Android

फोन मे आ रही है चार्जिंग स्लो की समस्या तो अभी करदे ये काम, हो जाएगा फोन 25 मिनट मे फुल चार्ज, जाने ट्रिक?

Introduction:-

Phone ko Fast Charge Kaise Kare: इंटरनेट की इस दुनिया मे फोन खाने जितना जरूरी हो चुका है मानो जैसे की फोन के बिना कुछ भी नहीं है. अब जितना फोन जरूरी है आपके पास होना उतना ही जरूरी है उस फोन का बैटरी बैकअप का अच्छा होना. क्यूंकी यदि आपके फोन का बैकअप अच्छा होगा तभी तो आप अपने सभी कामों को निपटा पाओगे. अब चलो मान लिया की आपके फोन का बैटरी बैकअप अच्छा तो है लेकिन आपका फोन स्लो चार्ज होता है. अब यह समस्या उन लोगों के लिए बड़ी समस्या बन जाती है जिनके पास फोन को चार्ज करने का कोई ज्यादा टाइम नहीं होता है.

अब वैसे तो आज के जो नए स्मार्टफोन मार्केट मे आ रहे है उनमे आपको Fast Charging का ऑप्शन दिया जाता है जिसे आप ON करके अपने फोन को Fast charge कर सकते है. लेकिन मुसीबत तो उनके लिए है जो नया फोन खरीद नहीं सकते है और पुराना उन्हे चार्ज करते समय गुस्सा दिलाता है. कहने का मतलब साफ है की आप अपने फोन को Fast Charge करना चाहते है. यदि ऐसा है तो स्वागत है आपका आजकी हमारी इस पोस्ट मे जिसमे हम आपको “phone ko fast charge kaise kare” या “How to phone fast Charge बताने वाले है. जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए जानते है.

Phone ko Fast Charge Kaise Kare

Phone ko Fast Charge Kaise Kare

अब यदि दोस्तों आप भी जानना चाहते है “Phone ko Fast Charge Kaise Kare” या “How to Phone Fast Charge” तो ऐसा करने के लिए आपको अपने फोन मे कुछ सेटिंग्स करनी होगी जोकि हम आपको नीचे स्टेप्स बाय स्टेप्स बताएंगे. तो यदि आप करना चाहते है अपने फोन को फास्ट चार्ज तो चलिए जानते है.

सबसे पहले करे ये सेटिंग ऑन

सबसे पहले आपको अपने फोन की Display settings मे जाना है और Adaptive Brightness की सेटिंग को ON कर देना है। इससे आपके फोन को फास्ट चार्ज होने मे मदद मिलेगी.

अब इस सेटिंग को करे बंद

यदि आप अपने फोन मे किसी भी तरह का Live Wallpaper, Screen Sever या Always ON Display यूज करते है तो जल्दी से उसे बंद करे क्यूंकी यह सभी कुछ आपके फोन की बैटरी को बहुत ज्यादा जल्दी खत्म करती है और उसे फास्ट चार्ज भी नहीं होने देती है।

बस आपको अपने फोन मे इन्ही दो सेटिंग को ध्यान रखना है इसके बाद अब आपको अपने फोन मे Super Fast Charging को ऑन करना है जिसके लिए आपको अपने फोन मे एक छोटी सी App को डाउनलोड करना होगा. जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. App को डाउनलोड करने के बाद आपको क्या-क्या प्रोसेस फॉलो करना है उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

यह भी जाने— 

instagram ke Followers Kaise Badhaye

आखिर मे करे ये काम-

अब आपको अपने फोन मे एक App को डाउनलोड करना है और उसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

1- सबसे पहले फोन मे Battery Turbo Charge Optimizer App डाउनलोड करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- ध्यान रहे सभी पर्मिशन सही से देख कर Allow करे वरना यह App ठीक से काम नहीं करेगी।

4- अब आपको अपने फोन की Charging पर लगाना है।

5- अब जैसे ही आप डाटाकेबल को फोन मे लगाएंगे तो आपको इस App मे दिए गए बटन को ON कर देना है।

6- बस आपको इतना ही काम करना है फिर देखिए आपका फोन कितना जल्द चार्ज हो जाता है।

  Download App

तो कुछ इस तरह से आप अपने फोन को Fast Charge कर सकते है।

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की कैसे आप अपने फोन को Fast Charge कर सकते है. यदि आपका फोन भी स्लो चार्ज होता है तो अभी करे इन सेटिंग्स और इस App को डाउनलोड और कर लिजीए किसी भी फोन मे Super Fast Charging को ऑन. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. तो यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक “जय हिन्द जय भारत”

हमे फॉलो करे.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button