Uncategorized

BJP मे रहने वाले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने लिया बड़ा फेसला

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने छोड़ दी BJP, अब शामिल होने जा रहे है कांग्रेस मे

जगदीश शेट्टर ने क्यू छोड़ि BJP

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने छोड़ दी है BJP ओर शामिल होने जा रहे है कांग्रेस मे, उन्होने बताया की इस बार उन्हे BJP  पार्टी ने नही दिया टीकेट इसलिए उन्होने छोड़ दी है BJP | जब उन्हे BJP से टिकट नही मिला तो उन्होने रविवार को विधायक पद से इस्तिफा दे दिया | उन्हे टिकट न मिलने की वजह यह है की BJP के शीर्ष नेताओ ने कहा की उन्हे दूसरों के लिए रास्ता बनाने के लिए विधानसभा चुनाव नही लड़ने का आग्रह(request) किया | इसलिए जगदीश शेट्टर ने छोड़ दी BJP | ओर जानकारी के लिए आगे पढ़ते रहे –

टिकट नही मिलने के बाद क्या हुआ

कर्नाटक मे 10 मई को होने वाले थे विधानसभा के चुनाव इसलिए जगदीश शेट्टर टिकेट लेने के लिए पहुँचे सभा मे, परंतु भारतीय जनता पार्टी(BJP) ने टिकट के लिये किया मना | ओर जभी से कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जगदीश शेट्टर BJP पार्टी से चल रहे है नाराज ओर फिर रविवार को लिया बड़ा फेसला BJP पार्टी से दिया इस्तीफा | ओर बताया जा रहा है की कांग्रेस मे होने जा रहे है शामिल खबर मिली है की श्रीमान जगदीश शेट्टर सोमवार को कोंग्रेस पार्टी मे कोंग्रेस अध्यक्ष म्ल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ओर रणदीप सिंह सुरजेवाला (कर्नाटक प्रभारी), कांग्रेस के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ओर पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया सहित अन्य लोगो की उपस्थिती मे वह कोंग्रेस पार्टी मे शामिल हुए है |
उन्होने बताया की उन्हे BJP से टिकट नही मिला क्योकि BJP के शीर्ष नेताओ ने उन्हे दूसरों के लिए रास्ता बनाने के लिए विधानसभा चुनाव नही लड़ने का आग्रह किया था | लेकिन उन्होने पार्टी को ज़ोर देकर कहा था की वह आखिरी बार यह चुनाव लड़ना चाहते है पर उन्हे BJP पार्टी से टिकट नही मिला इसलिए उन्होने BJP पार्टी से इस्तीफा दे दिया है | ओर कोंग्रेस मे शामिल होने के बाद जगदीश शेट्टर ने BJP पर आरोप लगाया की उन्हे टिकट न देकर उन्हे अपमानित किया गया है | ओर कहा की पार्टी आज सीमित लोगो के नियंत्रण मे है | उन्होने पत्रकारो से कहा की मुझे उस पार्टी से जबरन बाहर धकेला किया जिसे उन्होने खड़ा किया था | उन्होने कहा की मै आज कोंग्रेस पार्टी की विचारधारा ओर सिद्धांतो को अपनाते हुए उसमे शामिल हो रहा हूँ |

श्रीमान जगदीश शेट्टर रविवार को एक विशेष हेलिकोप्टर से वें हुब्बल्लि से बेंगलुरु पहुंचे थे | उन्होने कोंग्रेस महासचिव (कर्नाटक प्रभारी) रणदीप सिंह सुरजेवाला, कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख डी.के. शिवकुमार, पूर्व मंत्री एम.बी. पाटिल ओर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शमनूर शिवशंकरप्पा के साथ बातचीत की थी | ओर अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ते रहे –

श्रीमान जगदीश शेट्टर का सियासी सफर

जगदीश शेट्टर ने बताया की वह हुब्बल्लि धारवाड़ मध्य सीट से छ्ह बार विधायक रह चुके है | जगदीश शेट्टर एक अनुभवी नेता है ओर तो ओर उनका परिवार जनसंघ के दीनो से BJP पार्टी से जुडा रहा है | वह कित्तूर कर्नाटक क्षेत्र के एक प्रभावशाली नेता माने जाते है |ओर हम लोग जानते ही है की उन्होने BJP पार्टी मे रहते हुए मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष ओर मुख्यमंत्री के रूप मे लोगो की सेवाएँ की है | ओर अब जब उन्हे पार्टी टिकट नही दे रही थी तो उन्होने पार्टी छोड़ दी है

निष्कर्स – जगदीश शेट्टर एक अच्छे नेता है BJP को उन्हे टिकट देना चाहिए था क्योंकि उन्हे चुनाव का तजुरबा ज्यादा था पर उन्हे जब टिकट नही मिली तो उन्होने कांग्रेस पार्टी को जॉइन कर लिया है |

आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा
एसे ही आर्टिकल को देखने के लिए हमारी website को follow करे

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button