Tech News

अपने आधार कार्ड की पुरानी से पुरानी फोटो को बदलो, यह है तरीका

अपने आधार कार्ड की पुरानी से पुरानी फोटो को बदलो, यह है तरीका।

कई दफा देखा गया है की हमारे Aadhar Card की फोटो कुछ अच्छी नहीं होती जिससे हम जब भी उसका यूस करते है तो एक तरह की शर्मिंदगी से उठानी पड़ती है, और फिर आप यह सोचते है की काश यह फोटो भी बदला जाता और मे भी अपने आधार कार्ड पर बहुत अच्छी फोटो बदल पता। तो दोस्तों आज मे आपको इस पोस्ट मे यही बताने वाला हूँ की आप अपने aadhar card की खराब से खराब फोटो को कैसे बदल सकते है।

आधार कार्ड का हमारे जीवन मे महेतत्व है। 

जैसा की आप सभी यह भलीभाँति जानते है की UIDAI द्वारा पहचान का युनीक दस्तावेज़ का इस्तेमाल सभी सरकारी और निजी योजनाओ के लिए किया जाता है। इस दस्तावेज़ की जरिए बैंक मे अकाउंट खुलवाने से लेकर, इनकम टेक्स और स्कूल मे अड्मिशन आदि समेत कई तरहे के कार्यों मे किया जाता है। आधार कार्ड मे आपका नाम और, जन्म तिथि, आधार नंबर, फोटोग्राफ और बायोमेट्रिक डाटा जैसी जरूरी जानकारी मोजूद होती है। यह दस्तावेज़ भारत मे किसी भी वयक्ति की पहचान होता है। सभी नागरिक किसी भी उम्र मे इसके लिए Apply कर सकते है। aadhar card बनवाते टाइम यह होता है की फोटो खराब आ जाती है, जो की देखने मे बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती।

आधार कार्ड aadhar card

 

अपनी खराब फोटो को आधार कार्ड मे कैसे बदले।

तो दोस्तों यदि आप भी अपने आधार कार्ड की खराब फोटो को अच्छी फोटो मे बदलना चाहते है तो आपको ये नीचे दिए गए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा।

1- सबसे पहले तो आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाईट पर लॉगिन होना है।

 

2 – लॉगिन होने के बाद अब आपको अपना आधार कार्ड का फॉर्म भरना है और उस पर अपना आदर नंबर टाइप करना है।

 

3- अब आपको यदि आपके कोई आस पास आधार कार्ड सेंटर है तो आपको उस पर जाना है।

 

4- यहाँ पर आपको अपना फॉर्म आधार कार्ड सेंटर वाले को दे देना है।

 

5- अब आपके पास कुछ इम्पॉर्टन्ट दस्तावेज़ होने चाहिए जैसे की-

  • वोटर आइडी
  • पेन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • रासन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस

6- इसके साथ साथ आपको आधार कार्ड सेंटर पर अपना आधार कार्ड भी लेकर जाना है।

 

7- अब आपको आधार कार्ड सेंटेर वाला एक स्लीप देगा, जिसमे आपका यूआरएन होगा।

 

8- आप अपने आधार कार्ड को चेक कने के लिए यूआरएन का इस्तेमाल कर सकते है।

 

9- आपकी सभी जानकारी अपडेट होने के लिए बेंगलूर सेंटर तक जाती है।

 

10- अपडेट होने के बाद आपका आधार कार्ड 2 हफ्तों मे आपके द्वारा दिए गए एड्रैस पर भेजा जाएगा।

 

11- फोटो को बदलने के लिए आपको 25 रुपए प्लस GST चार्ज देना होगा।

ऐसे बदल सकते है पुराना फोटो।

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने आधार कार्ड के खराब से खराब फोटो को बड़ी ही आसानी से बदल सकते है और अपना एक सुंदर सा फोटो इस्तेमाल कर सकते है। आशा करता हूँ आपको हमारी यह जानकारी पसंद आयी होगी और आप अपने आधार कार्ड की फोटो को चेंज भी करना सिख गए होंगे, यदि आपको कोई प्रॉब्लेम आती है या आप अपनी कोई राय हमे देना चाहते है तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से अपनी राय दे सकते है जिसपर पूरी तरह से विचार किया जाएगा, और आप हमे फॉलो भी कर सकते है, Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button