Business

Business Idea in Hindi – कुल्हड़ बनाने के Business को कैसे शुरू करें?

आज का हमारा यह आर्टिकल हम सभी लोगों के लिए बहुत ही कमाल का होने वाला है जो अपना खुद का Business शुरू करना चाहते हैं और कम लागत में अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं जी हां आज हम आपके लिए बेहद कममाल का Business idea लेकर आए हैं जिसके द्वारा आप महीने का ₹90,000 तक कमा सकते हैं तो अगर आप भी चाहते हैं हमारे Business idea के बारे में जानना तो हमारी इस पोस्ट को आखरी तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

जैसा कि हम सभी जानते हैं आज के वर्तमान युग में पैसे की जरूरत है इतनी ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसके चलते सभी लोग यह सोच रहे हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा पैसा कैसे कमाए तो इसी वजह से आज हम आपके लिए बेहद कमाल का Business idea लेकर आए हैं इस Business idea में हम आपको कुल्लड़ बनाने के Business के बारे में बताएंगे और इस बिजनेस में आप महीने का ₹90,000 तक कमा सकते हैं वह कैसे तो आइए जानते हैं।

कुल्हड़ बनाने का Business क्या है?

Business Idea in Hindi - कुल्हड़ बनाने के Business को कैसे शुरू करें?

कुल्लड़ अपने जरूर देखे होंगे जब आप कहीं बाहर चाय पीते हैं तो आपको कुल्लड़ में दी जाती है या फिर special कुल्लड़ वाली चाय भी आपने सुनी होगी क्या आप यह जानते हैं, कि यह कुल्लड़ कैसे बनाए जाते हैं अगर नहीं तो आज हम आपको यही बताएंगे कि कुल्लड़ बनाने के लिए आपको क्या करना है और इस Business को कैसे शुरू करना है

कुल्हड़ बनाने के Business को कैसे शुरू करें?

अगर हम बात करें कुल्लड़ बनाने के Business की तो इसके लिए आपको सबसे पहले raw materials में आपको चाहिए मिट्टी के lumbs और इन मिट्टी के lumbs को आपको मशीन के अंदर डालना है, जिससे मिट्टी के lumbs के दाने बन के बाहर आते हैं इसके बाद आपको इन दोनों को प्रेसिंग मशीन में डालना है जिसमें कुल्लड़ की design का सांचे होता है उसको प्रेस कर देना है अब आपके सामने एक सुंदर सा कुल्हड़ निकल कर बाहर आ जाएगा अब आप देखेंगे कि उस कुल्हड़ में कुछ moisture होगा उसके बाद आपको इन सभी कुल्लड़ को धूप में सुखा देना है और इसके बाद यह कुल्लड़ भट्टी में डाल दिए जाते हैं ताकि इनका कलर और अच्छा दिखाई दे और यह कुल्लड़ मजबूत होकर तैयार हो जाएं।

अब अगर बात करें कुल्लड़ बनाने की costing की तो एक कुल्लड़ बनाने में 50 से 60 पैसे तक की लागत लगती है, और आप इस कुल्लड़ को market में 1₹ से 1.5₹ तक बेच सकते हैं, इस machine से आप दिन के 3000 कुल्लड़ बना सकते हैं, तू अगर आप के कुल्हड़ पर ₹1 का भी मार्जन रखते हैं तो आप दिन के अगर 3000 कुल्लड़ भी बेचते हैं तो सीधा-सीधा दिन का ₹3000 यानी महीने के ₹90000 तक आप कमा सकते हैं और अगर लागत की बात करें तो machine और raw materials को मिलाकर इसमें केवल ₹100000 आपका लगता है।

अंतिम शब्द

तो यह था हमारा आज का Business idea अगर आपको हमारा आज का business idea पसंद आया तो इसे आगे भी जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button