ज्ञानवापी को लेकर योगी ने क्या कहा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, ज्ञानवापी को अगर मस्जिद कहेंगे, तो विवाद होगा. सीएम योगी ने पूछा, त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है? हमने तो नहीं रखे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा, इस मामले में मुस्लिम पक्ष को आगे आना चाहिए और उन्हें कहना चाहिए कि ऐतिहासिक गलती हुई है, उस गलती के लिए हम चाहते हैं समाधान हो।
ओवैसी ने योगी पर क्या आरोप लगाया
हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने आरोप लगाया कि जिस मामले पर हाई कोर्ट का फैसला आना है, यूपी सीएम ने उस पर बोलकर कानून के दायरे को लांघा है। ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री होने का वास्ता देकर सलाह दी कि वो कानून की इज्जत करें और ऐसे मामलों पर विवादित बातें नहीं करें। ध्यान रहे कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ज्ञानवापी को मस्जिद कहना गलत है क्योंकि वह मंदिर है, मस्जिद नहीं।
उनका बस चले तो हर एक पर बुल्डोजर चलेगा
हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने कहा है की सीएम योगी को ज्ञानवापी पर इतना खुलकर नहीं बोलना चाहिए था क्योंकि वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं उनके इस बयान से ऐसा लगता है कि वह हर एक पर बुलडोजर चला देंगे। उनके इन बयानों में बुलडोजर पॉलिटिक्स की झलक दिखाई देती है।