कंप्युटर ओर लैपटॉप मे screenshot लेने के 3 तरीके आपको जानने चाहिए?
Introduction
Table of Contents
दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे बताने वाले है की कैसे आप किसी कंप्युटर ओर लैपटॉप मे screenshot ले सकते है. अब किसी फोन मे screenshot लेना तो बहुत आसान है लेकिन यदि आपको उसकी नालिज नही तो आप वह भी नही कर सकते ठीक उसी तरह laptop या computer मे यदि आपको screenshot kaise le इसकी जानकारी नही है तो कोई बात नही आज हम आपको इस पोस्ट मे 3 तरीके ऐसे बताने वाले है जिनसे आप किसी कंप्युटर ओर लैपटॉप मे बड़ी ही आसानी से screenshot ले सकेंगे, जानने के लिए पोस्ट मे बने रहे तो चलिए शुरू करते है.
Computer or laptop me screenshot kaise le?
यदि दोस्तों आप भी अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे screenshot लेना चाहते है तो laptop या computer मे screenshot लेने के आज हम आपको 3 तरीके बताने वाले है जो भी आपको इनमे से सरल व आसान लगे आप इस्तेमाल कर सकते है. इस 3 तरीकों को सीखना बहुत ही जरूरी हो जाता है चाहे आपके पास लैपटॉप या कंप्युटर है या नही है. अब जानते है पहले तरीके के बारे मे.
1- Computer or laptop मे screenshot लेने का पहला तरीका?
दोस्तों कंप्युटर व लैपटॉप मे स्क्रीनशॉट लेने का पहला तरीका बहुत ही आसान है इसके लिए केवल आपको अपने laptop या कंप्युटर keyboard के 2 बटनों को एक साथ दबाना होता है, अच्छे से समझने के लिए नीचे नजर डाले.
1- सबसे पहले अपने laptop या computer को ओपन करे।
2- अब जिसका भी आप screenshot लेना चाहते है उसे ओपन करे।
3- अब आपको इस पेज का screenshot लेने के लिए 2 बटन दबाने होंगे।
4- आपको keyboard मे window का बटन मिल जाता है।
5- इस window के बटन को दबाए और इसके साथ ही PrtsScr के बटन को दबाए।
6- इन 2 बटनों को दबाते ही screenshot लिया जा चुका है।
इस तरीके से लिया गया screenshot कहाँ save होता है?
7- इस तरीके से लिए गया screenshot कहाँ सेव है जानने के लिए my computer को ओपन करे।
8- अब आपको यहाँ picture का फ़ोल्डर मिल जाता है, क्लिक करे।
9- अब आप यहाँ देख सकते है एक screenshot का फ़ोल्डर।
10- जिसमे आपके सारे लिए गए screenshot है।
2-Computer or laptop मे screenshot लेने का दूसरा तरीका?
अपने कंप्युटर व लैपटॉप मे screenshot लेने का दूसरा तरीका आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके जान सकते है।
1- यदि आप अपने computer मे window 7,8,10 यूज करते है तो आपको एक Snipping tool.
2- यह सभी तरह के लैपटॉप व कंप्युटर मे होता है।
3- आपको अपने लैपटॉप या कंप्युटर मे snipping tool को सर्च करना होगा।
4- अब इसे ओपन करे।
5- ओपन करने के बाद आपके सामने एक पॉपअप आता है जहाँ पर आपको New पर क्लिक करना है।
6- इसके बाद आप जिस भी पेज का screenshot लेना चाहते है उसे सिलेक्ट करे।
7- सिलेक्ट करने के बाद आप इसे अपनी जरूरत के हिसाब से कहीं भी save कर सकते है।
8- तो इस तरीके से भी आप अपने लैपटॉप व कंप्युटर मे स्क्रीनशॉट ले सकते है।
3-Computer or laptop मे screenshot लेने का तीसरा तरीका?
कंप्युटर ओर लैपटॉप मे स्क्रीनशॉट लेने का तीसरा तरीका है इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
1- जिस भी पेज का आपको screenshot लेना है उसे ओपन करे।
2- अब आपको यहाँ अपने laptop या computer का PrtScr बटन दबाना होगा।
3- यह बटन दबाने के बाद आपको अपने लैपटॉप या कंप्युटर मे सर्च करना होगा paint.
4- Paint ओपन करते ही आपको Ctrl+V दबाना होगा।
5- ऐसा करने के बाद आप फिर इसे paint मे save कर सकते है और एक screenshot के जैसे इस्तेमाल कर सकते है।
यह भी पढे—
Split Screen kaise Enable kare
फोन घड़ी के साथ बदलने वाला लॉक लगाए?
Apps Beta version की पूरी जानकारी?
Conclusion
तो दोस्तों आज हमने आपको आपके कंप्युटर व लैपटॉप मे स्क्रीनशॉट लेने के तीन तरीकों से परिचित कराया है जो आपको पता होने ही चाहिए चाहे आपके पास किसी भी तरह का सिस्टम है या नही है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप अपने कंप्युटर ओर लैपटॉप मे screenshot kaise le यह भी सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.