Android

Swipe to Back Navigation Gesture नहीं है आपके फोन मे, तो यह ट्रिक लगाए?

Introduction

दोस्तों वैसे तो सभी न्यू स्मार्टफोन मे आपको Swipe to Back Navigation Gesture देखने को मिल जाता है लेकिन यदि आपके पास कोई पुराना व सस्ता फोन है और आप इस नए ओर कमाल के फीचर का लुप्त उठा लेना चाहते है तो ऐसा आज आप इस पोस्ट को पूरा रीड करके कर पाएंगे. ओर आज हम आपको इस पोस्ट मे यह भी बताएंगे की Swipe to Back Navigation Gesture होता क्या है और यदि आपके फोन मे यह फीचर है तो उसे कैसे activate करे ओर यदि नहीं है तो फिर कैसे यूज करे, यह सब जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे तो चलिए शुरू करते है.

Swipe to Back Navigation Gesture

Swipe to Back Navigation Gesture क्या होता है?

दोस्तों आप सभी के स्मार्टफोन मे नीचे navbar मे 3 बटन दिए रहते है जिनको आप Recent App, Home, Back के नाम से जानते है. अब यदि आप अपने फोन को एक स्मार्ट तरीके से यूज करना चाहते है तो आप इन सभी बटन को हटा करके Swipe to Back Navigation Gesture को enable कर सकते है जिसके बाद आप इन तीनों बटन का यूज अपने फोन की स्क्रीन पर swipe करके कर सकते है. अब आप यह तो समझ गए है की Swipe to Back Navigation Gesture क्या होता है. चलिए अब जानते है इसे इनैबल कैसे करते है.

फोन मे कैसे activate करे Swipe to Back Navigation Gesture?

दोस्तों जो हम आपको नीचे स्टेप्स बताने जा रहे है ओर तब भी आपके फोन मे आपको यह सेटिंग या फीचर नहीं मिलता तो उसके लिए आप निराश न हो। उन सभी के लिए हमारे पास एक जुगाड़ है जिससे आप Swipe to Back Navigation Gesture को बड़ी ही आसानी से इनैबल कर सकते है.

1- सबसे पहले फोन की setting मे जाए।

2- अब आप यहाँ Convenience tools की सेटिंग पर क्लिक करे।

3- यदि इस नाम से नहीं मिलती तो Gesture & Motion के नाम से मिल जाएगी।

4- अब आपको यहाँ Navigation का ऑप्शन मिलता है, क्लिक करे।

5- इसके बाद आपको यहाँ Swipe Gesture from both sides की सेटिंग को ऑन कर देना है।

6- इसके बाद आप अपने फोन मे Swipe to Back Navigation Gesture को activate कर चुके होंगे।

अब यदि आपके फोन मे इस तरीका का की भी फीचर नहीं है तो इस फीचर को अपने फोन मे यूज करने के लिए आपको अपने फोन मे एक app को डाउनलोड करना होगा, जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है.

फोन मे नहीं है यह फीचर तो ऐसे करे इनैबल?

1- सबसे पहले फोन मे Swipe to Back Navigation Gesture app डाउनलोड ओर इंस्टॉल करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

इस app को यूज करने का एक ओर भी फायेदा है. वह है की यदि आप इस फीचर को इस app से enable करते है तो आपके फोन के virtual button रिमूव नहीं होते है. इनके साथ ही आप Swipe to Back Navigation Gesture का मजा लूट सकते है.

3- इसके बाद इस app मे आपको 3 बटन देखने को मिल जाते है।

4- Left view, Right view, bottom view.

5- इन सभी बटन पर क्लिक करके आप कुछ भी action सेट कर सकते है।

6- इस app मे आपको बहुत सारे action मिल जाते है swipe back करने के साथ-साथ।

  Download App

यह भी पढे—

अपने फोन की स्क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर कैसे करे?

सिर्फ नाम सर्च करे और फट से करे डाउनलोड | Movies, Videos , Music, etc.

भारत मे Ban/Blocked वेबसाईट को चलाए, बिना किसी VPN/Proxysite के? 

अब किसी भी फोन मे करे swipe gesture को इनैबल?

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने सस्ते व पुराने फोन मे भी Swipe to Back Navigation Gesture को इनैबल कर सकते है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप अपने फोन मे Swipe to Back Navigation Gesture को इनैबल करना भी सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button