Internet

हो जाता है आपका भी डेली का 1 GB Data जल्दी खत्म, तो तुरंत करदे इन सेटिंग्स को ऑन, फिर चलेगा पूरे दिन इंटरनेट ?

Introduction:-

Internet Jaldi Khatam Ho Jata Hai Kya Kare: इंटरनेट की इस दुनिया मे इंटरनेट खाना खाने के समान है जैसे की हम खाना खाए बिना नहीं रह सकते है ठीक वैसे है यदि हमारे पास एक स्मार्टफोन है तो उसमे भी हम इंटरनेट के बिना नहीं रह सकते है. सभी अपनी जरूरत के हिसाब से तरह-तरह के रिचार्ज कराते है. लेकिन कुछ लोगों की शिकायत रहती है की उनका डेली का मिला 1GB नेट जल्दी खत्म हो जाता है. यह समस्या बहुत लोगों की एक बड़ी समस्या बन चुकी है वह सोचते है की आखिर फोन का नेट जाता कहा है. तो यदि आप भी इसी समस्या से जूझ रहे है तो आज हम आपको इसके सोल्यूशंस के साथ-साथ यह भी बताने की पूरी कोशिश करेंगे की आखिर आपका इंटरनेट डेटा जल्दी खत्म क्यूँ हो जाता है. तो चलिए जानते है और शुरू करते है आज की इस पोस्ट को.

Internet Jaldi Khatam Kyu Ho Jata Hai

यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की “Internet Jaldi Khatam kyu ho jata hai” तो इसका जवाब आज हम आपको पूरा डिटेल्स मे देंगे. बता दे की आप अपने स्मार्टफोन मे हर तरह की Tasking करते है जैसे की Gaming, Youtube, Facebook, Instagram, Whatsapp etc. बहुत सारी Apps का आप इस्तेमाल करते है. लेकिन इन सभी Apps को इस्तेमाल करने के साथ-साथ इनमे कुछ ऐसी सेटिंग्स दी होती है जिससे की आप अपने डेली का 60% तक इंटरनेट सेव कर सकते है. इन सभी Apps मे दी गई सेटिंग ऑन न होने के करण ये सभी अप्प्स आपके इंटरनेट को बैकग्राउंड मे खपत करती रहती है जिससे आपके फोन का नेट जल्दी खत्म हो जाता है.

अब आप यह तो अच्छे से जान गए है की आपका “Internet Jaldi Khatam kyu ho jata hai” अभी आप सोच रहे होंगे की इन apps ऐसी कॉनसी सेटिंग्स होती है जोकि हमे ऑन कर देनी चाहिए. यदि ऐसा है तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए जानते है.

Internet Jaldi Khatam Ho Jata Hai Kya Kare

यह भी जाने—

दुनिया की सबसे लंबे नाखून वाली महिला, गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड मे हुआ नाम दर्ज ?

Photos App की इस सेटिंग को करे बंद

आप सभी के स्मार्टफोन मे एक Google Folder रहता है जिसमे google की कुछ Apps मोजूद होती है. उन्ही Apps मे से एक App रहती है जिसका नाम है Google Photos. अभी आप सोच रहे होंगे की इस App से भला कैसे नेट खत्म हो जाता है. यदि आप ऐसा सोच रहे है तो आपका सोचना सरासत गलत है. बता दे की इस App मे एक सेटिंग होती है जिसे यदि आप सेट नहीं करते है तो आप सोच भी नहीं सकते की आपका कितना इंटरनेट खत्म हो जाता है. आगे आपको इस सेटिंग के बारे मे विस्तार से बताते है.

1- सबसे पहले Photos App को ओपन करे।

2- अब यहाँ पर दिए गए Profile लोगों पर क्लिक करे।

3- अब यहाँ नीचे दी गई Photos Setting पर क्लिक करे।

4- अब यहाँ पर आपको Back up & sync पर क्लिक करे।

5- अब आपको यहाँ पर नीचे Cell Data Usage पर क्लिक करे।

6- यहाँ पर आप No data पर क्लिक करे।

दरअसल यह आपकी सेटिंग Unlimited पर सेट होती है जिससे की आपका सभी डेटा नेट पर अपलोड होता रहे. लेकिन यह आपके इंटरनेट की बहुत ज्यादा खपत करता है. इसलिए आपको इस सेटिंग को no data पर सेट कर देना है. आगे आपको दूसरी सेटिंग के बारे मे बताते है.

फोन की सभी Apps के Data Saving की सेटिंग को करे ऑन

आप सभी के फोन मे जो Apps मोजूद होती है उन सभी Apps मे एक सेटिंग दी होती है Data Saving की जिसे आप बंद नहीं करते है. यदि आप इन सभी अप्प्स मे जा जाकर बारी-बारी से उन सभी अप्प्स के Data Saving की सेटिंग को ऑन कर देते है तो आप अपने फोन की इंटरनेट को बहुत हद तक बचा सकते है. यदि आप इन सभी सेटिंग को ऑन करना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता की ये सेटिंग मिलती कहा है तो आइए आपको बताते है. हम आपको यहाँ पर एक App का बता रहे है बाकी सभी का भी वही पर होता है।

1- सबसे पहले उस App को ओपन करे।

2- अब उस App की सेटिंग मे जाए।

3- अब यहाँ पर आपको Data Saving की एक सेटिंग मिलती है।

4- बस आपको इस सेटिंग को ऑन कर देना है।

बस ऐसे ही आप इस सेटिंग को ऑन कर सकते है।

अब आखिर मे करे ये काम ?

अब यदि आपने ऊपर बताई गई सभी सेटिंगस को ऑन कर लिया है लेकिन फिर आपका इंटरनेट जल्दी खत्म हो रहा है तो क्यूँ न ऐसा किया जाए की आपको फ्री का ही नेट मिल जाए. अभी आप सोच रहे होंगे यह क्या मजाक है जी यह कोई मजाक नहीं है यदि आपके पास बहुत सारे wi-fi है तो आप उनकी मदद से फ्री मे इंटरनेट यूज कर सकते है. कुछ लोग सोच रहे होंगे की हमे पता कैसे लगेगा की कितने wi-fi है हमारे पास और सबसे बड़ी बात उसका पासवर्ड कैसे पता लगेगा. जी आप परेशान न हो आपका यह काम हमारी यह app करेगी, जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है.

App का काम बहुत ही सरल है बस आपको सभी पर्मिशन देने के बाद इसे ओपन करना है और यह आपके समाने आपके आस-पास के सभी wi-fi की लिस्ट आपको दे देगी और साथ मे उस wi-fi नाम के नीचे उसका पासवर्ड भी मोजूद होगा. वैसे तो यह एप आपको उन सभी wi-fi की लिस्ट दिखाती है जिनमे पासवर्ड नहीं लगा होता है.

   Dwonload App

अब पूरे दिन चलेगा आपके फोन का नेट

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बहुत ही जरूरी जानकारी दी है जिसमे हमे आपको बताया है की “Internet Jaldi Khatam Ho Jata Hai Kya Kare” जिसका जवाब आज हमने आपको पूरा डिटेल्स मे बताया है. कुछ इसी तरह से आप अपने फोन मे नेट को बचा सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो यही था इस पोस्ट मे मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक “जय हिन्द जय भारत”

आमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

 Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button