Cricket

under 19 World Cup 2024 final|under 19 World Cup

under 19 World Cup

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी हारा भार

पिछले साल तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आईसीसी वर्ल्ड कप में हराया था मगर इस बार ऑस्ट्रेलिया की जूनियर टीम ने भी भारतीय टीम को फाइनल में बड़ी शिकस्त देकर यह बता दिया है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम एक घातक टीम है

अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में भारत हार चुका है इस टीम में भारतीय टीम को इस मैच में बैक फुट पर ही रखा उन्हें किसी प्रकार से भी कम बैक नहीं करने दिया।

भारत की बल्लेबाजी धराशाई

भारत की जुड़ी टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करती आ रही थी मगर फाइनल में आकर भारतीय टीम की बल्लेबाजी मानो पता नहीं कहां चली गई हो टीम 44 से ओवर में ही आउट हो गई और उन्होंने मात्र 171 रन ही बनाएं। भारत की ओर से आदर्श सिंह ने 47 और मुरूगन अभिषेक ने 42 रन बनाए इनसे अलग भारत का और कोई भी बल्लेबाज प्रभावी रन नहीं बना सका।

भारत अब तक 2 बार ही अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत पाया है।

भारत में क्रिकेट को लेकर जो क्रेज है वह क्रेज शायद ही होर किसी देश में इतना हो यही कारण है कि भारत में क्रिकेट से बहुत अच्छे-अच्छे खिलाड़ी निकलते हैं और इन्हीं खिलाड़ियों की बदौलत भारत में t20 वर्ल्ड कप,आईसीसी वर्ल्ड कप,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी,एशिया कप,जैसे किताब अपने नाम कर रखे है।

भारतीय जूनियर टीम भी भारत की सीनियर टीम के नक्शे कदम पर चलते हुए दो खिताब अंडर-19 वर्ल्ड कप के अपने नाम कर पाई है।

पहली बार उन्मुक्त चंद की अगुआई में भारत ने अगस्त 2012 में ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप फाइनल में 14 गेंदें शेष रहते हुए 6 विकेट से हराया था। उन्मुक्त चंद ने उस मैच में 111 रन की नाबाद पारी खेली थी।

उसके बाद पृथ्वी शॉ की अगुआई में भारत ने फरवरी 2018 में न्यूजीलैंड में ऑस्ट्रेलिया को 67 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से हराया था। पृथ्वी शॉ ने उस मैच में 29 रन की पारी खेली थी

ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी की वजह से हारा भारत

भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप हार चुकी है भारत को हराने के पीछे ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी का बड़ा हाथ है इस खिलाड़ी का नाम है Mahli Beardman है इस खिलाड़ी ने 7 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए और 2 मेडन ओवर भी निकले।

ये ऑस्ट्रेलिया टीम का उभरता सितारा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button