मोबाईल से email id कैसे डिलीट करे How to remove email id from mobile phone
Mobile se email id kaise remove kare
दोस्तों आज आप एस पोस्ट को पूरा रीड करके सीखेंगे की आप किसी भी मोबाईल से ईमेल id को कैसे हट सकते हो ,
कभी कभी एस होता है की हमारा जो मोबाईल होता है वह हम बेचना चाहते है और एक नया मोबाईल लेना चाहते है ,
तो तब एक बहुत ही बड़ी समस्या सामनेआ जाती है की हमारे मोबाईल मे जो मेल id है उसको मोबाईल से कैसे हटाए , ताकि कोई दूसरा आदमी मेरे मोबाईल की कोई जानकारी न ले पाए , तो आज आपको इसी चीज का solution देने वाला हु , इसलिए थोड़ा टाइम निकाल के पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ो और समझो की कैसे हम किसी भी मोबाईल से अपनी mail id को हटा सकते है ,
अब आप लोग स्टेप वाइज़ समझे ,
1- अपने मोबाईल की सेटिंग मे जाए ,
2- अब आपको मोबाईल की सेटिंग मे अकाउंट नाम की सेटिंग को खोजना है और क्लिक करना है ,
3- अब आपको यहा मैनेज अकाउंट नाम से एक ऑप्शन देखने को मिलेगा इस पर क्लिक करे ,
4-अब आप उस मेल id पर क्लिक करे जिसको मोबाईल से हटाना है,
5- अब आपको रिमूव बटन पर क्लिक करना है, और बस अब आपकी mail id मोबाईल से हट जाएगी ,
बस दोस्तों जैसे ही आप किसी भी मोबाईल मे ये काम कर लेते हो जो मैंने आपको उपेर स्टेप वाइज़ बताए है उसके बाद आप किसी भी मोबाईल से ईमेल id को remove कर सकते हो, चाय वो मोबाईल samsung , का हो चाहे vivo oppo mi redmi मतलब किसी भी कॉम्पनी का मोबाईल हो बस ये काम करो और फिर अपनी प्रॉब्लेम का समाधान पाओ , दोस्तों पोस्ट के लैस मे आपसे एक बात और कहना चाहता हु की , यदि आपको मेरी एस पोस्ट से ठोस भी फायदा हुआ है तो मेरी ये पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के पास शेयर करना और मेरी वेबसाईट पर और भी बहुत सारी पोस्ट है उनको भी रीड करके कुछ न्यू कम्म की बात सिख लेना,
तो दोस्तों बस यही है वो तरीका जिस से आप किसी भी मोबाईल से email id को remove कर सकते हो,