क्या आप भी जानते है आपके फोन के होम बटन का यह खतरनाक राज !
Table of Contents
दोस्तों आप सभी के मोबाईल Phone मे एक बटन दिया होता जिसे आप होम बटन के नाम से जानते है, दोस्तों आप सभी बस यही जानते होंगे की यह बटन सिर्फ इस काम आता है की यदि आप किसी App या Game मे हो तो अपनी फोन की होम स्क्रीन पर आ जाते हो, या फिर आप इसका यूज Google Assistant के लिए करते होंगे। लेकिन आज मे आपको इस पोस्ट मे इस बटन का एक बहुत ही खतरनाक काम बताने वाला हूँ।
जी हाँ दोस्तों आप इस बटन मे एक ट्रिक को सेट करेंगे और आप उस ट्रिक से अपने फोन की सभी App को इस होम बटन पर एक बार दबाकर ओपन करेंगे। है ना दोस्तों कमाल की ट्रिक।
इस ट्रिक को अपने मोबाईल फोन मे अप्लाइ करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन मे एक Application को डाउनलोड करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए बटन से डाउनलोड कर सकते है।
Application Name और Work.
(Gesture)
दोस्तों जब आप इस Application को अपने फोन मे पहेली बार ओपन करोगे तो आपके सामने एक छोटी से स्क्रीन देखने को मिलेगी जिस पर लिखा होगा Getstart बस आपको इस पर क्लिक कर देना है, इसे यूज कैसे करना है आपको कुछ नीचे दिए गए स्टेप्स मे बताया है।
Step #1- Getstart पर क्लिक करने के बाद आपको इसे वो सभी पर्मिशन दे देनी है जो यह आपसे एक्सेप्ट करती है।
Step #2- सभी पर्मिशन देने के बाद अब आपको ऊपर की तरफ स्क्रॉल करना है।
Step #3- अब आपको एक टेस्टिंग ड्रॉ करना होगा आप अपनी मर्जी से कुछ भी ड्रॉ कर सकते है।
Step #4- अब यह आपके फोन मे सेट हो चुकी है।
होम बटन से किसी भी एप को ओपन करने के लिए आपको ये स्टेप फॉलो करने है।
होम बटन का राज !
Step #1- सबसे पहले आपको अपनी होम स्क्रीन पर आ जाना है।
Step #2- अब आपको अपने होम बटन पर ऊपर की साइड स्वाइप करना है।
Step #3- अब आपके सामने एक छोटा स बोर्ड निकल कर आता है।
Step #4- इस बोर्ड के लेफ्ट साइड मे आपको 3 डॉट देखने को मिल जाते है।
Step #5- आपको 3 डॉट पर क्लिक करना है।
Step #6- अब आपको यहाँ ऐड ड्रॉ का ऑप्शन मिल जाता है आप यह अपना कोई भी ड्रॉ बना सकते है।
Step #7- अब आपको किसके लिए ड्रॉ बनाना है जैसे की मे चाहता हूँ की y ड्रॉ होने से यूट्यूब ओपन हो तो आप भी किसी भी App का बना सकते है।
Step #8- जैसे ही आप यह सब कर लेते है तो अब जब भी आप होम बटन पर एक बार दबाओगे और वहाँ जो भी ड्रॉ करोगे आपकी वही App ओपन हो जाएगी।
तो दोस्तों यह था वो जबरदत आपके होम बटन का राज जो शायद आप नहीं जानते थे, यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.