Snapchat Account Delete Kaise kare | How to Delete Snapchat Account 2023
Introduction:-
Table of Contents
Snapchat Account Delete Kaise kare: क्या दोस्तों आपका भी एक Snapchat Account है जिसे अब आप किसी कारणवश डिलीट करना चाहते है या Snapchat Account Delete करना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता की ‘Snapchat Account Delete Kaise kare’ या ‘How to Delete Snapchat Account 2023’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है. बता दे की आपके हमारे पास बहुत सारे कमेंट्स आ रहे थे इस Topic को लेकर की हम अपने Snapchat Account को delete कैसे कर सकते है. तो आज हमने आपको इस पोस्ट मे snapchat account delete करना डिटेल्स मे बताया है आप बड़ी ही आसानी से अपने snapchat account को डिलीट कर सकते है. जानने के लिए अब बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है।
Snapchat Account Delete Kaise kare
अब यदि दोस्तों आप भी जानना चाहते है “Snapchat Account Delete Kaise kare” या “How to Delete Snapchat Account 2022” तो हम आपको बता दे की पहले आप Snapchat के account को बहुत ही आसानी से डिलीट कर सकते थे, लेकिन कुछ अपडेट के चलते अब snapchat account को डिलीट करना थोड़ा मुश्किल हो गया है. लेकिन यदि आप इस पोस्ट मे बताए गए सभी स्टेप्स को बड़े ध्यान से समझते है तो आप बड़ी ही आसानी से अपने snapchat account को डिलीट कर सकते है. चलिए अब जानते है.
यह भी पढे—
Instagram Account Delete Kaise Kare
Snapchat Account डिलीट ऐसे करे
1- सबसे पहले अपने फोन मे Snapchat को ओपन करे।
2- अब यहाँ अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करे।
3- अब आपके समाने एक नई स्क्रीन ओपन होती है, यहाँ ऊपर दी गई settings के लोगों पर क्लिक करे।
4- अब आपके समाने बहुत सारे विकल्प आते है आपको थोड़ा नीचे आना है।
5- थोड़ा नीचे आने के बाद आपको यहाँ I Need Help का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।
6- अब आपके सामने बहुत सारे विकल्प आते है यहाँ आप My Account & Security पर क्लिक करे।
7- इसके बाद अब Deleting or reactivating my Account पर क्लिक करे।
8- इसके बाद अब How do i delete my snapchat account पर क्लिक करे।
9- अब आपके समाने एक नया पेज आता है आप यहाँ Account portal पर क्लिक करे।
10- अब फाइनली डिलीट करने का विकल्प आ जाता है यहाँ अपना Password डाले।
11- यहाँ पर Password डालने के बाद अब Continue पर क्लिक करे।
12- ऐसा करने के बाद आप आपका 30 दिन के अंदर यह अकाउंट बंद हो जाएगा।
तो कुछ इस तरह से ही आप अपने snapchat के account को डिलीट कर सकते है।
Conclusion:
आज हमने आपको इस पोस्ट मे बहुत ही जरूरी जानकारी देते हुए बताया है की snapchat account delete kaise kare, हमे आपके उस रीज़न का तो नहीं पता जिसके लिए आप snapchat account को डिलीट करना चाहते है लेकिन यदि इंटरनेट पर लगातार सर्च कर रहे है अपना snapchat account डिलीट कैसे करे तो आपके लिए इससे आसान तरीका कहीं नहीं मिलेगा. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर
Thankyou.