Whatsapp

WhatsApp Update मे आए 3 गजब के फीचर, यूजर देख उठे खुशी से झूम बोले मजा आ गया, जाने डिटेल्स?

Introduction:-

WhatsApp Update New:  WhatsApp तो आप सभी इस्तेमाल करते है और आप अच्छे से जानते है की आए दिन व्हाट्सप्प अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए बदलाव करता रहता है. इसी सिलसिले मे आज हमने इस पोस्ट को आपके लिए बनाया है. आज हम आपको इस पोस्ट मे whatsapp मे आए 3 नए update के बारे मे बताएंगे जो आपकी निजी ज़िंदगी को और भी बहतर बनाएंगे और Whatsapp चलाने का आपको Next Level Experience भी मिलेगा. तो अब क्या है ये whatsapp के 3 बड़े अपडेट जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

क्या है whatsapp के 3 अपडेट, जाने डिटेल्स ?

यदि बात करे whatsapp मे आए 3 बड़े अपडेट की तो अब आपके whatsapp मे Camera, Poll और Community System के नाम से 3 अपडेट आए है. हम आपको इन तीनों update को बहुत ही बारीकी से समझाने की कोशिश करेंगे, उम्मीद है आप अच्छे से समझ पाएंगे. लेकिन उससे पहले हम आपको एक बात कहना चाहते है की हम आपको यहाँ पर इसी तरह का कंटेन्ट प्रवाइड कराते है. यदि आप ऐसा पढ़ने मे interest रखते है तो आप हमे फॉलो जरूर करे और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले ताकि वह भी इस पोस्ट को पढ़ कर whatsapp की दुनिया मे कुछ नया सिख पाए. चलिए अब शुरू करते है.

WhatsApp Update New

1- Community System Whatsapp Update New

अब यदि बात करे whatsapp इस पहले अपडेट की तो, यदि आप अपने whastapp को अपडेट करते है और उसके बाद ओपन करते है तो जहां पर CHATS – STATUS – CALLS के विकल्प आपको दिखाई पड़ते थे, अब वहाँ पर एक विकल्प और add कर दिया है जिस पर यदि आप क्लिक करते है तो आपको START YOUR COMMUNITY का बटन दिखाई देता है. अब यह अपडेट तो बड़ा शानदार है जब आपको इसके बारे मे पता चलेगा, लेकिन फिलहाल यह कुछ यूजर्स के ठीक से समझ नहीं आ रहा है. चलिए आपको डिटेल्स मे बताते है.

मान लीजिए की आपके whatsapp पर आपके बहुत सारे Group है. जिसमे से कुछ आपके School के है, कुछ College के है, कुछ आपके मोहल्ले के है, कुछ आपके रीलैशन के है, कुछ आपके दोस्तों के है, कहने का मतलब साफ है की कुछ ऐसे ग्रुप है जो की एक ही community के है. चलिए आपको और किलयर कर देते है. जैसे की आपके School के 5 ग्रुप है, College के 6 ग्रुप है. तो अब जब आप मैसेज करना चाहते है तो आपको यहाँ 5+6=11 जगह मैसेज भेजने पड़ते है लेकिन अब इस अपडेट की मदद से आप यह मैसेज 11 को न भेजकर सिर्फ 2 पर भेज सकते है और वह अपने आप 11 ग्रुप मे चला जाएगा।

यह भी जाने—

कहीं कोई ओर तो नहीं पढ़ रहा आपके WhatsApp की Chat, ऐसे खुलेगी पोल?

How to Use Community System

उमीद है अब आप इस अपडेट को अच्छे से समझ पाए है. तो ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको एक Community बनानी होगी जिसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

1- सबसे पहले अपने whatsapp को ओपन करे।

2- अब नीचे दिखाई गई तस्वीर पर बने गोले की जगह क्लिक करे।

whatsapp community update new

 

3- इसके बाद आपको यहाँ Start बटन पर क्लिक कर देना है।

4- अब यहाँ पर आप उस Community का नाम रखे।

5- इसके बाद Profile भी लगा सकते है, नहीं तो आगे बढ़े।

6- इसके बाद आपको यहाँ Existing group पर क्लिक कर देना है।

7- इसके बाद अब आप जिन ग्रुप्स के लिए Community बनाना चाहते है, उन्हे Add करे।

8- इसके बाद वह एक community बन जाएगी, अब आपको अलग-अलग जगह मैसेज नहीं भजेन पड़ेगा।

2- कैमरा को लेकर आया Whatsapp Udpate New

camera whatsapp new update

 

अब यदि बात करे whatsapp मे आए दूसरे अपडेट की तो यह आपको आपके whatsapp के homepage पर ऊपर राइट साइड देखने को मिलता है. यदि आप अपने whatsapp को अपडेट करते है तो आपको वहाँ पर एक Camera देखने को मिलता है. दरअसल यह कैमरा इसलिए वहाँ पर दिया गया है जिससे की आप whatsapp से कोई भी QR code को scan पर payment कर सके. यह एक अच्छा अपडेट है जो whatsapp से लैन-देन करते है।

यह भी जाने—

काम की बात: कभी भी ignore न करे WhatsApp की ये बाते नहीं तो पड़ सकती है बड़ी मुशीबत?

3- Poll Button WhatsApp Update New

अब यदि बात करे व्हाट्सप्प के तीसरे अपडेट की तो यह उन लोगों के लिए बेस्ट अपडेट है जोकी कोचिंग सेंटर चलाते है या फिर वह एक टीचर है. क्यूँकी यह update कुछ ऐसा है की इसमे आप कोई भी एक सवाल रख सकते है और उसके विकल्प बना सकते है और बच्चे उन पर अपनी voting कर सकते है. आइए आपको ओर डिटेल्स मे बताते है।

1- सबसे पहले अपने whatsapp मे उस chat या group को ओपन करे।

2- जिसमे आप कोई सवाल पूछना चाहते है।

3- इसके बाद आपको यहाँ पर जहां से आप photo share करते है, क्लिक करे।

poll button whatsapp new update

 

4- इसके बाद यहाँ आपको एक Poll बटन मिलता है।

5- जैसे ही आप क्लिक करते है तो आपके समाने एक सवाल लिखने का ऑप्शन आता है।

6- यहाँ पर आप अपने सवाल टाइप करे।

7- उसके नीचे अपने ऑप्शन ऐड करे।

8- इसके बाद आप इसे सेंड करदे।

9- अब वह सभी इस पर अपना वोट कर सकते है।

यह बहुत ही कमाल का अपडेट है जो पढ़ाई करते है–

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे whatsapp के 3 new update के बारे मे बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी और whatsapp की दुनिया मे कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button