Bank Biggest Alert : किसी भी बैंक मे खाता है तो ध्यान दें 1 मई से नया नियम ‘सावधान’
Introduction:-
Table of Contents
Bank Biggest Alert: बैंक उपभोगताओ के लिए बहुत बड़ी खबर यदि आपका भी किसी भी बैंक मे खाता है तो उनके लिए बहुत बड़ी खबर है. आपको बता दे की 1 मई से सभी बैंक मे बदलाव कीये गये है कुछ नए नियम बनाए गये है जो सभी बैंक खाता धारकों को जानने और समझने चाहिए. जैसा की आप सभी जानते है इंटरनेट की इस दुनिया मे अब आप अपने मोबाईल से ही अनलाइन बैंक द्वारा या बहुत सारी apps के माध्यम से लेन-देन कर सकते है.
लेकिन 1 मई से बैंक की तरफ से कुछ नए रुल्स बनाए गये है जो सभी खाता धारकों को पता होना जरूरी है वरना आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. यह सभी नियम online लेन देन से लेकर बैंक की पासबूक तक बदल दिए गये है. तो अब 1 मई के बाद क्या-क्या बदलाव हुए है तो क्या है यह Bank Biggest Alert जानने के लिए बने रहे हमारे साथ चलिए शुरू करते है।
Bank Biggest Alert
All Bank New Rule 2023: जैसा की हमने आपको ऊपर जानकारी देते हुए बताया है की बैंक ने कुछ नए बदलवा कीये है कुछ नए नियम निकाले है जोकि online transaction जैसे Google pay, phone pay, paytm जैसी अप्प्स से लेकर बैंक की पासबुक पर भी लागू कीये है. यहाँ पर सभी खाता धारकों को ध्यान देने की जरूरत है और 1 मई के बाद शुरू होने वाले नए नियम के तहत ही काम करने की भी जरूरत है वरना उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. यदि बात करे Bank new rule की तो सबसे बड़ा जो बदलाव अब किया गया है वह UPI Transaction मे किया गया है. एक और सबसे बड़ा जो बदलाव किया है वह यह की अब ग्रहकों को क्रेडिट कार्ड के लिए परेशान नही होना पड़ेगा. तो अब क्या है ये बैंक की तरफ से All bank new rule 2023 नीचे हमने आपको लिस्ट वाइज़ दर्शाया है.
RBI Note Big News : देशभर मे 500 और 1000 के नोट पर सरकार का बड़ा फैसला तुरंत ध्यान दें?
All Bank New Rule 2023
अब यदि दोस्तों बात करे All Bank New Rule 2023 तो यह कुछ इस प्रकार है नीचे देखे।
1- PNB ने ट्विटर कर बताया की – यदि ग्राहक बैंक ब्रांच या डिजिटल चैनल के जरिए 10 लाख रुपए और उससे ऊपर चेक जारी करते है तो PPS कान्फर्मैशन आनिवार्य होगा।
2- बैंक लॉकर से जुड़े भी बदलाव होंगे जो इसके अंतर्गत आते है।
3- आयकर रिटर्न के लिए 5 लाख की राशि सीमा की बढ़ाकर 7 लाख कर दिया गया है।
4- SCSS और POMIS सीमा बड़ाई।
5- डटे म्यूचूअल फंड के लिए कोई LTCG टेक्स बेनीफिट नही।
6- NPS पर नया नियम लागू होगा।
7- 7 ऐक्सिस बैंक बचत खातों के लिए टैरिफ बदलने वाला है।
तो कुछ इन नियम को बदल दिया गये है ओर भी नियम बदले जाएंगे।
UPI Payment New Update: ऑनलाइन पेमेंट GPay, PhonePay, Paytm वालों बड़ी खुशखबरी ध्यान दें?
निष्कर्ष:
आज हमने आपको इस पोस्ट मे खाता धारकों के लिए बैंक कि तरफ से निकले कुछ नए नियम के बारे मे जानकारी दी है जोकि आप सभी को पता होना बेहद ज्यादा जरूरी है क्युकी 1 मई के बाद आपको इन नए नियम के तहत की काम करना होगा वरना आपको मुसीबत झेलनी पड़ सकती है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट ले साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Thankyou.