फोन मे विडिओ या फोटो हाइड कैसे करे। How To Hide Video Or Photo In Phone.
दोस्तों आज मे आपको इस पोस्ट मे बताऊँगा की कैसे आप अपने फोन मे किसी भी विडिओ या कोई भी फोटो को हाइड कैसे कर सकते है। दोस्तों कभी क्या होता है और जैसे की ये सबके साथ ही होता रहेता है की हम अपने फोन मे कुछ personal फोटो या विडिओ रखते है और हम चाहते है की और कोई न देख पाए।
दोस्तों ये प्रॉब्लेम आप सभी के साथ होती है, क्यूंकी कहीं नया कहीं हमारे फोन मे कुछ सीक्रिट डाटा होता ही है, तो दोस्तों इसी प्रॉब्लेम का सोल्यूशंस मे आपको इस पोस्ट मे बताऊँगा की कैसे आप अपने फोन मे विडिओ या फोटो को हाइड कर सकते है।
दोस्तों ये बहुत ही जबरदस्त तरीका हो सकता है आपके फोटो या विडिओ को हाइड करने का क्युकी जो तरीका मे आपको बताने वाला हूँ उसमे यदि आप कुछ हाइड भी कर देते है तो यदि आप अपना फोन किसी को भी दे देते है फिर वो आपके फोटो या विडिओ नहीं देख पाएगा।
यदि आप भी अपने फोन मे अपने फोटो या विडिओ को हाइड करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने फोन मे एक Application को डाउनलोड करना होगा, जिसके बारे मे आप नीचे अच्छे से पढ़ सकते है।
Application Name और Work.
(Torch Vault- Hide Gallery’s Photos,video)
यह ऐप खुद को टॉर्च ऐप के रूप में प्रच्छन्न है जिसका उपयोग एलईडी लाइट को चालू / बंद करने के लिए किया जा सकता है। और यदि आप मशाल शीर्षक पर देर तक दबाते हैं तो वास्तविक तिजोरी खुल जाएगी।
अपने फोन गैलरी से अपनी तस्वीरों / वीडियो को छिपाएं और सहेजें और टॉर्च वॉल्ट ऐप में पासकोड या फिंगर लॉक (यदि आपके फोन पर उपलब्ध हो) का उपयोग करके उन्हें आसानी से एक्सेस करें।
– विशेषताएं:
– तस्वीरें और वीडियो छुपाएं
– ऑडियो फ़ाइलें छुपाएं
– नोट्स सहेजें
– पासकोड और फ़िंगरप्रिंट अनलॉक
यह आपकी व्यक्तिगत फ़ोटो और वीडियो को छिपाने का एक आसान और स्मार्ट तरीका है।
दोस्तों आप सभी के मोबाईल फोन मे टॉर्च तो होती ही है इसीलिए मैंने आपको ये तरीका बताया है अपने फोटो या विडिओ को हाइड करने कर, जिससे दोस्तों आप इसके अंदर कुछ भी हाइड कर सकते है और किसी को पता भी नहीं लगेगा क्युकी ये एक बाट ही सीक्रिट App है ।
तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने फोन मे फोटो या विडिओ को हाइड कर सकते है। आसा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी तो आप हमे comment करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.