Introduction:-
Table of Contents
Phone me Photo hide kaise kare: यदि आप एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है तो आपके पास आपके फोन मे मोजूद कुछ ऐसा डेटा जरूर होगा जिसे की आप गुप्त रखना चाहते है. लेकिन समस्या एक आती है कुछ भी करलें लेकिन किसी न किसी तरह पता चल ही जाता है. आपने आज से पहले बहुत सारे वॉल्ट के बारे मे सुन और यूज किया होगा जैसेकी- Clock Vault, Torch Vault, Calculater vault etc. लेकिन इन सभी वॉल्ट का लगभग सभी को पता रहता है इसलिए आप पकड़े जा सकते है. लेकिन आज का जो vault है वह वाकई कबीले तारीफ है क्यूंकी इस वॉल्ट की वजह से आप अपने फोन मे सभी पर्सनल डेटा तो सैफ रख ही सकते है साथ यह आपके फोन की आवाज को भी इंक्रीज़ करता है. आगे आपको इस App के बारे मे और अधिक विस्तार से बताते है.
Phone me photos hide kaise kare
कई बार देखा गया है की जब आपके पास कुछ ऐसी फ़ोटोज़ या वीडियोज़ होती है तो आप उसे गुप्त रखना चाहते है जिसके लिए आप तरह-तरह के वॉल्ट को डाउनलोड करते है लेकिन फिर भी न जाने आपके मन मे एक डर सा बना रहता है की कहीं किसी को पता न चल जाए. इसी समस्या को ध्यान मे रखते हुए आज हमने आपके लिए एक ऐसी कमाल की App को ढूंढ कर निकाला है जिसका काम देखकर आप चोंक जाएंगे और बोलेंगे की काश पहले पता होता इस जबरदस्त एप के बारे मे. Phone me Photo hide kaise kare
इस app को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है. एप को डाउनलोड करने के बाद आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है, आइए जानते है।
यह भी जाने—
कहीं कोई ओर तो नहीं पढ़ रहा आपके WhatsApp की Chat, ऐसे खुलेगी पोल?
ऐसे छुपायें फोन मे अपने फ़ोटोज़, वीडियोज़?
1- सबसे पहले फोन मे Sound Control- Hide Photos app डाउनलोड करे।
2- अब इस app को ओपन करे।
3- जैसे ही आप इस app को ओपन करते है तो आपके समाने एक ऐसे विकल्प आते है।
- Media Volume
- Alarm Volume
- Ring Volume
- System Volume
- Notification Volume
4- इन सभी विकल्प के सामने एक स्लाइडर होता है जहां से आप वॉल्यूम को घटा बढ़ा सकते है।
देखने मे यह App बेहद सिम्पल और साधारण है जिसे देखकर कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है की इसमे भी कुछ छुपा हो सकता है. लेकिन जब आप इस एप के अंदर छुपी ट्रिक को समझ जाएंगे तो आप भी अपने आप पर विस्वास नहीं कर पाएंगे. आइए अब आगे बढ़ते है।
5- इस App के सबसे ऊपर आपको एक Sound Control का विकल्प मिलता है।
6- आपको इस विकल्प पर कुछ समय तक दबाए रखना है।
7- इसके बाद आपके समाने एक Password create करने का ऑप्शन मिलता है।
8- यहाँ आपको एक Password बना लेना है।
9- इसके बाद यह आप आखिर मे ओपन हो जाती है जहां पर आप कुछ भी हाइड कर सकते है।
मतलब की दोस्तों किसी को कानों कान खबर नहीं होगी की इस एप के अंदर भी कुछ छिपा हो सकता है एप को ओपन करना बेहद सरल है लेकिन तब जब आपको पता हो की इसकी ट्रिक है क्या. तो कुछ इसी तरह से आप अपने पर्सनल वीडियोज़ फ़ोटोज़ इस एप मे छुपा सकते है और साथ ही मे अपने फोन की आवाज को भी बढ़ा सकते है.
Conclusion:
आज हमने आपको इस पोस्ट मे Phone me Photo hide kaise kare के लिए एक ऐसी खतरनाक App के बारे मे बताया है जिससे आप अपने फोन की आवाज को बढ़ाने के साथ-साथ उसमे अपने सभी पर्सनल फ़ोटोज़, वीडियोज़ भी छुपा सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou