Basic InfoWhatsapp

WhatsApp Backup Kaise Le | व्हाट्सएप बैकअप रिस्टोर कैसे करें

WhatsApp Backup Kaise Le व्हाट्सएप बैकअप रिस्टोर कैसे करें

नमस्कार दोस्तों! आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप whatsapp app में backup ले सकते हैं और उस backup को restore कैसे कर सकते हैं वो भी बहुत ही आसानी से बिना कोई मुसीबत का सामना किये बिना। 

और साथ ही साथ हम वो तरीके भी बताएंगे जिनकी मदद से आपको सब कुछ समझ म आ जाएगा तो चलिए बिना समय गवाए आगे बढ़ते हैं।

आखिर यह Whatsapp Backup क्या है

Whatsapp app में यह सुविधा बहुत काम की होती है और यह हमारे काम तब आती है जब गलती से आपके mobile phone का whatsapp app delete हो गया हो। क्योंकि आप इसके backup की मदद से अपने सारे data को फिरसे restore कर सकते हैं वो भी बिना कोई परेसानी के। 

क्योंकि हमारे whatsapp में हमारी काफी सारी महत्वपूर्ण जानकारी होती है जिनको हम बड़े ही सम्हाल के रखते हैं और यह ऐसे में delete हो जाये तो हमे काफी हद तक नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसे में whatsapp का यह feature हमारे बड़े ही काम में आती है। आशा है आप समझ गए होंगे कि आखिर whatsapp backup क्या है और यह कैसे काम करता है।

Whatsapp Backup करने के क्या फायदे हैं

Whatsapp backup करने का फायदा यह है कि दोस्तो कई बार हमारे whatsapp के महत्वपूर्ण messages, photos एवं videos गलती से delete हो जाते हैं या फिर whatsapp app हमारे मोबाइल फोन से delete हो जाता है तो इसको वापिस लाने के लिए हम whatsapp backup की सहायता ले सकते हैं। और पुराने से पुराने messages, photos और videos को restore कर सकते हैं। 

यह whatsapp के कमाल के features में से एक है और यह feature कभी न कभी हम सभी के काफी काम मे जरूर आता है। तो चलिए अब हम जानते है कि whatsapp पर हम backup कैसे ले सकते हैं और अपने डेटा को restore यानी कि वापिस कैसे ला सकते हैं।

Whatsapp Backup लेने का आसान तरीका

 अब हम आपको बनाते जा रहे हैं whatsapp backup लेने का सबसे सरल ब आसान तरीका जिससे कि आप भी अपने  data को फिरसे वापिस ला सके। हम इस तरीके को कुछ steps में आप लोगो को बताएँगे। नीचे दिये हुए steps को follow करें whatsapp backup करने के लिए।

  • Step- 1. सबसे पहले आप अपने mobile phone के whatsapp app को open करें फिर उसके बाद ऊपर right side दिए हुए तीन बिंदु पर click करें।
  • Step- 2. इतना कर लेने के बाद आपको settings का option नजर आएगा। फिर उस settings के option पर click करें।
  • Step- 3. अब आपको chats option पर click करने आगे बढ़ जाना है।
  • Step- 4. और फिर आपको यहाँ पर backup पर click कर लेना है जिससे कि आपका sara data फिरसे restore यानी कि वापिस आ जायेगा।

Whatsapp backup को Google Drive में backup  कैसे करें

ये जानना भी बहुत जरूरी है की आप अपने whatsapp backup को google drive में backup कैसे कर सकते हैं। इसके लिए आपको वही पर जाना है जहाँ पर आपने backup किया था। फिर इसके बाद आपको ये steps follow करने हैं-

  • यहां आपको google drive settings के नीचे 3 विकल्प मिलेंगे:- जिसमें आपको कुछ ऐसा करना है-
  • Google Drive पर backup:- इसका मतलब है कि आप कितने दिनों के बाद chat, photo और वीडियो का बैकअप लेना चाहते हैं। सप्ताह, महीना या दिन, यदि आप मेरे सुझाव से सहमत हैं, तो “daily” पर click करें।
  • Google Account:- यहां पर आपको gmail id का चयन करना होगा जहां आप अपना whatsapp backup save करना चाहते हैं।
  • Backup Over:- ऐसा करते समय आपको wifi और cellular data दोनों रखना होगा। ताकि mobile data खत्म होने पर wifi से data restore किया जा सके।

CONCLUSION- 

आशा है आप अब Whatsapp backup लेना ऊपर दी गयी जानकारी से सीख गए होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button