BYJU’S App कैसे Download करें और इसका इस्तेमाल किस तरह किया जाता है?
आज के इस Article में हम बात करेंगे BYJU’S App की वैसे तो आपने बहुत से Apps के बारे में सुना होगा और बहुत से Apps आपने अपने Phone में भी देखे होंगे लेकिन आज हम बात करेंगे Byju’s App की क्या आप जानते हैं, कि Byju’s क्या है ? यह किस काम आता है ? अगर नहीं तो आज हम आपको यह भी बताएंगे कि BYJU’s App किस काम है, और इसे कैसे Download करें अगर आप इसके बारे में सारी जानकारी लेना चाहते हैं, तो हमारा आज का यह आर्टिकल शुरू से आखिर तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
BYJU’s App क्या है? यह किस काम आता है?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BYJU’S का पूरा नाम Byju’s the Learning App है, और यह App Education से जुड़ा हुआ है, इस App में students को Free में online पढ़ाई कराई जाती है, इसके द्वारा आप अपने घर बैठकर online पढ़ाई कर सकते हैं, और आपका इसमें कोई charge भी नहीं लगता मतलब आप अपने घर बैठकर Free में अपनी पढ़ाई कर सकते हैं।
तो अब हम आपको बताते हैं कि यह App कक्षा 4 से लेकर कक्षा 12 के students के लिए बनाया गया App है, और इसमें Competition Exams भी होते हैं, जैसे JEE , AIIT सभी परीक्षाएं होती है, और इसमें इनकी जानकारी भी दी जाती है, और Science और Maths के सभी Topic को इस App में काफी अच्छे से समझाया गया है, इस App पर आपको सभी Topic मिल जाएंगे जिनको आप बहुत ही अच्छे से समझ सकते हैं, और App की मदद से आप अपने Science और Maths Subject को काफी अच्छा बना सकते हैं।
वैसे तो इसमे ऐसे बहुत से Features हैं जिससे आप अपने किसी भी Subject को बहुत ही आसानी से अच्छे से समझ सकते हैं।
1.Online live classes
2.Stored videos
3.Test and quizzes
4.Analyze
5.Revised syllabus
अगर हम बात करें कि इस App में कितने लोग काम करते हैं तो इस App में काम करने वालों की संख्या 1000 से भी ज्यादा है, यह सभी लोग इस App को Manage करने के लिए और इस App के द्वारा Students को Education देने का काम करते हैं, और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस App का यह दावा है कि इस App में सबसे Best Teachers Education Provide कराते हैं, साथ ही साथ इस App की एक खासियत और भी है, कि अगर आपको पढ़ाई से संबंधित कोई भी परेशानी हो रही है तो आप उसके लिए तुरंत Online Live Classes में अपने Questions पूछ सकते हैं, और आपको आपके Questions का Answer भी उसी Instantly मिल जाएगा, इस Application को बहुत सारे Awards मिले हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस Application को अब तक 5 करोड़ से ज्यादा लोग अपने Mobile Phone में Download करके इस्तेमाल कर रहे हैं और Play Store पर अगर इसकी Rating की बात की जाए तो इस Application की Rating और 4.6 Play Store पर है, जो की बहुत ही शानदार Rating में आती है, आप इसी से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि Students इसको कितना पसंद करते हैं, Studends अक्सर इस Application को इसलिए पसंद करते हैैं क्योंकि इस Application के द्वारा Students घर बैठे ही अपनी पढ़ाई कर सकते हैं, वैसे तो Internet पर ऐसी बहुत सी Application मौजूद है लेकिन Students अगर इस Application का इस्तेमाल करेंगे तो यकीन मानिए वह किसी और Application का इस्तेमाल करना पसंद नहीं करेंगे।
BYJU’S App कैसे Download करें और इसका इस्तेमाल किस तरह किया जाता है?
इस Application को आप आसानी से Play Store पर Search करके अपने Mobile Phone में Download कर सकते हैं, और अगर आप चाहे तो आप हमारे नीचे दिए गए Link पर Click करके इस Application को अपने Mobile Phone में Download कर सकते हैं।
Click Here:- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.byjus.thelearningapp
- अगर बात करें इस Application को इस्तेमाल करने की तो सबसे पहले आपको इस Application को Download करना है।
- जैसे यह Application आपके Mobile Phone में Download हो जाएगी आपको उसको Open करना है और आपसे जो Permission मांगी जाएगी आप उसको Allow कर दें।
- अब इस Application पर आपको एक Option देखने को मिलेगा Get Started का आपको उस पर Click कर देना है और यह Start हो जाएगा।
- अब आप इस Application में जिस भी कक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, इस Application में आपको कक्षा 1 से लेकर 12 तक की सभी Options देखने को मिलेंगे आप जिसके चाहे उसकी तैयारी कर सकते हैं, आसानी से इस Application के द्वारा साथ ही साथ इसमें आपको Compition Exams के Options भी मिलेंगे।
- लेकिन इन सब को इस्तेमाल करने के लिए आपको Next Page पर जाकर इस App में Register करना है, जिसमें आपको Registration के लिए अपना Mobile Number, Name, Email Id और Address डालना होगा इसके बाद आप इस Application के द्वारा पढ़ाई शुरू कर सकते हैं, और Online Live Classes भी Join कर सकते हैं।
उम्मीद करते हैं अब आप जान गए होंगे कि BYJU’S App क्या है और यह किस तरह से काम करता है, BYJU’S App एक ऐसा App है, जो आपके बच्चों को पढ़ने में बहुत मदद करता है तो अगर आप भी इस Application को अपने बच्चों के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो तुरंत इस Application को Download करें और इसका इस्तेमाल करें और अगर आपको हमारे आज के आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो इसे आगे भी जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।