ध्रुव की बातो में दम तो है
ध्रुव राठी को कौन नही जानता इस युटूबर ने अभी भारतीय राजनीति में तहलका मचा रखा है इस युटुबर ने सीधा बीजेपी को निशाना बनाते हुई भाजपा राज में हो रही कुछ विशिष्ट बातों को उजागर किया है जो एक देश के नजरिए से देखा जाए तो सही नही बैठती है।
ध्रुव की इन्ही बातो से कुछ लोग उन्हे ट्रोल भी कर रहे है लेकिन अपनी इस ट्रोलिग पर ध्रुव ने कहा कि जब मेरी बातो का जवाब नही है तो इस तरह मेरे सवालो को छोड़कर दूसरी बातो से मेरे सवालों को चुप करने की कोशिश की जा रही है।
जब उनसे ये पूछा गया की किसी पॉलिटिकल पार्टी से तो आपका संबंध तो नहीं है किसी से पैसे तो नही लिए बीजेपी को एक्सपोज करने के लिए इस पर ध्रुव कहते है की अगर पैसे लेने होते तो वे बीजेपी से लेते क्योंकि उन्ही के पास सबसे ज्यादा पैसे है।
फिलहाल तो ध्रुव राठी की बातो में तर्क अधिक है इस यूट्यूब ने जितनी भी बात बीजेपी के खिलाफ की है वो तर्क के आधार पर की है। उनकी बातो से वे बीजेपी विरोधी नही बल्कि देशभक्त अधिक लगते है।