Filmy Duniya

फिल्म “ब्रह्मास्त्र” ने बचाई बॉलीवुड की इज्जत, पहले ही दिन की इतनी कमाई, पीछे छोड़ डाली ये बड़ी फिल्मे?

Introduction:-

Brahmastra Box Office Collection: कई साल से लगातार फिल्म “ब्रह्मास्त्र” चर्चा मे बनी हुई है फैंस इस बड़ी फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है. फिल्म के टीज़र को रिलीज होते ही यह फिल्म बहुत ही बड़े आउधे पर थी. आप इस फिल्म को बॉलीवुड की एक आस भी कह सकते है क्यूंकी जैसा की आप सभी जानते है की बॉलीवूड की कुछ फिल्मे लगातार फैल हुई है. फिल्म को एक बहुत बड़ी उम्मीद के साथ देखा जा रहा है. फिल्म को 9 सितंबर को रिलीज कर दिया गया है. जिसके बाद फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के रिकार्ड को तहस-नहस कर दिया है. आगे आपको Brahmastra Box Office Collection के बारे मे बताते है.

Brahmastra Box Office Collection

कई सालों से बन रही फिल्म का उनके फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. फिल्म Brahmastra का टीज़र जब रिलीज हुआ तो इंटरनेट पर पूरा छा गया था. बता दे की अब अब फिल्म की धमाकेदार शुरुआत देखकर ऐसा लग रहा है की Brahmastra Box Office पर भी धमाल मचाने वाली है. बता दे की फिल्म मे अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मोनी रॉय, डिम्पल कपाड़िया जैसे कई सितारे भी शामिल है.

सूत्रों के हवालों से पता चला है की फिल्म के रिलीज के दिन सुबह से ही पाज़िटिव रिव्यूस मिल रहे है. मीडिया रेपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने Box Office पर लगभग 36.50 से 38.50 करोड़ की कमाई की है. यह संख्या केवल बड़ी ही नहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर पहले ही कई रिकार्ड तोड़ चुकी है. बता दे की रिकार्ड टूटे ही नहीं बन भी रहे है. सभी यह देखकर बेहद खुश हो रहे है. आगे आपको बताते है की यह फिल्म किन फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है.

Brahmastra Box Office Collection

फिल्म “ब्रह्मास्त्र” ने पीछे छोड़ी यह बड़ी फिल्मे देखे नाम ?

बॉलीवुड के लिए यह साल 2022 अभी तक बहुत ही असफल रहा है. फिल्म गंगुबाई कठियावड़ी, भूल भूलिया, द कश्मीर फाइल के अलावा किसी भी फिल्म ने कैश रजिस्टर रिंग नहीं किया है. इसके अलावा फिल्म सिर्फ हिन्दी मे ही नहीं बल्कि साउथ मे भी कमाल कर रही है. सुनने मे आया है की पश्चिम बंगाल मे फिल्म के क्रेज ने पहले ही RRR, KGF2, Pushpa, जैसी ब्लॉकबास्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. बता दे की फिल्म कई तरह के विवादों से घिरी हुई थी यहाँ तक की नेटीजंस ने फिल्म को बायकाट भी किया था.

यह भी जाने—

सलमान खान का बनकर रह सकता है शादी का एक सपना, पिता सलीम खान ने उठाया सच से पर्दा बोल दी ये बात

फिल्म को के इस बड़े पेमाने पर तैयार किया गया है.

यदि बात करे इस फिल्म के कुल बजट की तो खबर के मुताबिक पता चला है की फिल्म “ब्रह्मास्त्र” को 400 करोड़ के बजट मे बनाया गया है. यह फिल्म एक बहुत ही तगड़ा प्रोजेक्ट रहा है. इस फिल्म को देखने मे आपकी क्या राय है हमे कमेन्ट मे जरूर बताए. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो यही था इस पोस्ट मे मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक “जय हिन्द जय भारत”

हमे फॉलो करे.

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button