Filmy Duniya

Sidhu Moosewala के दोस्त Gurwinder Singh ओर Gurpreet का “बड़ा खुलासा”

Introduction:-

Sidhu Moosewala के दोस्त Gurwinder Singh ओर Gurpreet का “बड़ा खुलासा” सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद यह मामला पूरी तरह से गरमाया हुआ है इस हत्याकांड मे एक से एक कड़ी निकलती नजर आ रही है तरह-तरह के मामले सामने आ रहे है जिनमे से हम कुछ आपको पहले से ही बता चुके है यदि आपने वह रीड नहीं किये तो हम आपको उसका लिंक भी नीचे दे देंगे आप उन्हे भी रीड कर सकते है. आज हम आपको इस पोस्ट मे एक और नए और बड़े खुलासे के बारे मे बताएंगे, जोकी Sidhu moosewala के दोस्तों ने किये है जब पुलिस ने उनसे पुछ दाच की तो उन्होंने ने ऐसा बताया की आप सुन कर दंग रह जाएंगे, तो चलिए जानते है “Sidhu Moosewala के दोस्त Gurwinder Singh ओर Gurpreet का बड़ा खुलासा”

यह भी पढे– Panjabi Singer Sidhu Moosewala की गोली मारकर हत्या, जानिए इसके पीछे का राज

सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या

बहुत ही जाने माने सिंगर Sidhu Moosewala अब हमारे बीच नहीं रहे. आपको बता दे की सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है की कुछ दिन पहले ही सरकार ने Sidhu Moosewala की सिक्युरिटी को कम कर दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक वारादात में Panjabi Singer Sidhu Moosewala के साथ दो और साथी जख्मी हो गए थे. जिनमे से एक का नाम Gurwinder singh ओर दूसरे का Gurpreet Singh था. Sidhu Moosewala को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पिछले दिनों ही Panjabi Singer सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा को हटा दिया था.

यह भी पढे— Who Killed Sidhu Moosewala – जानिए किसने रची थी साजिस ?

Sidhu Moosewala के दोस्त Gurwinder Singh ओर Gurpreet का “बड़ा खुलासा”

जैसा की बताया जा रहा है की सिद्धू मूसेवाला के साथ उनके 2 दोस्त भी उस थार मे मोजूद थे जिनका नाम Gurwinder singh ओर Gurpreet singh है. सिद्धू मूसेवाला पर जब गोलीबारी की गई तब कुछ गोलियों से हमला उनके दोस्तों पर भी हुआ लेकिन हत्यारों का टारगेट सिर्फ और सिर्फ सिद्धू मूसेवाला था. जब सिद्धू के दोस्त gurwinder singh और gurpreet singh से पूछा गया की हत्याकांड के दौरान क्या हुआ था और क्या वहाँ का पूरा मामला था तो उन्होंने सब कुछ बहुत ही बारीकी से बताया जोकी अब हम आपको बताने जा रहे है.

sidhu moosewala murder case Sidhu Moosewala के दोस्त Gurwinder Singh ओर Gurpreet

सिद्धू मूसेवाला के दोस्तों ने बताया की  29 मई 2022 शाम को करीब साढ़े 4 बजे अचानक ही सिद्धू ने कहा की मोसी बहुत बीमार है उनका हाल जानने के लिए चलना है. उस दौरान सिद्धू मूसेवाला की सिक्युरिटी को कम कर दिया था और उनके पास सिर्फ 2 ही गन मैन थे. सिद्धू मूसेवाला ने जाने के लिए पजेरो कार को निकाला जोकी बुलट प्रूफ थी लेकिन उसमे पंचर होने की वजह से उसको वही छोड़ दिया और अपनी थार को निकाल लिया, जैसे ही गन मैन उनके करीब आए तो सिद्धू मूसेवाला ने बोला की हम पास ही मे जा रहे है 10 मिनट मे वापस आ जाएंगे आप यही रहे और थार मे जगह कम होने की वजह से भी गन मैन को वही छोड़ दिया.

यह भी पढे– सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या – क्या थी वजह जानलों हकीकत?

मूसेवाला के दोस्तों ने बताया की जैसे हम गावं से 500 मी दूर आए तो?

मूसेवाला के दोस्तों ने बताया की हम थार मे 3 लोग थे जिसमे से सिद्धू मूसेवाला थार को ड्राइव कर रहे थे और एक उनके बराबर वाली शीट पर और एक पीछे बेठा था. जैसे ही वह गावं से 500 मी दूर आए तो उनके पीछे एक कार लग गई, इस बात की भनक उनके एक दोस्त को लगी और उसने मूसेवाला से कहा की कोई हमारा पीछा कर रहा है हमे रास्ता बदल लेना चलिए. सिद्धू मूसेवाला ने कहा की कोई fans होंगे जो फोटो के लिए पीछा कर रहे होंगे. सिद्धू मूसेवाला के साथ अक्षर ऐसा होता था की उनके fans उनका पीछा करते थे और उनके रुकने पर फ़ोटोज़ क्लिक करते थे इसलिए उन्होंने सोचा की शायद यह भी कोई fans ही है.

यह भी पढे— क्यूँ हटाई सिद्धू मूसेवाला की सिक्युरिटी, जानिए इसके पीछे का सच?

सिद्धू मूसेवाला को लगा मेरे फैंस मेरा पीछा?

मूसेवाला के ऐसा कहने पर उनके दोस्त भी वही मान गए की शायद यह सिद्धू के फैंस ही है लेकिन थोड़ा आगे चलते ही उनमे से एक कार बराबर मे लग गए तब उन्हे पूरा विश्वश हो गया की यह कोई फैंस नहीं है, जैसे ही यह बात सिद्धू को बताई तो उन्होंने कहा की घबराओ नहीं मेरे पास भी पिस्टल है. देखते ही देखते मूसेवाला की थार के तीनों टैरो मे गोली मार दी और वह पंचर हो गई जिसके बाद थार रुक गई और एक कार को थार के आगे और एक को पीछे लगा दिया. फिर जो हमलावर थे बाहर आए तो मूसेवाला ने अपनी पिस्टल से 2 फायर की जिसके बाद वह खाली होगई.

मूसेवाला के दोस्तों ने कहा की पिस्टल मे?

सिद्धू मूसेवाला के दोस्तों ने बताया की सिद्धू की पिस्टल मे 2 ही गोली थी जो उन्होंने चला दी और उसके बाद लगातार हत्यारों ने फ़ाइरिंग की, दोस्तों का कहना है की काश उस पिस्टल मे और भी ज्यादा गोली होती तो शायद सिद्धू बच जाते.

आप सभी से एक जरूरी प्राथना

यह तो सब कुछ उनके साथ थार मे मोजूद दोस्तों ने बताया है जो हमने आपको सभी कुछ डिटेल्स मे बता दिया. लेकिन एक बात हम आपको बता देना चाहते है की बताया जा रहा है की जब हमलावर सिद्धू को गोली मारकर चले गए तब वहाँ पर मोजूद लोगो ने उन्हे अस्पताल मे ले जाने के बजाए उनकी वीडियोज़ और फ़ोटोज़ निकालने मे समय खराब किया जिसमे की बताया जा रहा है की 20 से 25 मिनट लग गए. जब कुछ लोगो मे थोड़ी हिम्मत दिखाई और उन्हे अपनी कार मे ले जाने लगे तो तब एक बार मूसेवाला ने अपनी आंखे खोली थी और उनकी धड़कन भी चल रही थी.

अस्पताल मे जाने के बाद वहाँ एक नर्स उनको मिलती है जो ठीक से बात चित नहीं करती जब उसे बताए जाता है की यह सिद्धू मूसेवाला है तब वह भाग दोड़ करती है. हम आपसे सिर्फ यही कहना चाहते है की यदि कभी ऐसा होतो प्लीज करके वीडियोज़ और फ़ोटोज़ निकालने मे समय खराब न करे , यदि वहाँ के मोजूद लोग ऐसा न करते तो शायद सभी के चहेते सिद्धू मूसेवाला हमारे बीच मोजूद होते.

धन्यवाद:-

आज की पोस्ट मे बस इतना ही मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक सुरक्षित रहिए सावधान रहिए “जय हिन्द जय भारत”

हमे फॉलो करे,

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button