Android

How To Increase phone Battery 2022.

How To Increase phone Battery 2021 | अपने फोन की बैटरी को कैसे बढ़ाए।

दोस्तों आज मे आपको इस पोस्ट मे बताऊँगा की कैसे आप अपने फोन की बैटरी को बहुत ज्यादा देर तक चला सकते है। दोस्तों कभी कभी क्या होता है की जैसे जैसे आपका फोन पुराना होता जाता है तो आपके फोन की बैटरी बहुत ही कम चलने लगती है और आप बहुत ही परेशान रहते है अपने फोन की बैटरी को लेकर ।

तो दोस्तों आज मे आपकी इसी प्रॉब्लेम का समाधान इस पोस्ट मे लेकर आया हूँ। इस ट्रिक को करने के बाद आपके फोन की बैटरी धूम मचा देगी।

यदि आप भी अपने फोन की बैटरी को increase करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने फोन मे एक छोटी सी Application को डाउनलोड करना होगा जिसके बारे मे आप नीचे अच्छे से पढ़ सकते है।

how to battery increase

 

Application Name और Work.

(Green Battery – Power Saver Free, CPU better)

जैसा की हमने आपको बताया है की इस app से आप अपने फोन की बहुत हद तक बैटरी की बचत कर सकते है. आईए जानते है यह app काम कैसे करती है.

1- सबसे पहले इस app को डाउनलोड करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- जैसे ही आप इस app को ओपन करेंगे तो आपको यहाँ एक mode का ऑप्शन मिलेगा।

4- इस mode के बटन पर क्लिक करे और इसे एक ओर पर्मिशन दे।

5- इसके बाद आपको यहाँ एक Advanced का ऑप्शन मिलता है इसे भी ऑन करे।

6- यह सब करने के बाद अब आपको एक बार optimize पर क्लिक कर देना है।

7- इसके बाद यहाँ एक प्रोसेस होगा।

8- ध्यान रहे इस प्रोसेस को पूरा होने दे बीच मे कट ना करे।

9- बस इसके बाद इस app को बंद कर देना है।

10- अब इस app का काम आप खुद अच्छे से देख सकेंगे।

11- आप देख सकेंगे की फोन अब पहले से कम बैटरी खा रहा है।

12- इस तरीके से आप अपने फोन की बैटरी लाइफ और बैकअप को बड़ा सकते है।

 

  Download App

अब चलेगी बैटरी 4 गुना

तो दोस्तों आप सभी को अपने फोन मे बस इस Application को डाउनलोड करना है और यह अपना काम सुरू कर देगी और आपके फोन की बैटरी बहुत ही ज्यादा चलने लगेगी।

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप इस App के हेल्प से अपने फोन की बैटरी को Increase कर सकते है। आसा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है Facebook, Instagram, Twitter, पर।

 Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button