Android

अपने फोन की स्क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर कैसे करे? सबसे आसान तरीका.

Introduction

दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे बताने वाले है की आप अपने फोन की स्क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर कैसे करे? या How to share your phone screen on another phone? दोस्तों कई बार ऐसा होता है की आप अपने दोस्तों को कुछ important setting समझाना चाहते है तो आप उसे call पर अच्छे से समझा नहीं सकते इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आए है जिससे आप apne phone ki screen ko dusre phone par share करके अपने उस दोस्त को वह सेटिंग समझा सकते है. तो यदि आप भी ऐसा करना चाहते है तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे तो चलिए शुरू करते है.

अपने फोन की स्क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर कैसे करे?

अपने फोन की स्क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर कैसे करे?

यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है अपने फोन की स्क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर कैसे करे? तो ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे एक App को download करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. यदि आप यह सोच रहे है की इस app का दोनों फोन मे होना जरूरी है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यह app screen share करने वाले के फोन मे होनी चाइए बस, जिसको आप phone ki screen share कर रहे है उसके फोन मे इस app का होना कोई जरूरी नहीं है.

ऐसे करे अपने फोन की स्क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर?

1- सबसे पहले फोन मे Vani meetings app को डाउनलोड ओर इंस्टॉल करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- अब आपको यहाँ Share screen के बटन पर क्लिक करना है, करे।

4- अब आपको यहाँ share link का ऑप्शन मिल जाता है, क्लिक करे।

5- अब आप अपने उस दोस्त को बोले की इस link पर क्लिक करे।

6- जैसे ही वह लिंक पर क्लिक करता है तो आपका फोन उसे दिखने लगेगा।

7- फिर आप उसे जो भी कुछ समझाना चाहते है समझा सकते है।

8- इस तरीके से आप apne phone ki screen ko dusre phone par share कर सकते है।

  Download App

यह भी पढे—

Split Screen kaise Enable kare

फोन घड़ी के साथ बदलने वाला लॉक लगाए?

Apps Beta version की पूरी जानकारी?

यह है सबसे आसान तरीका फोन स्क्रीन शेयर करने का?

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप इस कमाल की App से अपने फोन की स्क्रीन को दूसरे के फोन मे चला या शेयर कर सकते है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल अपने फोन की स्क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर कैसे करे? इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button