AndroidTips & Tricks

Play store से Download App को Home Screenपर कैसे देखे.

Introduction 

दोस्तों यदि आप एक स्मार्टफोन यूज करते है तो यह प्रॉब्लेम आपके साथ कई दफा हुई होगी की जैसे ही आप Google play store से कोई भी App को download करते है तो वह आपके फोन की Home screen पर ना दिखकर ड्रोवर मे दिखाई पड़ती है। यदि आपके फोन मे बहुत ज्यादा apps है तो फिर जो आपने न्यू app download की है उसे ओपन करने बहुत ज्यादा सर्च करना पड़ता है जब जाकर वह app दिखाई देती है।

Play store से Download App को Home Screenपर कैसे देखे

यदि आपका भी यही सवाल है Play store से Download App को Home Screenपर कैसे देखे तो इसका जवाब आपको मिल जाएगा। दोस्तों आपके स्मार्टफोन मे एक ऐसी सेटिंग दी जाती है जो इसी प्रॉब्लेम का सोल्यूशंस है, यदि आप इस सेटिंग को ऑन करते है तो आप फ्यूचर मे जो भी App डाउनलोड करते है वह फोन के ड्रोवर मे न जाकर आपके फोन की Home screen पर आपको दिखाई देगी।

अब यह सेटिंग आपको आपके फोन मे कहाँ मिलेगी जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

Play store से download app को home screen पर कैसे देखें

Download app home screen पर देखने के लिए यह सेटिंग करे?

1- सबसे पहले फोन की settings मे जाए।

2- अब आपको यहाँ एक सेटिंग मिलती है Home screen, क्लिक करे।

3- अब आपके सामने बहुत सारी सेटिंग आ जाती है।

4- यहाँ आपको एक सेटिंग मिलेगी Add New apps to Home Screen. 

5- इस सेटिंग को ON करे।

ऐसा करने के बाद अब आप जो भी app डाउनलोड करते है।

वह App आपके फोन की होम स्क्रीन पर ही दिखाई देगी।

यह पोस्ट भी पढे—-

Android फोन को iPhone मे कैसे बदले?

सभी मोबाईल फोन मे फ्लाइट मोड क्यूँ होता है, जानिए?

ऐसे देखे सभी app को होम स्क्रीन पर?

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने फोन की इस सेटिंग से कोई भी करी गए डाउनलोड app को सीधा होम स्क्रीन पर देख सकते है। ऐसा करने से आपको किसी app को सर्च करने मे लगा समय बच जाता है। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिल होगा और अब आपक यह सवाल Play store से Download App को Home Screenपर कैसे देखे इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

 Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button