Business Idea In Hindi – Photo LED Lamp Business कैसे शुरू करें?
आज का हमारा Business Idea आपको बेहद मुनाफा देने वाला है क्योंकि आज के इस Business Idea द्वारा आपको केवल 30,000 investment करनी है, और आप लाखों रुपया कमा सकते हैं आज का हमारा Business Idea है Photo LED Lamp बनाने का तो आइए जानते हैं इस business को कैसे शुरू करना है और यह business क्या है।
जैसा कि आपने market में देखा होगा आजकल नए-नए तरीके के Photos वाले LED Lamp आ रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं वह कैसे बनाए जाते हैं और किस तरह बनाए जाते हैं, अगर नहीं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि LED Lamp का business आपके लिए बहुत कमाल का है हम आपको बताएंगे कि आपके द्वारा कितना पैसा कमा सकते हैं और आपको इस business को शुरू करने के लिए कितने पैसे चाहिए तो आइए जानते हैं सबसे पहले Photo LED Lamp का business कैसे शुरू करना है।
Photo LED Lamp Business कैसे शुरू करें?
अगर आप इस business को शुरू करना चाहते हैं तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि आप इस business को कैसे शुरू कर सकते हैं, और आपको इस business को शुरू करने के लिए कितने पैसे चाहिए जानते हैं कुछ steps के द्वारा की इस business को कैसे शुरू किया जा सकता है।
- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले आपको sublimation paper की जरूरत पड़ेगी।
- प्रिंटर और sublimation paper पर print करने के लिए मशीन चाहिए।
- Sublimation paper को लेना है और जिस Photo को print करना चाहते हैं उसे प्रिंटर में रखकर sublimation paper पर print कर देना है।
- आपने जो Photo sublimation paper पर print की है उसको LED में print करने के लिए LED machine में रखना है और print कर देना है।
- इसके बाद वह सभी photo LED Lamp में धीरे धीरे लगा देनी है।
- आपकी जानकारी के लिए बता LED Lamp के लिए Raw material ₹280 का market में आपको मिल जाएगा और इस LED Lamp को 1500 रुपए तक का market में देख सकते।
तो यह थे बहुत ही आसान से तरीके LED Lamp बनाने का business शुरू करने के अगर आप इस business को शुरू करना चाहते हैं, तो आप हमारे दिए गए तरिको को अपना सकते हैं, और तीनों चीजें मिलाकर केवल आपको ₹30,000 की investment करनी है और एक LED Lamp का raw material केवल ₹280 का आपको market में मिल जाएगा अगर आप एक LED Lamp पर 1000₹ का भी margin लेकर चलते हैं और दिन में एक LED Lamp भी बेचते हैं तो आप महीने का ₹30,000 कमा सकते हैं।
Raw Material कहां से खरीदें?
अगर LED Lamp बनाने के लिए raw material की बात करें तो आप इसको online Indiamart जैसी website से भी खरीद सकते हैं, और अगर आप online नहीं खरीदना चाहते तो आप offline किसी भी बड़ी market से खरीद सकते हैं।
अंतिम शब्द
उम्मीद करते हैं हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए बेहद कमाल का साबित होगा अगर आप हमारे आज के आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी पसंद तो इसे आगे जरूर शेयर करें।