AndroidMobile

QR Code kaise banaye | Whatsapp Web QR Code Generator?

Introduction

दोस्तों आज हम बहुत ही Important topic या कहे तो आज के digital जमाने मे सबसे ज्यादा यूज होने वाला qr code के बारे मे बताने वाले है. आज आप इस पोस्ट को पूरा रीड करके जान पाएंगे की Phone se qr code kaise banaye ओर साथ ही जानेंगे Whatsapp web qr code generator के बारे मे, तो यदि आप भी सीखना चाहते है फोन से qr code को बनाना तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे तो चलिए शुरू करते है.

Phone se qr code kaise banaye?

दोस्तों यदि आप भी अपने फोन से किसी भी चीज का qr code बनाना चाहते है अपने फोन से तो ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन मे एक Application को डाउनलोड करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है.

इस App से आप कुल मिलाकर 17 तरह के qr code generate कर सकते है. अब इस app से आप qr code ko kaise generate kare जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को follow करे.

QR Code kaise banaye

Apna qr code generate kare?

1- सबसे पहले इस App को download ओर install करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- अब आप ऊपर दिए गए create के बटन पर क्लिक करे।

4- यहाँ आप जिस भी तरह का qr code generate करना चाहते है क्लिक करे।

5- जैसेकी मे Facebook page का qr code generate करना चाहता हूँ तो Facebook पर क्लिक करूंगा।

6- अब आपको यहाँ Apni facebook id या Facebook page का URL डालना होगा।

7- सभी कुछ डालने के बाद अब ऊपर दिए गए राइट साइड create पर क्लिक करे।

8- अब आपके facebook page का qr code generate हो चुका है।

इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप ओर भी तरह का qr code generate कर सकते है।

   Download App

Whatsapp Web QR Code Generator ?

दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते है की Whatsapp web qr code क्या है ओर Whatsapp web qr code generator कैसे करते है तो हम आपको यह दोनों ही जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप देने जा रहे है.

Whatsapp web qr code क्या है?

दोस्तों whatsapp web एक whatsapp का ही feature है जोकी अब इसका नाम बदल करके linked device कर दिए गया है. इस फीचर की मदद से आप अपने whatsapp को computer या laptop मे चला सकते है. यदि आपके पास 2 फोन है और अलग-अलग नंबर से आपने whatsapp चला रखा है तो आप whatsapp web की मदद से एक ही फोन मे यूज कर सकते है. उम्मीद करता हूँ अब आपको Whatsapp web qr code की जानकारी हो गए होगी. अब इसे कैसे generate करते है वह जान लेते है।

Whatsapp web qr code generate कैसे करे?

यदि आप Whatsapp web qr code को कंप्युटर या लैपटॉप मे generate करना चाहते है तो ऐसा करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे।

1- अपने लैपटॉप या कंप्युटर मे chrome ओपन करे।

2- अब यहाँ whatsapp web search करे।

3- जो first link आएगा क्लिक करे।

4- क्लिक करते है Qr code आपके सामने होगा।

5- अब आपको इसे अपने whatsapp मे जाकर scan करना होगा।

6- इस qr code को scan करने के लिए Whatsapp को फोन मे ओपन करे।

7- अब ऊपर राइट साइड 3 डॉटस पर क्लिक करके Linked device पर क्लिक करे।

8- अब यहाँ पर scan ओपन हो जाएगा, लैपटॉप या कंप्युटर पर दिए गए whatsapp web qr code को scan करे।

9- ऐसा करने के बाद आपका whatsapp आपके लैपटॉप मे चलने लगेगा।

Phone se whatsapp qr code generate kaise kare?

यदि आप अपने फोन के Whatsapp qr code को generate करना चाहते है इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1- सबसे पहले Whatsapp ओपन करे।

2- अब ऊपर दिए गए 3 डॉटस पर क्लिक करे।

4- अब settings के ऑप्शन को चुने।

5- अब आपको यहाँ आपकी profile photo के सामने के Qr code बटन मिल जाता है, क्लिक करे।

6- अब आप यहाँ अपने whatsapp qr code को देख सकते है ओर स्कैन भी कर सकते है.

यह भी पढे—

Split Screen kaise Enable kare

फोन घड़ी के साथ बदलने वाला लॉक लगाए?

Apps Beta version की पूरी जानकारी?

Conclusion 

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने किसी भी तरह के qr code generate कर सकते है अपने फोन से ही. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपको qr code kaise banaye ओर whatsapp web qr code generator की भी जानकारी हो गई है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है.

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button