News

AI Anchor Sana | Sana AI Anchor कौन है? AI मतलब क्या?

Introduction:-

AI Anchor Sana: यदि दोस्तों आप सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहते है या फिर आपको News देखना बेहद ज्यादा पसंद है तो आज आपको हर जगह सिर्फ यही एक न्यूज देखने को मिल रही होगी और वह है AI Anchor Sana की, हर कोई AI Anchor Sana के बारे मे जानना चाहता है AI Anchor Sana kon hai, sana AI Anchor का क्या मतलब है और इसे क्या काम मे लाया जा रहा है. तो यदि आप भी इंटरनेट पर AI Anchor Sana के बारे मे कुछ भी सर्च कर रहे है तो आज आपको इस पोस्ट मे फूल जानकारी मिलने वाली है. आज हम आपको इस पोस्ट मे AI Anchor Sana kon hai, AI Anchor Sana का क्या मतलब है कुछ इसी तरह की जानकारी देने जा रहे है, जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है।

AI Anchor Sana

यदि दोस्तों बात करे अब AI Anchor Sana की तो यह देश की पहली AI न्यूज़ एंकर है जो आज तक पर लॉन्च हो चुकी है. जी हां दोस्तों आप सभी ने बिल्कुल सही सुना आज तक टीवी न्यूज़ चैनल पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI News Ancher अब हमें न्यूज़ पढ़ कर सुनाएगी. आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है ठीक ऐसा ही चीन मे हो चुका है जहां से यह idea मिला है लेकिन इसमे कुछ खास बदलाव किए गए है. जो की अपने आप मे एक अलग इक्स्पीरीअन्स है।

AI Anchor Sana | Sana AI Anchor कौन है? AI मतलब क्या?

आज तक ने अपने एक AajTak.com पर एक वीडियो शेयर करके बताया की देश की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एंकर सना (AI Anchor Sana) ने आजतक पर सुधीर चौधरी के शो ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ में डेब्यू किया. Sana AI Anchor भारत की पहली ऐसी न्यूज़ ऐंकर हैं, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की टेक्नॉलजी पर आधारित हैं. Sana Anchor के साथ सुधीर चौधरी ने एक सवाल भी पूछे और Virtual Anchor ने उसका सटीक जवाब भी दी साथ ही AI News Anchor ने आज की ताज़ा खबरें भी पढ़ी और यह खबरे अलग-अलग भाषाओ मे पढ़ी गई है इसमे बहुत सारी भाषाये जोड़ी गई है।

Patna Junction Viral Video Diract Download Link देखे यहाँ?

AI Anchor Sana in Hindi

AI Anchor Sana आज तक न्यूज़ चैनल की सबसे बड़ी सफलता है. Aaj Tak AI Anchor के रूप में भारत में पहली Virtual एआई न्यूज़ एंकर का समाचार भारत में लॉंच हुआ है. जो हम आम मनुष्य की तरह ही दिखेगी, काम करेगी, न्यूज़ संचार को हम तक पहुँचायेगी एवम् हमारी ही भाषा में हमारे द्वारा पूछे गये सवालो के जवाब भी देगी. बता दे की यह एक तरह से रोबोट होता है जो लेडी के रूप मे तैयार किया गया है।

AI Anchor Kya Hota Hai

AI News Anchor एक कंप्यूटर Robot है. जो की Text to speech फीचर का इस्तेमाल करके वीडियो Bot के रूप में दिखाया जा रहा है. इसके अंदर बातो को समझने और उनका सही जवाब दे देना तक का Intelligence Develop कराया गया है. जो की अब हमे ये Human Anchor की जगह सना एआई एंकर हमे ताज़ा तरीन खबरें हमे भारत की कई भाषाओं में लिप्स को एक आम आदमी के तरह चला कर न्यूज़ सुनाने में सक्षम होगी. देखने वाला यह नहीं बता सकता है की ये कोई रोबोट है या औरत. अभी फिलहाल आप इसे यूट्यूब पर देख सकते है आपको यूट्यूब पर जाकर AI Anchor Sana सर्च करना होगा।

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे आज तक की सबसे बड़ी सफलता है AI Anchor Sana के बारे मे बताया है जो देखने मे बेहद सुंदर है आकर्षक है बिल्कुल रियल भी लगती है आपको न्यूज पढ़कर सुनाती है और आपकी भाषाओ मे बताती है लेकिन है एक रोबोट जोकि बड़े ही शानदार तरीके से रेडी किया गया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button