Optical Illusion: क्या आपके पास भी है जोहरी की परखी नजर? तो 10 सेकंड मे ढूंढ कर दिखाए तस्वीर मे छिपा ‘हीरा’
Introduction:-
Table of Contents
Optical Illusion: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज की एक और नई धमाकेदार Optical Illusion की तस्वीर मे, यदि दोस्तों आप भी इंटरनेट पर हमेशा ऐक्टिव रहते है तो आपके सामने कभी-न-कभी ऐसी तस्वीर जरूर आई होगी जो आपको सोचने पर मजबूर कर देती है. बता दे की इन अजीबो गरीब तस्वीरों को ही Optical illusion की श्रणी मे रखा जाता है. वैसे तो optical illusion की तस्वीरे कई तरह की होती है लेकिन जो आज हम आपके साथ एक ऑप्टिकल इलूसन शेयर करने जा रहे है उसमे आपको एक असली का हीरा ढूंढ कर निकालना है. यदि आपकी जोहरी जैसे परखी नजर है तो ढूंढ कर दिखाइए इस तस्वीर मे छुपा हीरा वो भी मात्र 10 सेकंड के अंदर. आगे आपको इस तस्वीर के बारे मे विस्तार से बताते है.
यह भी देखे—
ये है वो तस्वीर ?
जैसा की दोस्तों आप नीचे देख सकते है हमने आपके साथ इस तस्वीर को शेयर किया है जिसमे आपको बहुत सारे आर्टफिशल हीरो का ढेर है उसी ढेर के बीच एक असली हीरा भी मोजूद है जोकि एक जोहरी ही ढूंढ कर बता सकता है लेकिन ऐसा नहीं यदि आपका दिमाग तेज चलता है तो आपको भी इस तस्वीर मे छिपे हीरे को ढूंढने मे ज्यादा समय नहीं लगना चाहिए. इस तस्वीर मे आपको ज्यादातर हीरे नीले रंग के दिखाई पड़ते है हो सकता है की जो असली हीरा हो वह भी इसी रंग का हो.
बता दे की इंटरनेट की दुनिया मे रोजाना न जाने कितनी ही optical illusion की तस्वीरे वाइरल होती रहती है. जोकि सभों लोगों को बेहद ज्यादा पसंद भी आती है और आपके दिमाग को तेज भी करती है. optical illusion आपके मन मे छुपे उन राज को पहेचानने मे भी मदद करता है जो आपके अंदर छुपे है लेकिन वह दूसरी तरह के optical illusion रहते है यदि आप उन्हे भी एक बार ट्राइ करना चाहते है तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम पूरी कोशिश करे अपनी नेक्स्ट पोस्ट मे उन्हें आपके साथ शेयर करने की. आइए अब अपने आज की तस्वीर पर आते है.
इस हिंट से ढूंढ सकते है आप तस्वीर मे छिपा हीरा
यदि आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ते-पढ़ते यहाँ तक आ पहुंचे है तो इसका मतलब है की हमारा दावा सही निकला है आखिर अभी तक भी आपको इस तस्वीर मे छिपा हुआ हीरा नहीं मिला है. लेकिन आप परेशान न हो हम आपको एक हिंट देते है जिससे हो सकता है आपको इस तस्वीर मे छिपे हीरे को ढूंढ निकालने मे थोड़ी मदद मिल सके. यदि आप तस्वीर को थोड़ा ध्यान से देखते है तो आप देख सकते है की इस तस्वीर मे ज्यादातर हीरे नीले रंग है तो हो सकता है वह असली हीरा भी नीले रंग का हो, एक दूसरा हिंट ये है की जो असली हीरा रहता है वह त्रिकोण आकार का होता है। तो आपको एक बार यह भी ट्राइ कर लेना चाहिए.
यहाँ है तस्वीर मे छिपा हीरा, दिखिए?
हमने आपको बहुत सारे हिंट भी दिए है कुछ लोग तो हो सकता है उन्हे देखकर ही तस्वीर मे छिपा हीरा देख लिया है और कुछ जो की महान श्रेणी मे आते है जोकि पोस्ट को पढ़ते ही नहीं है सीधा नीचे या जाते है और तस्वीर को देख लेते है. खेर चलिए वो बात छोड़िए बात करते है अब इस तस्वीर मे छिपे हीरे की. जैसा की नीचे आप इस तस्वीर को एक बार फिर से देख सकते है हमने आपकी आसानी के लिए इस तस्वीर मे एक छोटा गोला किया है आपको आपकी नजर उस गोले पर गडानी है अब आप उस हीरे को आसानी से देख सकते है.
यह भी देखे—
Optical Illusion: नकली उल्लू के बीच मे बैठा है एक असली उल्लू , ढूंढ पाए अगर तो आप है Genius !
आशा करते है आपको हमारा आज का यह नया optical illusion बेहद पसंद आया होगा तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए और ऐसी ही नई-नई तस्वीर देखने के लिए आते रहिएगा. तो यही था इस पोस्ट मे मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक “जय हिन्द जय भारत”
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.