AndroidApps

Phone के Notification Bar मे अपना फोटो कैसे सेट करे?

Introduction

दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे बताने वाले है की phone के notification bar मे अपना फोटो कैसे सेट करे? यदि दोस्तों आप भी अपने फोन के पुराने notification bar को देख-देख कर बोर हो चुके है ओर अपने फोन के notification bar को बहुत amazing बनाना चाहते है तो आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे मे बताने वाले है जिससे आप अपने phone के notification bar मे अपना खुद का फोटो सेट कर सकते है जोकी देखने मे बहुत ही अमैज़िंग लगता है. अब क्या है यह ट्रिक जिससे आप अपना फोटो notification bar मे सेट करेंगे जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, तो चलिए शुरू करते है.

Phone के Notification Bar मे अपना फोटो कैसे सेट करे?

Phone के Notification Bar मे अपना फोटो कैसे सेट करे?

यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है Phone के Notification Bar मे अपना फोटो कैसे सेट करे? तो ऐसा करने के लिए आपको अपने फोन मे एक application को डाउनलोड करना होगा, जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस app को कैसे यूज आओर कैसे सेटअप करना है जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

ऐसे लगाए Phone के Notification Bar मे अपना फोटो?

1- सबसे पहले फोन मे Notification Bar Photo set app को डाउनलोड ओर इंस्टॉल करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- अब दिए गए let’s go के बटन पर क्लिक करे।

4- अब यहाँ आपको notification bar ओर status bar दोनों के ऑप्शन मिलते है।

5- Notification bar पर अपना फोटो सेट करने के लिए notificationbar customize पर क्लिक करे।

6- अब आपको यहाँ Notification Theme का ऑप्शन मिल जाता है, क्लिक करे।

7- अब यहाँ आपको Wallpaper ओर Myphoto जैसे 2 ऑप्शन मिलते है।

8- अपना फोटो सेट करने के लिए My Photo पर क्लिक करे।

9- अब फोन की gallery से अपना वह फोटो चुने जो आप सेट करना चाहते है।

10- यह सब करने के बाद अब आप अपने फोन की screen पर छोटी-छोटो yellow कलर की dots देख सकते है।

11- जैसे ही आप इन dots पर क्लिक करते है तो फोन का notification bar ओपन होता है।

12- जहाँ पर आपके द्वारा चुना गया सेट फोटो होगा।

13- जोकी देखने मे बड़ा ही अमजिंग लगता है।

notification bar me apna photo kaise set kare

  Download App

यह भी पढे—

अपने फोन की स्क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर कैसे करे?

सिर्फ नाम सर्च करे और फट से करे डाउनलोड | Movies, Videos , Music, etc.

भारत मे Ban/Blocked वेबसाईट को चलाए, बिना किसी VPN/Proxysite के? 

सभी चोंक जाएंगे Notification Bar मे आपका फोटो देखकर?

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने फोन के notification bar को बदलकर कुछ अमैज़िंग बना सकते है. यदि आप अपना फोटो यहाँ सेट कर लेते है तो आपके सस्ते व पुराने फोन मे भी चार चाँद लगने वाले है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल Phone के Notification Bar मे अपना फोटो कैसे सेट करे? इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button