट मे दोस्तों हम आपको Android फोन के लिए सबसे खतरनाक AppLock के बारे मे बताने वाले है, जिसमे आयपको तरह के lock देखने को मिल जाते है, और ऐसा भी नहीं है की आपने जो एक lock सिलेक्ट कर लिया सभी apps पर वही लागू होगा. इस applock की मदद से आप फोन की सभी apps पर अलग-अलग lock का इस्तेमाल कर सकते हैओर इन सभी अलग-अलग लॉक को ओपन करने की ट्रिक भी अलग-अलग ही है, इसलिए हमने इस lock को खतरनाक applock का नाम दिया है. अब यदि आप भी चाहते है इस खतरनाक lock को सेट ओर डाउनलोड करना तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, तो चलिए शुरू करते है.
Android फोन के लिए सबसे खतरनाक AppLock?
यदि भी ढूंढ रहे है इंटरनेट पर कोई एक ऐसा applock जोकी आपके अलावा कोई भी न खोल सके तो ऐसा ही जबरदस्त applock आज हम आपके लिए इस पोस्ट मे लाए है. इस applock को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस app को कैसे यूज करना है जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
यह है सबसे खतरनाक applock?
1- सबसे पहले फोन मे Perfect AppLock को डाउनलोड ओर इंस्टॉल करे।
2- जब आप इस App को पहली बार ओपन करते है तो इसे ओपन करने के लिए ।
3- आपको यहाँ इसका default password 7777 डालना होगा।
4- आप इस password को बाद मे बदल भी सकते है।
5- अब सभी पर्मिशन देने के बाद यह applock पूरी तरह से ओपन हो जाएगा।
6- अब आप यहाँ देख सकते है की फोन की सभी apps के सामने 5 तरह के लॉक है।
7- अब इनमे से आप जो भी lock लगाना चाहते है क्लिक करे।
8- जिस भी app पर आप जो कोई भी lock लगाना चाहते है 1 क्लिक मे लगा ओर हटा सकते है।
9- इस App के password को बदलने के लिए settings पर क्लिक करे।
10- अब यहाँ पर आप अपना नया पासवर्ड बना सकते है।
यह भी पढे—
अपने फोन की स्क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर कैसे करे?
सिर्फ नाम सर्च करे और फट से करे डाउनलोड | Movies, Videos , Music, etc.
भारत मे Ban/Blocked वेबसाईट को चलाए, बिना किसी VPN/Proxysite के?
Best Android phone AppLock App
यदि दोस्तों आप भी best android phone applock app ढूंढ रहे है तो यह app लॉक आपके लिए सबसे बेस्ट app लॉक है इस app के 5 अलग-अलग तरह के लॉक इस applock को बहुत ज्यादा खास बना देते है और अलग-अलग apps पर आप अलग-अलग लॉक भी लगा सकते है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और पसंद आया होगा आको यह खतरनाक applock तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.
Where there is a will, there is a way.