cricket newsCricket

knockouts में australia का बाप युवराज सिंह

Cricket Cricket news

दोस्तों ऑस्ट्रेलिया में भारत के साथ इस वर्ल्ड कप में किया है उसे कोई भी भारतीय भूल नहीं सकता ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया है। मगर भारत के पास कभी ऐसा भी खिलाड़ी था जो knockout मैचों में भारत को हारने नहीं दिया करता था

Youraj singh और australia

भारतीय टीम के युवराज सिंह हमेशा से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भारी पड़ते आए हैं उन्होंने अपनी कई पारियों से ऑस्ट्रेलिया को दिखा रखा है कि वह अकेले दम पर मैच जीता सकते है।

युवराज सिंह और ऑस्ट्रेलिया के बीच सांप उड़ने वाले जैसी लड़ाई है जिसमें युवराज सिंह हमेशा से ही ऑस्ट्रेलिया से जीतते है युवराज सिंह ने तीन बार अकेले ऑस्ट्रेलिया का knockout  में शिकार किया है।

जब Yuvraj Singh कि वजह से पहली बार ऑस्ट्रेलिया knock out बाहर हुआ था

यह साल था सन 2000 इसी साल युवराज सिंह ने अपने करियर की शुरुआत की थी युवराज सिंह ने अपना पहला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था जो की एक नॉकआउट मैच था।

(आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी) के सेमीफाइनल में भारत की ऑस्ट्रेलिया के साथ थी। इस मैच में युवराज सिंह ने 84 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 265 रन का लक्ष्य दिया युवराज सिंह के इन्हीं रनों की बदौलत भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रही थी यह पहला वाक्य था जब युवराज सिंह की वजह से ऑस्ट्रेलिया भारत से नॉकआउटस मैच में बाहर हुई थी।

2007 में भी yuvi के जादू से जीता भारत सेमीफाइनल

सन 2000 में युवराज सिंह की चमक देखने के बाद युवराज सिंह ने नॉकआउट मैच में ऑस्ट्रेलिया को अगली बार सन 2007 में हराया यह वही टूर्नामेंट था जिस टूर्नामेंट में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड को 6 गेंद पर छह छक्के लगाए थे।

युवराज सिंह के वे 6 छक्के तो सभी को याद होंगे मगर कभी उस मैच को याद नहीं किया जाता जिस मैच में युवराज सिंह ने 30 गेंद पर 70 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराया था जिस कारण भारत का t20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना साकार हो पाया था।

2011 में भी ऑस्ट्रेलिया पर बरसे युवराज सिंह

सन 2000 और 2007 के बाद युवराज सिंह एक बार फिर दिखा देते हैं कि वह युवराज सिंह है उन्होंने सन 2011 में ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल में बाहर का रास्ता दिखाया था।

युवराज सिंह की इस मैच में बहुत कठिन परीक्षा थी क्योंकि इस मैच में युवराज सिंह जहां पर खेल रहे थे वहां अगर एक भी विकेट निकल जाता तो शायद भारतीय टीम 2011 का वर्ल्ड कप ना जीत पाती। फाइनल मैच में युवराज सिंह ने दो विकेट भी चटकाए थे।

तीनो बार ही युवराज man of the match थे

भारत टीम ने ऑस्ट्रेलिया को नॉकआउट मैचों में 4 बार हराया है इन चार मैचों में से युवराज सिंह 3 बार ही खेले हैं और तीनों ही बार वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ “मैन ऑफ द मैच” रहे है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button