Introduction
Table of Contents
दोस्तों यदि आपको अपने फोन call पर तरह-तरह की ringtone लगाना बेहद ही ज्यादा पसंद है और आप जब सेट की गई ringtone से बोर हो जाते है तो उसे बदल देते है, यदि ऐसा है तो आज के बाद आपको ऐसा करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्यूंकी आज हम आपके लिए इस पोस्ट मे एक ऐसी कमाल की ringtone randomizer app लाए है जिसमे आपको एक बार ही ringtone select करनी है और उसके बाद हर नए नंबर पर आपके द्वारा चुनी गई ringtones list मे से नई ringtone सुनाई देगी, तो है न कमाल की app, पूरा जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे तो चलिए शुरू करते है.
अब हर contact पर बजेगी एक नई ringtone?
जैसाकी मैंने आपको अभी बताया की आज हम आपको एक ऐसी ringtone randomizer app देने वाले है जिसमे आप अपनी पसंद की 50-60 ringtone एक बार ही सिलेक्ट करेंगे उसके बाद जब भी आपके पास किसी की call आएगी तो उन्ही मे से एक-एक करके आपको सुनाई देगी जिससे आप बोर भी नहीं होते और आपको बार बार ringtone बदलने की भी जरूरत नहीं पड़ती. अब ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे ringtone randomizer App को download करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस app को कैसे यूज करना उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
ऐसे लगाए हर contact पर नई ringtone?
1- सबसे पहले इस App को download ओर install करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब आपको यहाँ calls का ऑप्शन मिलता है इसे ON करे।
4- अब आप यहाँ set playlist पर क्लिक करे।
5- अब यहाँ पर वह ringtones select करे जिसे आप सुनना चाहते है।
6- इसके का बाद save पर क्लिक करे।
7- यदि आप calls के साथ-साथ notification पर भी apply करना चाहते है।
8- तो उसके लिए notification की सेटिंग को ऑन करे।
9- यह सब करने के बाद अब जब भी call आएगा एक नई ringtone बजेगी।
यह भी पढे—
Split Screen kaise Enable kare
फोन घड़ी के साथ बदलने वाला लॉक लगाए?
Apps Beta version की पूरी जानकारी?
अब बजेगी हर contact पर एक नई ringtone?
तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप इस कमाल की App की हेल्प से बड़ी ही आसनी से अपने फोन के सभी contact पर हर बार नई बजने वाली ringtone सिलेक्ट कर सकते है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिल होगा और पसंद आया होगा आपको यह ringtone randomizer app भी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.