बड़ी खबर: Sunny Deol हुए ‘लापता’ पंजाब के पठानकोट मे लगे सनी देओल के लापता के पोस्टर, जाने क्या है मामला ?
Introduction:-
Sunny Deol News: बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के बहुत बड़े दिग्गज अभीनेता सनी देओल को देश का बच्चा-बच्चा जनता और पसंद करता है. आज भी सनी देओल के लाखों फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंताजर करते है. लेकिन इस समय Sunny Deol किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि पंजाब मे लगे गुमशुदा के पोस्टर के कारण सोशल मीडिया पर बने हुए है. आपको बता दे की हालही मे आई सनी देओल की फिल ‘चुप’ इतना कुछ खास नहीं कर पाई है और ऐसे मे बड़ी खबर या रही है की सुनी देओल के लापता वाले पोस्टर लगाए जा रहे है. अब इसके पीछे क्या राज है यह फिल्म की वजह से या फिर कुछ और मामला है आइए आगे आपको आर्टिकल मे विस्तार से बताते है. जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ, चलिए जानते है.
क्या है पूरा मामला ?
जैसा की हमने आपको बताया की Sunny Deol की फैंस फालोइंग देश भर मे ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया मे अधिक तदात मे है हर कोई सनी देओल को पसंद करता है और उनके साथ काम करना चाहता है. हाल ही मे आई फिल्म “चुप” मे सनी देओल ने उनके फैंस को निराश किया है. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर सनी देओल की ही चर्चा होती रहती है. लेकिन इस समय सनी देओल का सुर्खियों मे बन रहने का यह कारण नहीं है. खबर है की पंजाब के पठानकोट मे सनी देओल के लापता वाले पोस्टर लगाए गए है. जब यह खबर न्यूज पर फैली तो सब चोंक गए और वहाँ पर मोजूद कुछ व्यक्तियो से कुछ सवाल किये जिनके जवाब के बारे मे यदि आप जान जाएंगे तो दंग रह जाएंगे. आगे आपको सनी देओल के बारे मे पूछे गए सवाल और जवाब के बारे मे बताते है.
यह भी जाने—
काम की बात : पढ़ना चाहते है Whatsapp पर Delete Message तो अपनाएं ये ट्रिक, जाने प्रोसेस?
क्यूँ लगाएं सनी देओल के ‘लापता’ के पोस्टर ?
जैसा की आप सभी जानते है की इस दुनिया मे हर चीज के दो पहलू होते है ठीक वैसे ही सनी देओल की कहानी है. बता दे की बॉलीवुड और पूरी फिल्म इंडस्ट्री के इतने बड़े स्तर होने के साथ-साथ सनी देओल पंजाब के सांसद भी है. यह किस्सा कोई फिल्म से जुड़ा नहीं बल्कि राजनीति से जुड़ा है. जी हाँ जब वहाँ पर जमा लोगों से सनी देओल के लापता पोस्टर के बारे मे बात चित की तो उन्होंने ने बताया की जबसे सनी देओल को सांसद बनाया गया है वह नजर नहीं आए है जबकि वह पंजाब को अपना घर बताते है. इस बात पर गुस्सा जताते हुए सनी देओल के लापता वाले पोस्टर लगाए गए है.
आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. तो दोस्तों यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक “जय हिन्द जय भारत”
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou