Whatsapp

Whatsapp के 3 नए फीचर का आपको पता होना चाहिए | 2022 Whatsapp Tricks

दोस्तों आज की इस पोस्ट मे हम Whatsapp मे आए 3 नए फीचर के बारे मे आपको डिटेल्स मे बताएंगे क्युकी यह सभी फीचर जो अभी अभी Whatsapp मे ऐड किये गए है इन फीचर्स से जुड़ी कई सवाल आपके दिमाग मे टिक-टिक कर रहे है। इसलिए आज हम आपको इन सभी Whatsapp फीचर की सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है पोस्ट मे बने रहे।

1- New Whatsapp Feature One View. 

दोस्तों यह One View फीचर भी आपके लिए बहुत ही यूजफुल है खासकर लड़कियों के मामले मे यह फीचर आपकी प्राइवसी को मैन्टैन रखने के लिए बनाया है। इस फीचर से होता यह है की आप किसी कान्टैक्ट को इस ऑप्शन की हेल्प से अपने द्वारा भेजे गए किसी भी फोटो को एक बार देखने के बाद वह खुद ही डिलीट हो जाता है। यदि आप इस One view feature का इस्तेमाल करना सीखना चाहते है तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1- सबसे पहले Whatsapp को ओपन करे।

2- अब जिसे आप अपना कोई भी एक फोटो सेंड करना चाहते है तो फोटो सिलेक्ट करे।

3- जब आप फोटो सिलेक्ट करने के बाद नए पेज पर पहुँच जाते है तो यहाँ आपको एक फीचर मिलेगा।

Whatsapp feature one view जैसे की आप इस फोटो मे देख सकते है। 

4- अब आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।

5- अब यह फोटो जिस भी दोस्त पर आपने भेज है वह इसे एक ही बार देख पाएगा।

6- एक बार देखने के बाद वह खुद ही डिलीट हो जाएगा।

तो इस तरीके से आप इस फीचर को भी इस्तेमाल कर सकते है अपनी प्राइवसी के लिए।

Whatsapp Tricks feature

2- Whatsapp Feature Chat Backup Lock. 

दोस्तों यह फीचर भी बहुत ही जबरदस्त साबित होगा आपके लिए क्युकी पहले क्या होता था की कोई भी आपके whatsapp chat history का Backup अपनी gmail पर सेंड कर सकता था, लेकिन इस फीचर के आने के बाद अब ऐसा नहीं है। अब आप यहाँ भी अपना एक पासवर्ड या कहे तो लॉक लगा सकते है। जिसके बाद आपकी whatsapp chat का backup आपके पीछे कोई भी नहीं ले सकेगा। इस लॉक को लगाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1- सबसे पहले Whatsapp को ओपन करे।

2- अब दिए गए ऊपर राइट साइड 3 डॉटस पर क्लिक करे।

3- यहाँ सेटिंग्स के ऑप्शन को चुने।

4- अब आपको यहाँ Chats की सेटिंग को ओपन करना है।

5- थोड़ा नीचे आए और Chat Backup पर क्लिक करे।

6- अब आपको यहाँ End-to-end encrypted backup, पर क्लिक करना है।

7- अब यहाँ अपना एक strong password बनाए।

इसके बाद आपके पीछे कोई भी आपकी whatsapp chat का backup आपकी पर्मिशन के बिना नहीं ले पाएगा।

3- Whatsapp Feature Default message timer. 

दोस्तों यदि आप अभी भी इस नए whatsapp फीचर से अच्छे से परिचित नहीं है तो कोई बात नहीं अब आपके मन मे इस ऑप्शन के चलते कोई भी सवाल नहीं रहेगा। दोस्तों यह फीचर इसलिए आपको दिया जाता है की यदि आप इस फीचर का इस्तेमाल करके किसी भी अपने whatsapp contact से चैट करते है तो आपके द्वारा सेट करे गए टाइम के अनुसार वह चैट आपकी डिलीट हो जाएगी आपके उस दोस्त के फोन से, तो है न बड़ा ही काम का फीचर, तो आपको यह कहाँ देखने कॉ मिलता है इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1- सबसे पहले whatsapp को ओपन करे।

2- अब ऊपर राइट साइड 3 डॉटस पर क्लिक करे।

3- अब सेटिंग पर क्लिक करे।

4- अब Account सेटिंग मे जाए और Privacy की सेटिंग को ओपन करे।

5- अब आपको यहाँ एक ऑप्शन मिलता है Default message timer का क्लिक करे।

6- अब आपको यहाँ 3 ऑप्शन मिलते है, 24 hours, 7 days, 90 days. 

7- आप जो भी सिलेक्ट करेंगे उसके अनुसार ही आपकी चैट ऑटो डिलीट होगी।

तो इस ऑप्शन की हेल्प से आप अपनी चैट को सुरक्षित रख सकते है।

यह पोस्ट भी पढे—–

Whatsapp Image or Videos गैलरी मे नही दिख रही क्या करे?

फोन स्टोरेज कैसे बढ़ाए बिना किसी App के?

निष्कर्ष 

तो दोस्तों यह थे वो 3 कमाल के Whatsapp new फीचर जो की आपके लिए मोस्ट यूजफुल है और आपको पता होने ही चाहिए यदि आप एक whatsapp यूजर है और डेली बैसिस पर whatsapp को यूज करते है। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और बहुत पसंद आए होंगे whatsapp के यह नए फीचर तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

 Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button