Original चार्जर की पहचान कैसे करे
नमस्कार दोस्तों! आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी लोगों को बताने जा रहे हैं कि Original चार्जर की पहचान कैसे करे वो भी बड़ी ही आसानी से।
दोस्तों जैसा कि हम सभी लोग जानते ही हैं कि आज कल के समय में Fraud करने वाले और Scammers काफी ज्यादा मात्रा में बाजारों में घूमने लगे हैं।
और जनता को बेवकूफ बनाके Original चीज़ों के बदले Duplicate चीज़ें पकड़ा के चले जाते हैं। और फिर हमारे पैसे बर्बाद हो जाते हैं। आज के समय में हमारे जीवन के लिए हमारा Smartphone काफी अहम भूमिका निभाने लगा है और यह काफी लोकप्रिय भी होता जा रहा है।
चूंकि अब आधे से ज्यादा काम Internet के जरिये हमारे ही Smartphone से होने लगे हैं। जब भी नया Smartphone खरीदते हैं, तो उसके साथ हमें Company का Original Charger ही मिलता है। परन्तु एक समय के बाद यह Original Charger खराब हो जाता है।
तो या तो हम इसे Online के जरिये नया लेने की सोचते हैं या फिर Offline के जरिये। और आप तो जानते ही होंगे कि आज कल Market में नकली चीजों की कोई कमी नही रही है और Charger भी इससे बचे नही है।
और ऐसें में अगर आप गलती से नकली Charger ले लेते हैं तो आपको काफी ज्यादा नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। अगर आप नकली Charger से अपना Mobile Phone Charge करते हैं तो इसमें आग लगने या फिर फटने की संभावना हो जाती है।
और नकली Charger से Mobile Phone Charge करने पर Battery Performance काफी बेकार हो जाती है और धीमे धीमे Battery भी खराब हो जाती है।
इसलिए इन्ही सब समस्याओं से बचने के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप Original Charger की पहचान कर सकते हैं। तो चलिए आगे बढ़ते हैं।
Original Charger की पहचान कैसे करें
दोस्तों हम आपको बतादें कि जो नकली Charger होते हैं वो ठीक हूबहू Original Charger की तरह ही दिखते हैं।
ऐसे में Original Charger की पहचान करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, परन्तु ऐसे कुछ तरीके हैं जिनकी मदद से आसानी से आप Original Charger की पहचान कर सकते हैं।
अब हम आपको उन्ही तरीको के बारे में बताने जा रहे हैं। ये तरीके कुछ इस प्रकार हैं-
1- Print को Check करें
किसी भी Charger की असली पहचान करने के लिए उसके Print को जरूर Check करें। यदि उस पर A+ या फिर Made In China लिखा हुआ है, तो वह Charger नकली है।
2- Pin Check करें
अगर आप Charger खरीदने जाते हैं तो आपको उस Charger की Pin जरूर Check करनी चाहिये।
क्योंकि नकली Charger या फिर Duplicate Charger की Pin Size में ऊपर से नीचे तक एक जैसी ही रहती है, जबकि Original Charger की Pin Size में ऊपर की Side की तुलना में नीचे की Side थोड़ी मोटी रहती है।
3- Company का नाम या फिर Logo देखें
किसी Charger की पहचान करने के लिए उसपर Company का नाम और Logo जरूर देखें, क्योंकि नकली Charger पर Original Charger की तुलना में काफी हद तक Difference नजर आ जाता है।
4- Cable को भी देखें
जब आप बाजार में नया Charger लेने जाते हैं, तो कभी कभी ऐसा हो जाता है कि Charger तो असली रहता है मगर उसकी Cable नकली रहती है।
ऐसे में Cable की असलियत पता लगाने के लिए उस Cable की लंबाई पर ध्यान दें। क्योंकि जो Duplicate या फिर नकली Cable रहती है, वह Original Cable के मुकाबले थोड़ी ज्यादा लम्बी रहती है।
CONCLUSION-
अब आप इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी की मदद से समय गए होंगे कि कैसे आप Original Charger और नकली Charger की पहचान आसानी से कर सकते हैं। और Fraud Scammers द्वारा ठगे जाने से अपने आप को बचा सकते हैं।