How To Set Photo Or Video On Call Background ? बहुत ही आसानी से
How To Set Photo Or Video On Call Background ?
कॉल Background पर Photo या Video कैसे लगाये ?
दोस्तो यदि आप आज से कुछ दिन पहले यह चीज़ खोजते की How To Set Photo Or Video On Call Background तो आपको एक ही मेथड बताया जाता की Play Store से कोई भी एक कॉल Background की Application को Download करके आप आपने काल की background से अपने photo या video को लगा सकते है लेकिन दोस्तो यदि आप कोई भी App download कर लेते हो तो आपका फोन हैंग होने लगेगा इसलिए आज मे आपको बहुत ही आसान शब्दो मे बताऊंगा How To Set Photo Or Video On Call Background कॉल background पर फोटो या विडियो कैसे लगाए.
दोस्तो जब भी आप पर किसी की कॉल आती है या आप किसी पर करते हो तो कॉल की background पर यदि आप अपना खुद का फोटो लगाना चाहते है तो इसके लिए आपको कोई भी App को download करने की अवशयकता नहीं है अब ये option आपके android फोन मे दिया जा चुका है
How To Set Photo Or Video On Call Background
दोस्तो यदि आप भी अपने मोबाइल फोन की कॉल background पर फोटो या विडियो को लगाना चाहते हो तो आपको नीचे दिये गए स्टेप को फॉलो करना होगा |
- सबसे पहले तो आपको अपने फोन के डाइलर pad मे जाना है जहा आप नंबर को डाइल करते हो |
- डाइलर pad मे आने के बाद आपको 3 डॉट देखने को मिल जाते है जहा से आप उसकी setting मे चले जाओगे |
- जैसे ही आप 3 डॉट पर क्लिक करते हो तो आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाते है वही पर ही आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा setting का उस पर क्लिक कर देना है
- जैसे ही आप setting मे आ जाते हो तो आपको वही पर ही एक ऑप्शन देखने को मिल जाता है Call Background का आपको उस पर क्लिक कर देना हैं |
- इसके बाद जैसे ही आप कॉल Background वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देते हो तो आपको वहा पर दो ऑप्शन दिखाई देगे सिम1 सिम2 आप जिस पर भी कॉल बैक्ग्राउण्ड लगाना चाहते हो उस पर क्लिक कर देना है
- जैसे ही आप कोई भी सिम selact कर लेते हो आपको नीचे राइट साइड मे gallery का लोगो या ऑप्शन देखने को मिल जाता है |
- Gallery के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप जो भी वहा selact करोगे फोटो या विडियो आप लगा सकते हो |
दोस्तो आज हमने सीखा की कैसे आप अपने मोबाइल फोन की कॉल बैक्ग्राउण्ड पर अपना फोटो या विडियो लगा सकते हो वो भी बिना कोई other app को download करे बिना बस आपको जो ये स्टेप बताए है उनको फॉलो करना है |
अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई है तो आप हमे commant करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो कर सकते है Facebook, Instagram, Twwiter, पर
Thankyou.