Internet

Boost Internet Speed-फोन मे इंटरनेट चलेगा अब 5G स्पीड मे ये करो बस

Introduction

दोस्तों internet की इस दुनिया मे कोई ही ऐसा होगा जो इंटरनेट के महत्त्व को नहीं जानता, एक तरीके से देखा जाए तो ऐसा लगता है की इंटरनेट के बिना कुछ भी नहीं है. यदि आज आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ पा रहे है तो यह भी internet की ही देन है. बहुत से कामों को आसान करने मे हमारी मदद करता है internet. अब ऐसे मे यदि आपके फोन का internet slow होने या चलने लग जाए तो सारा मजा किरकिरा हो जाता है और गुस्सा तो बस पूछो ही मत. ऐसे मे फिर आप इधर उधर भटकते है और boost internet speed के लिए कोई तरीका सर्च करते है.

आपने boost internet speed करने के बहुत से तरीकों को आजमाया होगा लेकिन आपकी यह बड़ी समस्या सुलझने का नाम नहीं लेती साथ मे एक सवाल जो हमेशा मन मे रहता है की मेरे एंड्रॉयड फोन का इंटरनेट इतना स्लो क्यूँ है या Why is my internet so slow on my android phone. तो यदि आप भी इस तरह के सवालों के जवाब पाना चाहते है और अपने इंटरनेट की स्पीड को बूस्ट करना चाहते है तो उसके लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.

मेरे फोन का इंटरनेट स्लो क्यूँ है?

यदि दोस्तों आप भी जानना चाहते है की मेरे फोन का इंटरनेट स्लो क्यूँ है या Why is my internet so slow on my android phone तो ऐसा आपके फोन मे होने के कई तरह के कारण हो सकते है. हम आपको बता दे की कई बार ऐसा होता है की आप जहां रहते है उस जगह पर network कम होने की वजह से भी फोन का इंटरनेट स्लो हो जाता है. वही अक्षर देखा जाता है की जहां रहते है वहाँ तो नेटवर्क फुल है लेकिन आपका फोन पूरे नेटवर्क नहीं ले रहा है. यह प्रॉब्लेम आपके फोन मे होती है जिसे आप कुछ इम्पॉर्टन्ट सेटिंग्स से फिक्स कर सकते है. अब क्या है ये सेटिंग्स जो आपको फोन मे करनी चाहिए उसके लिए पोस्ट मे बने रहे।

Internet speed को boost कैसे करे?

अपने फोन मे Boost internet speed करने के लिए आपको अपने फोन मे कुछ सेटिंग्स करनी होती है. हम आपको इस पोस्ट मे 3 सेटिंग्स के बारे मे बताएंगे जो आपके फोन की इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाने मे आपके काम आएगी. लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना है जो हमारी तीसरी सेटिंग होंगी उसमे अलग-अलग सिम के लिए कुछ बदलाव करने होंगे, बाकी 2 सेटिंग्स तो आपको सभी फोन और सभी सिम मे एक समान देखने को मिलेगी, आईए जानते है.

पहली सेटिंग boost internet speed?

यदि आपके फोन मे नेटवर्क सही से आ रहे है लेकिन अचानक नेटवर्क स्लो हो जाते है तो इस समस्या को सुधारने के 3 तरीके हो सकते है जैसेकी-

यदि नेटवर्क अचानक से स्लो हो जाए तो ये काम करे. 

1- फोन को Flightmode पर डालकर देखे।

2- किसी के पास call करके देखे, इससे भी नेटवर्क स्लो की प्रॉब्लेम का समाधान मिलता है।

3- फोन के सभी नेटवर्क को reset करे, यदि आप नहीं जानते network reset kaise kare तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे

 

  1. फोन की सेटिंग्स मे जाए।
  2. यहाँ पर आपको सर्च करने का एक विकल्प मिलता है यहाँ Reset लिखकर सर्च करे।
  3. यहाँ आप Reset Network setting पर क्लिक करे।
  4. इसके बाद फिर से Reset Network setting पर क्लिक करे।
  5. अब आपको यहाँ स्क्रीन लॉक देना होगा।
  6. अब आपको Reset network setting पर क्लिक करके सभी नेटवर्क को reset कर देना है।
  7. ऐसा करने के बाद आपके फोन के सभी नेटवर्क सही हो जाएंगे।

boost internet speed

दूसरी सेटिंग Boost internet speed ?

आपके फोन मे सही से नेटवर्क न आने का कारण एक यह भी हो सकता है की आप जहां रहते है वहाँ तो नेटवर्क फुल है लेकिन आपका फोन उतने नेटवर्क ले नहीं पा रहा है ऐसा होने के दो कारण हो सकते है (1) आपका SIM Upgrade नहीं है. (2) आपने फोन मे High Network को सिलेक्ट नहीं किया है.

SIM Upgrade कराने के लिए तो आपको अपने SIM के care पर जाना होगा, और यदि आपका सिम अपग्रेड है तो फिर आपको फोन की सेटिंग को चेक करना होगा, जिसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

1- सबसे पहले फोन की सेटिंग मे जाए।

2- Network & internet की सेटिंग पर क्लिक करे।

3- अब यहाँ SIM card & mobile network पर क्लिक करे।

4- इसके बाद थोड़ा नीचे SIM पर क्लिक करे, जिसकी स्पीड कम है।

5- अब यहाँ आप Preferred network type पर क्लिक करे।

6- यहाँ आप जो भी इस लिस्ट मे सबसे ऊपर आता है वही विकल्प चुने।

7- ऐसा करने के बाद आपका फोन आपको उतनी ही पूरी स्पीड देगा।

increase internet speed

तीसरी सेटिंग Boost internet speed ?

जो अभी हमने आपको ऊपर कुछ सेटिंग्स बताई है यदि यह सब आपने कर रखी है लेकिन फिर भी आपका इंटरनेट स्लो ही है तो अब आपको अपने फोन मे एक VPN को Add करना होगा जोकी फ्री है और अभी के टाइम पर फुल स्पीड इंटरनेट की दे रहा है. यदि आपको नहीं पता VPN kaise add kare और konsa vpn best है उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1- सबसे पहले फोन की सेटिंग मे जाए और Network & internet की सेटिंग पर क्लिक करे।

2- अब यहाँ SIM card & mobile network पर क्लिक करे।

3- इसके बाद थोड़ा नीचे SIM पर क्लिक करे, जिसकी स्पीड कम है।

4- अब आपको यहाँ एक सेटिंग देखने को मिलेगी Access Point Name( APN) क्लिक करे।

नोट: यहाँ पर आने के बाद आपको ध्यान देना है की मे आपको Airtel sim का बता रहा हूँ यदि आपके पास कोई और सिम है तो जहाँ भी मे Airtel डालूँगा वह आपको अपने सिम का नाम डालना है, चलिए अब जानते है. 

5- सबसे पहले आपको यहाँ Name पर क्लिक करना है, और Airtel5gbeta लिख देना है बिना कोई स्पेस के।

6- अब इसे ok करेंगे और APN पर क्लिक करेंगे।

7- इसमे आपको internet लिख कर ओके कर देना है, ये सभी latter small होने चाहिए।

8- अब आपको यहाँ थोड़ा नीचे Server को विकल्प मिलता है, क्लिक करे और www.google.com डालकर ओके करे।

यह सभी सेटिंग्स बड़े ध्यान से करनी है–

9- अब आपको यहाँ Authentication type देखने को मिलेगा, क्लिक करे और PAP or CHAP को चुनकर ओके करे।

10- इसके बाद APN Protocol आएगा, क्लिक करे और IPv4/IPv6 को चुनकर ओके करे।

11- इसके बाद APN roaming protocol आएगा क्लिक करे और IPv4/IPv6 को चुनकर ओके करे।

12- अब आपको Bearer पर क्लिक करना है और ऊपर के 4 को चुन लेना है उसके बाद ओके करे।

13- इसके बाद आप इस APN को save करेंगे और सिलेक्ट कर देंगे।

14- इसके बाद आपके network भाग जाएंगे और कुछ सेकंड के बाद वापस आएंगे।

15- अब आप खुद अपने फोन मे इंटरनेट की स्पीड को बढ़ा हुआ देख सकते है।

यह भी पढे—-

खोए हुए फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले

कॉल आने से पहले लग जाएगा पता किसकी कॉल है, जानिए कैसे?

2022 मे जमीन किसके नाम पर है 1 मिनट मे पता करे?

अपना पुराना नंबर लिंक आधार कार्ड से ऐसे हटायें, यह है तरीका।

अब इंटरनेट चलेगा नहीं, दौड़ेगा इस न्यू ट्रिक से?

आज हमने आपको इस पोस्ट मे कुछ ऐसी सेटिंग्स और एक जबरदस्त APN के बारे मे बताया है जिससे आप अपने फोन मे इंटरनेट की स्पीड को बढ़ा सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप अपने फोन मे इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाना भी सीख गए है और साथ मे आपको इस सवाल Why is my internet so slow on my android phone का जवाब भी मिल गया है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button