छिपकली का घर में बोलना शुभ या अशुभ माना जाता है | जानिए पूरी जानकारी
अक्सर आप लोगों ने यह सुना होगा कि Chipkali का घर में बोलना shubh या Ashubh माना जाता है और आपके मन में सवाल आता होगा कि क्या यह सच है कि Chipkali Ka Bolna Shubh Ya Ashubh माना जाता है तो आज हम इसी बारे में बात करेंगे कि Chipkali Ka Bolna Shubh Mana jaata hai या Ashubh Mana Jaata Hai.
आपको हर घर के अंदर कहीं ना कहीं Chipkalio देखने को मिल जाएंगे वैसे Chipkalio Ka Ghar Ke Andar होना अच्छा नहीं माना जाता है क्योंकि वह हमें कई तरीके से नुकसान पहुंचाती हैं जैसे कि सबसे बड़ा नुकसान यह है कि वह हमारे खाने पीने की चीजों को खराब कर देती हैं और आपने बहुत बार यह भी सुना होगा कि खाने पीने की चीजों के अंदर Chipkali Gir जाती है जिसकी वजह से बहुत सारे लोग बीमार पड़ने लगते हैं और उन्हें बीमारियां घेर लेती हैं।
Chipkali के अंदर बहुत सारे ऐसे Chemical पाए जाते हैं जो इंसानों के लिए जहरीले होते हैं और ऐसी स्थिति भी उत्पन्न कर देते हैं जिसकी वजह से हमारे शरीर को बहुत नुकसान पहुंच सकता है तो इसके लिए सबसे पहले आप यह करें कि आपके घर में जितनी भी छुप कर लिया है सब को घर के बाहर भगा दें इसके लिए आपको बाजार में बहुत अलग अलग तरीके की दवाइयां भी मिल जाएंगे जिनका प्रयोग कर सकते हैं।
छिपकली का बोलना शुभ माना जाता है या अशुभ
अगर हम अपनी पुरानी मान्यताओं की बात करें तो कोई कोई मानता है कि Chipkalio Ka Bolna shubh माना जाता है और कहीं-कहीं पर Chipkalio Ka Bolna Ashubh भी माना जाता है हमारे शकुन शास्त्र में Chipkalio के बारे में बहुत सारे अच्छी-अच्छी बातें और साथ ही बुरी बुरी बातें भी बताई गई हैं हो सकता है कि यह आम धारणा भी हो यह बस मान्यताएं रहे जरूरी नहीं कि यह सच हो।
अब हम जानते हैं छिपकली के बोलने का क्या प्रभाव होता है।
● कर आप कहीं बाहर से घर के अंदर प्रवेश कर रहे हैं और अचानक आपको Chipkali के बोलने की आवाज सुनाई दे तो यह एक shubh संकेत होता है इसका अर्थ होता है कि आपको कहीं से धन लाभ होने वाला है धन की प्राप्ति होने वाली है और हो सकता है शायद आप का रुका हुआ धन आपको वापस मिल सकता है आपका बिजनेस फायदे में आने वाला होता है।
● घर में प्रवेश कर रहे हो और आपको बहुत सारी Chipkalio की आवाज सुनाई दे तो इसका अर्थ है कि आपको अलग-अलग जगह से धन की प्राप्ति हो सकती है और शायद आपका अलग-अलग जगहों पर रुका हुआ धन वापस मिल सकता है बहुत सारी Chipkalio की आवाज का मतलब होता है कि आपको अधिक धन की प्राप्ति होने वाली है।
● अगर आपको कहीं पर दो Chipkalio की करते हुए आवाज आ रही है तो इसका यह अर्थ है कि आपको नुकसान होने वाला है हो सकता है आपका घर में नुकसान हो सकता है या हो सकता है कि आपको धन में नुकसान हो।
● Chipkaliरात में ज्यादातर बोलती हैं अगर आपके घर में Chipkali रात में ज्यादा बोलती हैं तो यह एक Ashubh संकेत माना जाता है ऐसे में आप अपने घर की लाइट ऑन करके Chipkali को भगा दे अगर वह भाग नहीं रही है तो शोर करने लगे शोर करने से शायद वह बोलना बंद कर दे Chipkali अधिकतर शांति के टाइम बोलती हैं और यह ज्यादातर रात के टाइम में ही आवाज निकालती है उसका आपके रहन-सहन पर बुरा असर पड़ सकता है।
● घर आप घर में सुबह या शाम को खाना खाने बैठ रहे हैं और Chipkali की आवाज सुनाई देती है एक shubh संकेत माना जाता है इसका अर्थ है कि आपको कहीं ना कहीं से कोई shubh समाचार मिलने वाला है या फिर आपके घर पर कोई बिजनेस से जुड़ा हुआ समाचार मिल सकता है या हो सकता है कि कहीं ना कहीं से आपकी लॉटरी लग गई हो।
● अगर आप कोई shubh कार्य करने जा रहे हैं और आपको Chipkali की आवाज सुनाई दे तो यह एक Ashubh संकेत माना जाता है ऐसे में आप अपना वॉइस shubh कार्य करने से रोक दें और जब Chipkali बोलना बंद कर दे तो आप भगवान के पास जाऊं से प्रार्थना करें और फिर अपना shubh कार्य शुरू करें इतने आपको सफलता मिलेगी और आपके बीच में आ रही बाधाएं सारी दूर हो जाएंगे।
● वैज्ञानिकों के अनुसार यह माना जाता है जब Chipkalio अंडे देने लगती है तब वह आवाज निकाल कर अपने दूसरे साथी को बुलाते हैं।
● Chipkali तभी आवाज निकालती है जब उसे संभोग के लिए अपने साथी को पकड़ना पड़ता है ऐसे में उसका साथी आवाज सुनकर उसके पास आता है उसके और उसके साथ संबंध बनाता है तो हो सकता है अगर रात में भी आवाज निकाले तो इसको एक अपशगुन के रूप में नहीं देखना चाहिए।
तो यह आर्टिकल आपको कैसा लगा जिसमें हमने आपको बताया है कि Chipkalio Ka Bolna Kitna Ashubh है और Kitna Shubh Hai इसके बारे में हमने आपको सारी बातें पॉइंट में बताइए आप सारे पॉइंट अच्छी तरीके से Read करके जान सकते हैं कि Chipkalio Ka Bolna Ashubh Mana Jata Hai या shubh Mana Jata Hai.