AndroidApps

Apps ka Beta Version kaise chalaye | Apps Beta version की पूरी जानकारी?

Introduction

दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे बताने वाले है किसी भी Apps ka Beta Version kaise chalaye और beta version hota kya hai apps का यह सभी जानकारी आपको इस पोस्ट मे स्टेप बाय स्टेप देने वाले है, तो यदि आप भी चाहते है आपके फोन मे मोजूद सभी apps का beta version देखना ओर जानना चाहते है beta version से क्या होता है तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, तो चलिए जानते है।

Apps ka Beta Version kaise chalaye

Apps ka beta version kya hota hai?

दोस्तों यदि आप एक एंड्रॉयड फोन यूज करते है तो आप उसमे जरूर बहुत सारी apps भी इंस्टॉल करके रखते होंगे, जैसाकी आप सभी जानते है की सभी apps के टाइम-टाइम पर update आते रहते है. यह सभी update आपके पास आने से पहले उस app के beta version मे इस्तेमाल करके देखे जाते है. आप सीधे शब्दों मे यह कहे सकते है की आने वाले update को test करने के लिए उसे उस app के beta version से test किया जाता है. जिस-जिस के पास उस app का बीटा वर्ज़न मोजूद होता है वह उस update का मजा लूट सकता है ओर एक बहतर experience प्राप्त कर सकता है.

Play store se kisi bhi app ka beta version download kaise kare?

अब दोस्तों बीटा वर्ज़न क्या होता है इसकी जानकारी तो आपको मिल ही गई होगी अब आपके मन मे एक सवाल उठ रहा होगा की Play store se kisi bhi app ka beta version download kaise kare यदि ऐसा है ओर आप चाहते भी है किसी भी apps का बीटा version यूज करना तो ऐसा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

1- सबसे पहले Play store को ओपन करे।

2- अब जिस भी app का आप beta version चाहते है उसे सर्च करे।

3- अब इस app के logo पर क्लिक करे।

4- अब आप इस app की सभी डिटेल्स देख पाएंगे।

5- यदि आप थोड़ा सा नीचे की ओर स्क्रॉल करते है तो आपको यहाँ एक ऑप्शन मिलता है।

6- Become a beta tester, क्लिक करे।

7- अब आपको यहाँ I’M IN का एक बटन मिलता है क्लिक करे।

8- अब आपको यहाँ download का ऑप्शन मिल जाता है।

इस तरीके से ही आप किसी भी apps का beta version इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन एक सवाल आपके मन मे ओर उठ रहा होगा की हमे पता कैसे चलेगा की जो apps हमारे फोन मे है उनके बीटा वर्ज़न मोजूद है या नही, क्यूंकी कुछ apps ऐसी होती है जिनके बीटा वर्ज़न नहीं भी होते है. इसलिए आपको यह जानकारी होनी जरूरी है की बीटा वर्ज़न है भी या नहीं.

किस App का Beta version है कैसे पता करे?

यदि आप भी चाहते है फोन मे मोजूद सभी apps के बीटा वर्ज़न है या नहीं तो ऐसा करने के लिए आपको अपने फोन मे एक App को डाउनलोड करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस app को कैसे यूज करना है वह थोड़ा ध्यान से देखने नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके.

1- सबसे पहले इस App को download ओर install करे।

2- अब आपको यहाँ अपना google account डालना होगा।

3- ध्यान रहे वही google account ऐड करे जिससे आप Play store चलाते है।

4- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

5- अब यहाँ पर आपके फोन मे मोजूद सभी apps की लिस्ट आ जाती है।

6- अब जिस app के सामने blue dot होगा उसका ही beta version मोजूद होगा।

7- जिस app के सामने blue dot नहीं होगा उसका beta version मोजूद नहीं होगा।

8- एक बात ओर यदि आप किसी app के बीटा वर्ज़न मे join भी होना चाहते है।

9- तो ऐसा करने के लिए आप उस app पर क्लिक करे ओर join हो जाए।

10- ऐसा करते ही उस app के सामने green dot आ जाता है।

  Download App

यह भी पढे—

Paise kamane wala App

Play store से Download App को Home Screenपर कैसे देखे

Whatsapp Font Trick ~ Download Bobble Keyboard App

Conclusion

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट मे हमने जाना की कैसे आप किसी भी app का beta version download कर सकते है ओर बीटा वर्ज़न से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी आपको बताई है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिल होगा और अब आपका यह सवाल Apps ka Beta Version kaise chalaye इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button