Internet

कैसे कर लेता है कोई आपका Facebook Account Hack ? | How Does Someone Hack Your Facebook Account

Introduction:-

कैसे कर लेता है कोई आपका Facebook Account Hack ? इंटरनेट के इस दौर मे यदि आपका एक Facebook Account नहीं तो आप शायद बहुत ही पीछे है. देश का छोटे से छोटा बच्चा भी अपना एक Facebook Account रखता है. जहां पर वह अपने दोस्तों से chating करता है photos, videos शेयर करता है और यह सब करने के साथ-साथ अब तो facebook पर videos देखने और reels देखने का भी विकल्प आ चुका है जोकि facebook ने अपने यूजर को अपनी और आकर्षित करने के लिए किया है. अब ऐसे मे यदि आपका भी एक Facebook Account है तो आप भी इस चीज को लेकर परेशान होंगे की यदि आपका कोई Facebook account hack करले तो क्या होगा.

अपने अक्षर देखा होगा की खासकर लड़कियों के मामलों मे की उसके वह video leak हो गई photo hack हो गए, facebook पर की गई chating leak हो गई. यह सब आपके फोन मे मोजूद facebook hack होने की वजह से होता है. दरअसल आपके facebook पर कुछ ऐसी सेटिंग्स मोजूद होती है जो आप नजरअंदाज कर देते है जिसके बाद आपको बड़ी ही समस्याओ का सामना करना पड़ता है. इसलिए हमने भी ठाना है और आपको वह सभी सेटिंग इस पोस्ट मे बताने की कोशिश की है जिससे आप अपने Facebook Account को hack होने से बचा सकते है।

यह भी जाने—

कैसे कर लेता है कोई आपका Facebook Account Hack ?

यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की “कैसे कर लेता है कोई आपका Facebook Account Hack” या “How Does Someone Hack Your Facebook Account” तो हम आपको इसका जवाब पूरा डीटेल मे देंगे. उससे पहले हम आपको बता दे की यदि आप चाहते है की मेरा Facebook Account कोई भी हैक ना कर सके तो उसके लिए आपको इन सभी चीजों का ध्यान रखना होता है जो अब हम आपको बताने जा रहे है.

कैसे कर लेता है कोई आपका Facebook Account Hack ?

हमेशा अपने facebook account का स्ट्रॉंग पासवर्ड बनाए

यदि आप अपने facebook Account को हैक होने से बचाना चाहते है तो जब आप अपना facebook account बनाते है तो आपको हमेशा ही एक स्ट्रॉंग पासवर्ड बनाना चाहिए. कभी भी facebook का पासवर्ड आपका नंबर या फिर आपका नाम नहीं होना चाहिए, आपको ऐसा पासवर्ड बनाना चाहिए जोकि कोई सोच भी ना सके. एक स्ट्रॉंग पासवर्ड बनाने के कई तरीके होते है जैसे की आप पसवॉर्ड के बीच मे !,@,#,$,% का इस्तेमाल कर सकते है.

यह भी जाने—

हमेशा रखे इस सेटिंग को ऑन

यदि आपको पता हो तो आपके facebook account को हैक होने से बचाने के लिए सभी को Two-Fector Authentication दिया जाता है जोकि हर एक facebook यूजर को ऑन रखनी चाहिए. यदि आपको नहीं पता यह सेटिंग कैसे ऑन होती है तो हमने आपके लिए पहले ही इस टॉपिक पर पोस्ट बना दी है आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उसे भी पढ़ सकते है.

इन बातों का रखे खास ध्यान

यदि आप अपने facebook account को हैक होने से बचाना चाहते है तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होता है जैसे की-

1- हमेशा अपने फोन मे Screen lock का इस्तेमाल करे.

2- हमेशा Two-Fector Authentication की सेटिंग को ऑन रखे।

3- कभी भी किसी अनजान के साथ कोई भी OTP शेयर न करे।

4- यदि कोई आपका दोस्त आपका फोन आपसे लेता है।

5- तो फेस्बूक अकाउंट मे की गई किसी भी ऐक्टिविटी को नजर अंदाज न करे।

6- हमेशा स्ट्रॉंग पासवर्ड रखे।

तो यदि आप इन सभी कुछ चीजों का अच्छे से ध्यान रखते है तो आपका facebook account कोई भी हैक नहीं कर सकता है.

अब नहीं कर सकेगा कोई भी आपका Facebook Account Hack?

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की कैसे आप अपने facebook account को हैक होने से बचा सकते है. यदि आप अपने facebook account को हैक होने से बचाना चाहते है तो आपको ऊपर बताई गई सभी बातों का ध्यान रखना है यदि आप रखते है तो आपका facebook account कोई भी हैक नहीं कर सकता है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है.

हमे फॉलो करे.

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button